बिहार में ट्रेन पटरी से उतर गई और बागमती नदी में गिर गई , जिसमें 300 से 800 लोग मारे गए।

2016 को कानपुर में इंदौर-पटना एक्सप्रेस के 14 डिब्बे पटरी से उतरे, 100 से ज्यादा यात्रियों की मौत जबकि 200 से ज्यादा लोग घायल।

1984 में जबलपुर-गोंदिया यात्री दुर्घटना बालाघाट में चरेगांव के पास नदी में डूब गई , जिसमें 150 से अधिक लोग मारे गए।

कालिंदी एक्सप्रेस और पुरुषोत्तम एक्सप्रेस फिरोजाबाद , बिहार में टक्कर हो गई जिसकी वजह से 358 से 400 लोग मरे गए थे। 

कोरोमंडल एक्सप्रेस और हावड़ा-बेंगलुरु सुपरफास्ट एक्सप्रेस बहनागा बाजार , ओडिशा में टक्कर से 296 लोग मरे गए थे।

अवध असम एक्सप्रेस और ब्रह्मपुत्र मेल के बीच गैसल, पश्चिम बंगाल में टक्कर से 285 से 300 लोग मरे गए थे। 

जम्मू तवी - सियालदाह एक्सप्रेस और फ्रंटियर मेल पंजाब में टक्कर से 212 लोगो की मौत हो गयी थी। 

हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस बिहार में  पर नक्सली-माओवादी विद्रोह द्वारा तोड़फोड़ के कारण 130-200 लोग मरे गए थे। 

पंबन - धनुषकोडी पैसेंजर धनुषकोडी, तमिलनाडु में चक्रवात के कारण लगभग 200 लोग मरे गए थे। 

1995 में फिरोजाबाद रेलवे स्टेशन के पास पुरुषोत्तम एक्सप्रेस ने कालिंदी एक्सप्रेस को टक्कर मारी, 400 लोगों की मौत