IBPS RRB Clerk 2024 Notification: बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान अपनी आधिकारिक वेबसाइट www.ibps.in पर मई -जून 2024 में आईबीपीएस आरआरबी क्लर्क 2024 Notification जारी करेगा। आईबीपीएस आरआरबी क्लर्क 2024 आवेदन पत्र इसी वेबसाइट पर उपलब्ध कराया जाएगा। आईबीपीएस आरआरबी क्लर्क अधिसूचना पीडीएफ में शिक्षा योग्यता मानदंड परीक्षा तिथि आयु सीमा और अन्य जानकारी प्रदान की जायेंगी। हम इस लेख में नवीनतम अपडेट करते रहेंगे।
Table of Contents
IBPS RRB Clerk 2024 Notification Overview
जब बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान द्वारा आईबीपीएस आरआरबी क्लर्क अधिसूचना जारी की जायेगी तो पूर्ण विवरण प्राप्त होगा। तब हम विस्तृत विवरण अवलोकन अपडेट करेंगे।
Organisation: Institute of Banking Personnel Selection (IBPS)
Post Name: RRB Clerk (Office Assistant)
Vacancy: To be notified
Participating Banks: 43
Application Mode: Online
Online Registration: Dates To be notified
Exam Mode: Online
Recruitment Process: Prelims, Mains
Salary: Varies for different posts
Official website: www.ibps.in
IBPS RRB Clerk 2024 Important Dates
आईबीपीएस ने आधिकारिक अधिसूचना 2024 में परीक्षा की संभावित तिथियां जारी कर दी है। लेकिन अभी ऑनलाइन आवेदन की कोई घोषणा नहीं हुई है। जब तिथियां घोषित होगी तो हम निम्न भाग में अपडेट कर देंगे।
Ibps rrb clerk 2024 exam date
IBPS RRB Clerk 2024 Notification: May/ June (Expected)
Online Application Starts: On To Be Notified
Apply Online: End To Be Notified
Conduct of Pre-Exam Training (PET): To Be Notified
Prelims Admit: Card To Be Notified
IBPS RRB Clerk 2024 Prelims Exam: 3rd, 4th, 10th, 17th and 18th August 2024
IBPS RRB Clerk 2024 Mains Exam: 6th October 2024
IBPS RRB Clerk 2024 Vacancies
Ibps rrb clerk 2024 vacancy notification
आईबीपीएस आरआरबी क्लर्क 2024 रिक्तियों का अभी कोई खुलासा नहीं किया गया है। जब नोटिफेक्शन जारी होगा तो रिक्त पदों की जानकारी प्राप्त होगी। वर्ष 2023 में IBPS ने कुल 9075 रिक्त पदों पर घोषणा की थी, जिनमे RRB Office Assistant and Officer Scale-I, II and III पदों को शामिल किया था।
IBPS RRB Clerk 2024 Eligibility Criteria
सभी उम्मीदवारों को आईबीपीएस आरआरबी क्लर्क पात्रता मानदंड के बारे में पता होना महत्वपूर्ण है। बैंकिंग क्षेत्र में आप करियर बनाना चाहते है तो आपको आईबीपीएस की पात्रता मानदंड की सभी शर्तो को पूरा करना होगा। किसी भी भर्ती प्रकिया के चरणों के मानदंडों को पूरा नहीं करने पर आपका आवेदन अयोग्य हो जाएगा। अधिक जानकारी के लिए आईबीपीएस आरआरबी क्लर्क 2024 नोटिफिकेशन देखे।
What is the qualification for RRB Clerk exam 2024?
Age Limit:
What is the age limit for IBPS Clerk 2024?
For Office Assistant (Multipurpose): उम्मीदवारों का जन्म 02.06.1995 से पहले और 01.06.2005 के बाद (दोनों तिथियां सम्मिलित) नहीं होना चाहिए। यानि उम्मीदवारों की आयु 18 से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए। सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट दी गयी है।
For Officer Scale-I (Assistant Manager): 18 वर्ष से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए यानी जन्म 03.06.1994 और 30.06.2006 के बीच होना चाहिए।
For Officer Scale-II (Manager): 21 वर्ष से 32 वर्ष के बीच होनी चाहिए यानी जन्म 03.06.1992 से और 31.05.2003 के बीच होना चाहिए।
For Officer Scale-III (Senior Manager): उम्र 21 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए यानी जन्म 03.06.1984 से 31.05.2006 के बीच होना चाहिए।
Age Relaxation:
OBC उमीदवारो को 3 वर्ष की छूट दी गयी है।
SC/ST उमीदवारो को 5 वर्ष की छूट दी गयी है।
PWD उमीदवारो को 10 वर्ष की छूट दी गयी है।
Ex-Servicemen/ Disabled Ex-Servicemen रक्षा बलों में प्रदान की गई सेवा की वास्तविक अवधि + 3 वर्ष (एससी/एसटी से संबंधित विकलांग पूर्व सैनिकों के लिए 8 वर्ष) अधिकतम आयु सीमा 50 वर्ष
तलाकशुदा महिलाएँ या वे महिलाएँ जो कानूनी रूप से अपने पतियों से अलग हो गई हैं जिन्होंने पुनर्विवाह नहीं किया है और Widows को 9 साल की छूट दी गयी है।
Education Qualification:
What is the eligibility criteria of IBPS Clerk?
Office Assistants – उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त कॉलेज से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए
Officer Scale -I :– उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त कॉलेज से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए।
Officer Scale -II :- न्यूनतम 50% अंकों के साथ मान्यता प्राप्त कॉलेज से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए।
Officer Scale -III :– न्यूनतम 50% अंकों के साथ मान्यता प्राप्त कॉलेज से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए।
अधिक जानकारी के लिए आईबीपीएस आरआरबी क्लर्क 2024 नोटिफिकेशन देखे।
IBPS RRB 2024 Application Fee
Ibps rrb clerk 2024 fees payment
आईबीपीएस आरआरबी Assistant और आईबीपीएस आरआरबी Officer exams परीक्षा दोनों के लिए सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों को 850/- तथा एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 175/- रु आवेदन शुल्क भुगतान करना होगा
IBPS RRB 2024 Admit Card
आवेदन प्रक्रिया के बाद आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट पर एडमिट कार्ड जारी हो जायेंगे। Assistant and Office Assistant की प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा दोनों के लिए अलग अलग एडमिट कार्ड जारी होंगे। इसके साथ ही इस पेज पर भी अपडेट कर दिए जायेगे।
Apply Online: soon
Admit Card: soon
Notification: soon
Official Website: www.ibps.in
Frequently Asked Questions (FAQ):
Is RRB clerk easy to crack?
(क्या आरआरबी क्लर्क को क्रैक करना आसान है?)
RRB Clerk exam में सफल होने के लिए बहुत मेहनत करनी होगी। आपको सिलेबस के अनुसार पढाई करनी होगी। अच्छी गति और स्थिरता के साथ एग्जाम में प्रश्न को हल करना होगा तभी आप आरआरबी क्लर्क परीक्षा में सफलता प्राप्त कर सकते है। इस परीक्षा में कटऑफ बहुत अधिक है लेकिन परीक्षा का स्तर आसान है।
आरआरबी क्लर्क परीक्षा कैसे क्रैक करें?
उम्मीदवारों को निश्चित समय में प्रश्नो के हल करना होगा। इसके लिए अध्ययन की योजना बनानी होगी जिसमे आप अधिक से अधिक प्रश्नो को हल कर पाए। सभी प्रश्नो को समझने और हल करने में कम से कम समय लगाना होगा तथा उत्तर गलत ना हो इसका ध्यान भी रखना होगा आपको अधिक से अधिक मॉक टेस्ट का अभ्यास कर गति को सुधारना होगा।
क्या क्लर्क परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग होती है?
हां, बैंक क्लर्क परीक्षा में निगेटिव मार्किंग होती है 0.25 अंक प्रत्येक गलत उत्तर पर काटा जाता है।
क्या 2024 में कोई आरआरबी परीक्षा है?
Is there any RRB exam in 2024?
IBPS RRB Calendar 2024 के अनुसार Office Assistant and Officer Scale 1 की प्रारंभिक परीक्षा 3, 4, 10, 17 और 18 अगस्त 2024 को तथा Officer Scale प्रारंभिक परीक्षा 29 September 2024 को आयोजित की जायेगी।
IBPS RRB Syllabus Click Here
See More:
RRB Group D vacancy 2024, रिक्त सूचना जल्द ही जारी होगी, आवेदन अनुसूची देखें
RRB NTPC 2024 Notification: रेलवे निकालेगा बंपर भर्ती जाने अधिसूचना, परीक्षा तिथि, रिक्त पद, पात्रता
दिल्ली पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2024 Delhi Police Constable 2024