naukari 365

Bihar BTSC SMO Vacancy 2025 Apply Online, Notification, Eligibility, Important Dates

Bihar BTSC SMO Vacancy 2025 Apply Online: The Bihar Technical Service Commission (BTSC) के द्वारा Specialist Medical Officer (SMO) के रिक्त पदों को भरने के लिए भर्ती का आयोजन किया गया है| योग्य और इच्छुक उम्मीदवार BTSC SMO में जॉब पाना चाहते है, वे अभी से तैयारी शुरू कर दे| ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 1 April 2025 निर्धारित है|

इस लेख में हम Bihar BTSC SMO Vacancy 2025 से सम्बंधित अधिसूचना, परीक्षा तिथियां, आवेदन स्थिति, चयन प्रक्रिया, पात्रता मानदंड, शुल्क और प्रवेश पत्र आदि के बारे में वर्णन करेंगे। उम्मीदवार आवेदन करने से पहले आधिकारिक नोटिफिकेशन जरुर देखे|

Bihar BTSC SMO Vacancy 2025 Overview

Bihar BTSC SMO Vacancy 2025 Notification PDF से सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारी का संक्षिप्त वर्णन निम्नलिखित सारणी में दिया गया है|

OrganizationThe Bihar Technical Service Commission (BTSC)
Exam NameSpecialist Medical Officer (SMO)
Advt. No.6/2025 To 18/2025
Vacancy3623
Job LocationBihar
Application ModeOnline
Exam ModeOnline
Selection ProcessWritten Exam
Document Verification
Join Telegram GroupClick Here
WhatsApp GroupClick Here
Official WebsiteClick Here

See Also: bihar Police Constable New Vacancy 2025 Notification PDF In Hindi बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025

Bihar BTSC SMO Recruitment 2025 Important Dates

Bihar BTSC SMO Recruitment 2025 Apply Form से सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारी का संक्षिप्त वर्णन निम्नलिखित सारणी में दिया गया है | Department के द्वारा किसी तरह का बदलाव करने पर अपडेट कर दिया जाएगा|

Apply Form Start Date4 Mar. 2025
Form Last Date1 April 2025
Admit CardBefore Exam
Written ExamTo Be Announced
ResultTo Be Announced

Bihar BTSC SMO Recruitment 2025 Eligibility

Bihar BTSC SMO Requirement 2025 Apply Online Form के लिए उम्मीदवार को BTSC के द्वारा निर्धारित पात्रता मानदंडो को पूरा करना होगा जो निम्नलिखित है |

Bihar Specialist Medical Officer Vacancy 2025 Education Qualification

Specialist Medical Officer (Radiology)

किसी मान्यता प्राप्त भारतीय विश्वविद्यालय जो भारतीय चिकित्सा परिषद् (M.C.I.) सम्प्रति राष्ट्रीय चिकित्सा परिषद् (N.M.C.) से मान्यता प्राप्त हो, से एम०बी०बी०एस० स्नातक एवं रेडियोलॉजी विषय में स्नातकोत्तर डिग्री / डिप्लोमा या डी०एन०बी० की डिग्री या समकक्ष की योग्यता तथा बिहार एवं उड़ीसा मेडिकल एक्ट 1916 के अन्तर्गत स्थायी रूप से निबंधित।

Psychiatrist

किसी मान्यता प्राप्त भारतीय विश्वविद्यालय जो भारतीय चिकित्सा परिषद् (M.C.I.) सम्प्रति राष्ट्रीय चिकित्सा परिषद् (N.M.C.) से मान्यता प्राप्त हो, से एम०बी०बी०एस० स्नातक एवं मनोचिकित्सक विषय में स्नातकोत्तर डिग्री / डिप्लोमा या डी०एन०बी० की डिग्री या समकक्ष की योग्यता तथा बिहार एवं उड़ीसा मेडिकल एक्ट 1916 के अन्तर्गत स्थायी रूप से निबंधित ।

Physician

किसी मान्यता प्राप्त भारतीय विश्वविद्यालय जो भारतीय चिकित्सा परिषद् (M.C.I.) सम्प्रति राष्ट्रीय चिकित्सा परिषद् (N.M.C.) से मान्यता प्राप्त हो, से एम०बी०बी०एस० स्नातक एवं फिजिशियन विषय में स्नातकोत्तर डिग्री/डिप्लोमा या डी०एन०बी० की डिग्री या समकक्ष की योग्यता तथा बिहार एवं उड़ीसा मेडिकल एक्ट 1916 के अन्तर्गत स्थायी रूप से निबंधित ।

Pathology

किसी मान्यता प्राप्त भारतीय विश्वविद्यालय जो भारतीय चिकित्सा परिषद् (M.C.I.) सम्प्रति राष्ट्रीय चिकित्सा परिषद् (N.M.C.) से मान्यता प्राप्त हो, से एम०बी०बी०एस० स्नातक एवं पैथोलॉजी विषय में स्नातकोत्तर डिग्री / डिप्लोमा या डी०एन०बी० की डिग्री या समकक्ष की योग्यता तथा बिहार एवं उड़ीसा मेडिकल एक्ट 1916 के अन्तर्गत स्थायी रूप से निबंधित ।

Pediatrics

किसी मान्यता प्राप्त भारतीय विश्वविद्यालय जो भारतीय चिकित्सा परिषद् (M.C.I.) सम्प्रति राष्ट्रीय चिकित्सा परिषद् (N.M.C.) से मान्यता प्राप्त हो, से एम०बी०बी०एस० स्नातक एवं शिशु रोग विषय में स्नातकोत्तर डिग्री / डिप्लोमा या डी०एन०बी० की डिग्री या समकक्ष की योग्यता तथा बिहार एवं उड़ीसा मेडिकल एक्ट 1916 के अन्तर्गत स्थायी रूप से निबंधित ।

Orthopedics

किसी मान्यता प्राप्त भारतीय विश्वविद्यालय जो भारतीय चिकित्सा परिषद् (M.C.I.) सम्प्रति राष्ट्रीय चिकित्सा परिषद् (N.M.C.) से मान्यता प्राप्त हो, से एम०बी०बी०एस० स्नातक एवं हड्डी रोग विषय में स्नातकोत्तर डिग्री / डिप्लोमा या डी०एन०बी० की डिग्री या समकक्ष की योग्यता तथा बिहार एवं उड़ीसा मेडिकल एक्ट 1916 के अन्तर्गत स्थायी रूप से निबंधित ।

Ophthalmology

किसी मान्यता प्राप्त भारतीय विश्वविद्यालय जो भारतीय चिकित्सा परिषद् (M.C.I.) सम्प्रति राष्ट्रीय चिकित्सा परिषद् (N.M.C.) से मान्यता प्राप्त हो, से एम०बी०बी०एस० स्नातक एवं नेत्र रोग विषय में स्नातकोत्तर डिग्री / डिप्लोमा या डी०एन०बी० की डिग्री या समकक्ष की योग्यता तथा बिहार एवं उड़ीसा मेडिकल एक्ट 1916 के अन्तर्गत स्थायी रूप से निबंधित ।

Microbiology

किसी मान्यता प्राप्त भारतीय विश्वविद्यालय जो भारतीय चिकित्सा परिषद् (M.C.I.) सम्प्रति राष्ट्रीय चिकित्सा परिषद् (N.M.C.) से मान्यता प्राप्त हो, से एम०बी०बी०एस० स्नातक एवं माइक्रोबायोलॉजी विषय में स्नातकोत्तर डिग्री / डिप्लोमा या डी०एन०बी० की डिग्री या समकक्ष की योग्यता तथा बिहार एवं उड़ीसा मेडिकल एक्ट 1916 के अन्तर्गत स्थायी रूप से निबंधित ।

Gynecology

किसी मान्यता प्राप्त भारतीय विश्वविद्यालय जो भारतीय चिकित्सा परिषद् (M.C.I.) सम्प्रति राष्ट्रीय चिकित्सा परिषद् (N.M.C.) से मान्यता प्राप्त हो, से एम०बी०बी०एस० स्नातक एवं स्त्री रोग विषय में स्नातकोत्तर डिग्री / डिप्लोमा या डी०एन०बी० की डिग्री या समकक्ष की योग्यता तथा बिहार एवं उड़ीसा मेडिकल एक्ट 1916 के अन्तर्गत स्थायी रूप से निबंधित ।

General Surgeon

किसी मान्यता प्राप्त भारतीय विश्वविद्यालय जो भारतीय चिकित्सा परिषद् (M.C.I.) सम्प्रति राष्ट्रीय चिकित्सा परिषद् (N.M.C.) से मान्यता प्राप्त हो, से एम०बी०बी०एस० स्नातक एवं जेनरल सर्जन विषय में स्नातकोत्तर डिग्री / डिप्लोमा या डी०एन०बी० की डिग्री या समकक्ष की योग्यता तथा बिहार एवं उड़ीसा मेडिकल एक्ट 1916 के अन्तर्गत स्थायी रूप से निबंधित ।

ENT

किसी मान्यता प्राप्त भारतीय विश्वविद्यालय जो भारतीय चिकित्सा परिषद् (M.C.I.) सम्प्रति राष्ट्रीय चिकित्सा परिषद् (N.M.C.) से मान्यता प्राप्त हो, से एम०बी०बी०एस० स्नातक एवं ई.एन.टी. विषय में स्नातकोत्तर डिग्री / डिप्लोमा या डी०एन०बी० की डिग्री या समकक्ष की योग्यता तथा बिहार एवं उड़ीसा मेडिकल एक्ट 1916 के अन्तर्गत स्थायी रूप से निबंधित ।

Dermatology

किसी मान्यता प्राप्त भारतीय विश्वविद्यालय जो भारतीय चिकित्सा परिषद् (M.C.I.) सम्प्रति राष्ट्रीय चिकित्सा परिषद् (N.M.C.) से मान्यता प्राप्त हो, से एम०बी०बी०एस० स्नातक एवं चर्म रोग विषय में स्नातकोत्तर डिग्री / डिप्लोमा या डी०एन०बी० की डिग्री या समकक्ष की योग्यता तथा बिहार एवं उड़ीसा मेडिकल एक्ट 1916 के अन्तर्गत स्थायी रूप से निबंधित ।

Anaesthetist

किसी मान्यता प्राप्त भारतीय विश्वविद्यालय जो भारतीय चिकित्सा परिषद् (M.C.I.) सम्प्रति राष्ट्रीय चिकित्सा परिषद् (N.M.C.) से मान्यता प्राप्त हो, से एम०बी०बी०एस० स्नातक एवं मूर्च्छक विषय में स्नातकोत्तर डिग्री / डिप्लोमा या डी०एन०बी० की डिग्री या समकक्ष की योग्यता तथा बिहार एवं उड़ीसा मेडिकल एक्ट 1916 के अन्तर्गत स्थायी रूप से निबंधित ।

Bihar Specialist Medical Officer Vacancy 2025 Age Limit

Bihar Specialist Medical Officer Vacancy 2025 मे आवेदन करने के लिए उम्मीदवार कि न्यूनतम आयु 21 वर्ष तथा अधिकतम आयु 37 वर्ष होनी चाहिए। आयु की गणना 1 Aug. 2024 को आधार मानकर की जायेगी| आरक्षित वर्ग को ऊपरी आयु सीमा मे छूट दी गई है। अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें।

CategoryMaximum Age
GEN37 Years
GEN Women40 Years
OBC40 Years
SC/ ST42 Years
Age Calculation1 /8/2024

Bihar Specialist Medical Officer Vacancy 2025 Application Fees

CategoryForm Fees
GEN/ EWS/ OBC600/-
SC/ ST150/-
Women (Bihar)150/-
Other State Candidate600/-

Bihar Specialist Medical Officer Vacancy 2025 Salary

अपुनरीक्षित वेतनमान – 15600-67000 एवं ग्रेड पे०-6600 तथा सातवें पुनरीक्षित वेतन संरचना में वेतन स्तर-11

Read Also: Latest Vacancy 2025 Notification Apply online new vacancy 2025

Apply OnlineClick Here
NotificationDownload
Join WhatsApp GroupClick Here
Join Telegram GroupClick Here
Official WebsiteClick Here
Bihar BTSC SMO Vacancy 2025 Apply Online

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top