RRB Group D vacancy 2024 in hindi

RRB Group D Vacancy

RRB Group D Vacancy 2024: रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा RRB NTPC, RRB Group D Level 1, और अन्य रेलवे परीक्षाओ का आयोजन किया जाता है जिससे भारत में प्रतिष्ठित सरकारी नौकरी पाने का अवसर मिलता है। RRB Group D Level 1 भर्ती 2024 विभिन्न तकनीकी विभागों (इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल और एस एंड टी विभाग) में हेल्पर/सहायक, ट्रैक मेंटेनर ग्रेड-IV, सहायक पॉइंट्समैन, अन्य विभागों में रिक्त पदों पर आयोजित की जाएगी RRB Group D 2024 अधिसूचना अक्टूबर और दिसंबर के बीच जारी करने की सम्भावना है। इस लेख में हम ग्रुप डी से संबंधित अधिसूचना, परीक्षा तिथियां, आवेदन स्थिति, चयन प्रक्रिया, पात्रता मानदंड, शुल्क और प्रवेश पत्र आदि के बारे में वर्णन करेंगे।

RRB Group D Vacancy 2024 Notification

उम्मीदवार सबसे पहले यह सुनिश्चित करें कि आयु सीमा और रेलवे ग्रुप डी पात्रता के योग्य है आप इन सभी विवरणों का निम्नलिखित वर्णन किया गया है जिसे ध्यान से पढ़े। दी गई जानकारी से पता चला है कि डी ग्रुप का नोटिफिकेशन अक्टूबर 2024 तक जारी करने की पूर्ण सम्भावना है जिसके बाद ही एप्लीकेशन फॉर्म शुरू किये जाएंगे।
उम्मीदवार को सलाह दी जाती है की रेलवे बोर्ड के पोर्टल पर जाकर डी ग्रुप से संबंधित जानकारी देख सकते है। चयन प्रक्रिया में उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा, पीईटी परीक्षा, दस्तावेज सत्यापन और चिकित्सा आदि शामिल है। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आरआरबी ग्रुप डी भर्ती 2024 नोटिफिकेशन में उल्लिखित सभी निर्देशों का पालन करना होगा।

RRB Group D Vacancy 2024- Summary

रेलवे भर्ती बोर्ड ग्रुप डी में विभिन्न पदों पर परीक्षा का आयोजन करता है। इसमें Helper/Assistant, Track Maintainer Grade-IV, Pointsman, Track Maintainer Grade-IV, Hospital Assistant, Assistant Pointsman, Engineering, Assistant Works, Assistant Track Machine आदि पद शामिल है।
Name of the Organization: Railway Recruitment Board
Mode of Application: Online
Total Number of Vacancy: To be notified
Qualification for Group D: 10th pass
RRB Group D Age Limit: 18 to 30 Years / 18 to 33 Years
Selection for RRB Group D: Computer Based Test (CBT 1), Physical Efficiency Test (PET), Document Verification and Medical

RRB Group D Vacancy 2024- Important Dates

RRB Group D Exam Date 2024

आरआरबी परीक्षा कैलेंडर 2024 में घोषणा की गयी है कि आरआरबी ग्रुप डी 2024 नोटिफिकेशन अक्टूबर और दिसंबर माह में जारी कर दिया जाएगा। ग्रुप डी से सम्बंधित महत्वपूर्ण तिथियां रेलवे बोर्ड की आधिकारिक साइट द्वारा जारी होने के बाद यहां भी अपडेट कर दिया जाएगा।
ऑनलाइन आवेदन —
अंतिम तिथि —
प्रवेश पत्र —
परीक्षा तिथि —

RRB/ RRC Group D Salary

Rrb group d salary in hindi

आरआरबी ग्रुप डी में चयनित उम्मीदवारों का मुख्य वेतन 18000 रूपये प्रति माह होगा। मूल वेतन के अलावा मकान किराया भत्ता (HRA), महंगाई भत्ता (DA), नाइट ड्यूटी के लिए भत्ता, परिवहन भत्ता, ओवरटाइम भत्ता, चिकित्सा सुविधाएंआदि सहित अन्य भत्ते दिए जाते है। आरआरबी ग्रुप पदों पर प्रति माह 22500/- से 25380/- तक प्रदान की जाती है।

RRB Group D Level 1 Fees

जो उम्मीदवार आरआरबी ग्रुप डी भर्ती में रूचि रखते है उन्हें आवेदन करने के लिए ग्रुप डी नोटिफिकेशन के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।

What is Group D pay Level 1?

प्रथम चरण में उपस्थित होने पर उम्मीदवार को 500 रु के शुल्क में से 400 रु की राशि वापस कर दी जाएगी तथा जिन उम्मीदवारों ने 250 रु शुल्क जमा कराई है उन्हें 250 रु बैंक शुल्क कटौती के साथ वापस लौटा दिए जायेंगे।

General/OBC500/- रु
SC/ST/PWD/Women/
Ex-SM/Transgender/
Minorities/
Economically Backward
250/- रु

RRB Group D 2024 – Eligibility Criteria

आरआरबी ग्रुप डी 2024 के लिए पात्रता मानदंड की गणना शैक्षिक योग्यता, राष्ट्रीयता और आयु सीमा के आधार पर की जाती है। ग्रुप डी भर्ती में केवल उन्ही उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा जो नोटिफिकेशन में दिए मानदडों को पूरा करते है।

RRB Group D Education Qualification:

Rrb group d eligibility in hindi

वे सभी उम्मीदवार जिनके पास NCVT/SCVT द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से 10 th कक्षा पास की हो या जिनके पास एनसीवीटी द्वारा प्रदान किया गया नेशनल अप्रेंटिसशिप सर्टिफिकेट (NAC) है, वे आरआरबी ग्रुप डी आवेदन करने के पात्र हैं। सम्पूर्ण जानकारी के लिए आरआरबी ग्रुप डी रिक्ति 2024 अधिसूचना को पढ़े।

RRB Group D Age Limit:

Rrb group d eligibility age limit

न्यूनतम आयु: 18 वर्ष.
अधिकतम आयु: 33 वर्ष
आयु में अतिरिक्त छूट भी दी गयी है।
आयु सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी के लिए आरआरबी ग्रुप डी रिक्ति 2024 अधिसूचना को पढ़े।

RRB Group D 2024 Admit Card

How to download RRB Hall Ticket?

सीबीटी 1 के लिए एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि से लगभग 10 दिन पहले जारी किया जाएगा। जो उम्मीदवार सीबीटी को सफलतापूर्वक पास कर लिया है, उन पीईटी के लिए एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा।
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए प्रत्येक उम्मीदवार के पास Registration Number/Roll Number (पंजीकरण संख्या/रोल नंबर), Date of Birth/Password (जन्म तिथि / पासवर्ड) होना चाहिए

RRB Group D 2024 Exam Pattern

रेलवे प्रशासन ग्रुप डी भर्ती CBT का आयोजन करने के लिए सिंगल या मल्टी स्टेज मोड़ का अधिकार सुरक्षित रखता है। CBT में पास उम्मीदवार को शारीरिक दक्षता परीक्षा को पास करना होगा। उसके बाद चिकित्सा परीक्षा और दस्तावेज सत्यापन होगा। प्रत्येक गलत उत्तर पर 1/3 अंक की कटौती की जायेगी। प्रश्न पत्र को पूरा करने के लिए केवल 90 मिनट दी जायेगी।

Rrb group d vacancy 2024 syllabus in hindi

विषयप्रश्नअंक
General Science2525
Mathematics2525
General Intelligence & Reasoning3030
General Awareness and Current Affairs2020
कुल100100

RRB Group D 2024 Syllabus

आरआरबी ग्रुप डी भर्ती परीक्षा की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों को आरआरबी ग्रुप डी पाठ्यक्रम का पता होना चाहिए ताकि तैयारी में किसी प्रकार की कोई चूक ना हो जाये। परीक्षा में अच्छे अंक लाने के लिए परीक्षा पैटर्न से परिचित होना चाहिए। आरआरबी ग्रुप डी पाठ्यक्रम में सामान्य जागरूकता, गणित, सामान्य विज्ञान, करंट अफेयर्स, सामान्य बुद्धिमत्ता और रीजनिंग के विषय शामिल हैं।

What is the syllabus for RRB Group D exam 2024?


Mathematics
: Number system, Decimals, BODMAS, LCM, HCF, Ratio and Proportion, Fractions, Mensuration, Percentages, Square root, Time and Work, Time and Distance, Profit and Loss, Simple and Compound Interest, Geometry and Trigonometry, Calendar & Clock, Algebra, Elementary Statistics, Age Calculations, Pipes & Cistern, etc.
General Intelligence and Reasoning: Analogies, Coding and Decoding, Alphabetical and Number Series, Mathematical operations, Relationships, Jumbling, Syllogism, Data Interpretation and Sufficiency, Venn Diagram, Similarities and Differences, Analytical Reasoning, Conclusions and Decision making, Classification, Directions, Statement – Arguments and Assumptions etc.
General Science: 10वीं कक्षा स्तर Physics, Chemistry and Life Sciences
Current Affairs: विज्ञान और प्रौद्योगिकी, संस्कृति, अर्थशास्त्र, खेल, व्यक्तित्व, राजनीति और महत्व के किसी भी अन्य विषय में सामान्य जागरूकता और समसामयिक मामले।

Railway Recruitment 2024 apply online

Apply online: soon
Admit card: soon
Download notification: soon
Official Website:
Click Here

See More:
दिल्ली पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2024 Delhi Police Constable 2024
RRB NTPC Syllabus 2024: CBT 1 And 2 Exam Pattern and Syllabus
RRB NTPC 2024 Notification: रेलवे निकालेगा बंपर भर्ती जाने अधिसूचना, परीक्षा तिथि, रिक्त पद, पात्रता

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top