naukari 365

CISCE Assistant Officer Vacancy 2025 Apply Online, Important Dates

CISCE Assistant Officer Vacancy 2025 Apply Online: Council for the Indian School Certificate Examinations (CISCE) के द्वारा Assistant Officer के रिक्त पदों को भरने के लिए भर्ती का आयोजन कर दिया गया है| योग्य और इच्छुक उम्मीदवार CISCE में जॉब पाना चाहते है वे अभी फॉर्म अप्लाई कर दे| ऑनलाइन आवेदन करने तिथि 21 Feb. 2025 निर्धारित है|

इस लेख में हम CISCE Assistant Officer Vacancy 2025 Apply Online से सम्बंधित आवेदन तिथि, योग्यता, सैलरी और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी का विस्तार से वर्णन करेंगे| उम्मीदवार को सलाह है की आवेदन करने से पहले आधिकारिक नोटिफिकेशन जरुर देखे|

CISCE Assistant Officer Vacancy 2025 Overview

CISCE Assistant Officer Vacancy 2025 Notification PDF से सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारी का संक्षिप्त वर्णन निम्नलिखित सारणी में दिया गया है|

OrganizationCouncil for the Indian School Certificate Examinations (CISCE)
Post NameAssistant Officer
Apply ModeOnline
Batch No.RC-01/01/2025
Total VacancyNot Mention
Selection ProcessSkill test
Interview
WhatsApp GroupJoin
Telegram GroupJoin
Official WebsiteClick Here

See Also: UPSC IES ISS Exam 2025 Apply Online, Important Dates

CISCE Assistant Officer Recruitment 2025 Important Dates

CISCE Assistant Officer Notification 2025 में दी गई महत्वपूर्ण तिथियों का वर्णन निम्नलिखित सारणी में दिया गया है| Organization द्वारा किसी तरह का बदलाव करने पर हम निम्नलिखित सारणी में अपडेट कर देंगे|

Form Start Dates10 Feb. 2025
Form Last Date21 Feb. 2025 23.45
InterviewTo Be Announced

CISCE Assistant Officer Recruitment 2025 Eligibility

CISCE Assistant Officer Notification 2025 में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को Organization के द्वारा निर्धारित पात्रता मानदंडो को पूरा करना होगा जो निम्नलिखित है|

CISCE Assistant Officer Recruitment 2025 Education Qualification

Master’s Degree in Mathematics or Science.
A professional Teaching Degree from a recognized University or UGC Net Qualified. Candidates with higher qualifications will be preferred.

EXPERIENCE:
Minimum 5 years of teaching and/or administrative experience in a school/ examination board/ or any other educational organization with similar functions. Experience gained after PG Degree, will only be considered.

CISCE Assistant Officer Notification 2025 Age Limit

Upper age limit – 40 years (As on 01-February-2025)

Read Also: Latest Vacancy 2025 Notification Apply online new vacancy 2025

Apply OnlineClick Here
Download NotificationClick Here
WhatsApp GroupJoin
TelegramJoin
Official WebsitesClick Here

CISCE Assistant Officer Notification 2025 SKILL SETS

  • विषय का गहन ज्ञान तथा विषय क्षेत्र में पाठ्यक्रम डिजाइन एवं विकास करने की क्षमता।
  • मूल्यांकन का संचालन तथा मूल्यांकन मदों का विकास।
  • विभिन्न विषय क्षेत्रों में CFQ मद बैंकों का विकास।
  • उम्मीदवार के पास लिखित एवं मौखिक दोनों ही प्रकार के उत्कृष्ट संचार कौशल होने चाहिए।
  • उम्मीदवार को सटीकता, परिशुद्धता तथा बिना किसी दोष के दस्तावेजों को संपादित एवं डिजाइन करना होगा।
  • विभिन्न विषयों में संसाधन व्यक्तियों, विशेषज्ञों एवं अन्य अधिकारियों के साथ बातचीत करने एवं सहयोगात्मक रूप से कार्य करने तथा आवश्यकता पड़ने पर पैनल का नेतृत्व करने के लिए उपयुक्त पारस्परिक कौशल।
  • उम्मीदवार को प्रभावी रूप से बहु-कार्य करने, स्वतंत्र रूप से अपने कार्यभार का प्रबंधन करने तथा प्रतिस्पर्धी प्राथमिकताओं में संतुलन बनाने की आवश्यकता होगी। उम्मीदवार से यह भी अपेक्षा की जाएगी कि वह स्थापित विनियमों, प्रक्रियाओं तथा समयबद्ध जवाबदेही के अनुपालन में मूल्यांकन योजनाओं एवं मॉड्यूलों को डिजाइन एवं वितरित करे।
  • उम्मीदवार को राष्ट्रीय शिक्षा नीति एवं राष्ट्रीय पाठ्यचर्या रूपरेखा की सुदृढ़ समझ होनी चाहिए तथा नवीन मूल्यांकन प्रथाओं एवं प्रक्रियाओं से परिचित होना चाहिए।
  • शिक्षा मानकों और मूल्यांकन प्रक्रियाओं में सुधार के लिए विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमों का स्वतंत्र रूप से डिजाइन और वितरण।
CISCE Assistant Officer Vacancy 2025 Apply Online
CISCE Assistant Officer Vacancy 2025 Apply Online

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top