REET Vacancy 2024 in hindi

REET Vacancy 2024: माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान, अजमेर REET भर्ती के आयोजन की तैयारी कर रहा है। यह परीक्षा प्राथमिक शिक्षक और उच्च प्राथमिक शिक्षक के रिक्त पदों को भरने के लिए आयोजित की जायेगी। जो आवेदक इस भर्ती में नौकरी पाने के लिए लम्बे समय से तैयारी कर रहे है, उनके पास सुनहरा अवसर है।

हर साल की तरह इस साल भी Board of Secondary Education, Rajasthan (BSER) पात्रता मानदंड में मामूली बदलाव कर सकता है। जो उम्मीदवार पहली बार इस परीक्षा में शामिल हो रहे है, उन्हें पात्रता सिलेबस परीक्षा पैटर्न और पिछले साल के पेपर के बारे में जानकारी होनी चाहिए। इस लेख में हम REET Vacancy 2024 रिक्त पद, पात्रता और अन्य जानकारी के बारे में विस्तृत रूप से वर्णन करेंगे।

REET vacancy 2024
REET vacancy 2024

REET vacancy 2024 About Exam

REET का मतलब राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (Rajasthan Eligibility Examination for Teachers) है। राजस्थान में शिक्षक बनने के लिए REET एक अनिवार्य परीक्षा है। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (BSER) लेवल 1 पेपर और लेवल 2 पेपर में आयोजित करता है। पेपर 1 में प्राथमिक शिक्षक और पेपर 2 उच्च प्राथमिक शिक्षक के लिए है। प्राथमिक शिक्षक कक्षा 1 से 5 तक तथा उच्च प्राथमिक शिक्षक कक्षा 6 से 8 तक के शिक्षको के लिए भर्ती का आयोजन होता है। उम्मीदवार दोनों परीक्षाओ के लिए आवेदन कर सकता है।

REET vacancy 2024 overview

Exam NameRajasthan Eligibility Examination for Teachers (REET)
Exam ConductBoard of Secondary Education, Rajasthan (BSER)
Exam PurposeTeacher Eligibility Test
Exam TypeLevel 1 and Level 2 Paper
REET Notification 2024Soon
REET Vacancy 202432000 +
Exam Datesoon
Websitehttps://rajeduboard.rajasthan.gov.in/

rEET 2024 important dates

REET Vacancy 2024 kab aayegi

REET 2024 NotificationJan. 2024
Registration start datesoon
Form Last datesoon
Online Correction Datesoon
Admit Cardsoon
Exam Datesoon
Answer Key soon
Result Datesoon

REET 2024 Notification

Reet vacancy 2024 notification in hindi rajasthan

REET 2024 अधिसूचना पीडीएफ BSER अपनी ऑफिसियल वेबसाइट पर बहुत जल्द आने की उम्मीद है। नोटिफिकेशन में विभिन प्रकार के विवरण पा सकते हो। आधिकारिक सुचना आने पर हम इस पेज को अपडेट करेंगे। ऑनलाइन आवेदन परीक्षा तिथियां की सही और सटीक जानकारी प्रदान करेंगे।

REET vacancy 2024 Eligibility

REET परीक्षा के लेवल 1 और 2 में भाग लेने वाले उम्मीदवारों को कुछ पात्रता को पुरा करना अनिवार्य है, जिसका विवरण निम्नलिखित है।

Who is eligible for REET exam 2024?

education qualification For REET level 1
सीनियर सेकेंडरी कम से कम 50% अंकों के साथ उत्तीर्ण और प्रारंभिक शिक्षा में 2-वर्षीय डिप्लोमा के अंतिम वर्ष में उत्तीर्ण होना।
OR कम से कम 50% अंकों के साथ सीनियर सेकेंडरी (या इसके समकक्ष) और 4-वर्षीय बैचलर ऑफ एलीमेंट्री एजुकेशन (B.El.Ed) के अंतिम वर्ष में उत्तीर्ण या उपस्थित होना।

OR माध्यमिक (या इसके समकक्ष) में कम से कम 45% अंकों के साथ और प्रारंभिक शिक्षा में 2-वर्षीय डिप्लोमा के अंतिम वर्ष में उत्तीर्ण या उपस्थित होना।
OR कम से कम 50% अंकों के साथ सीनियर सेकेंडरी (या इसके समकक्ष) और 2-वर्षीय डिप्लोमा इन एजुकेशन (Special Education) के अंतिम वर्ष में उत्तीर्ण या उपस्थित होना।
OR स्नातक और प्रारंभिक शिक्षा के दो वर्षीय डिप्लोमा के अंतिम वर्ष में उत्तीर्ण या उपस्थित होना।

education qualification For REET level 2
स्नातक या प्रारंभिक शिक्षा में 2-वर्षीय डिप्लोमा के अंतिम वर्ष में उपस्थित होना।
OR स्नातक या स्नातकोत्तर में कम से कम 50% अंकों के साथ और बैचलर इन एजुकेशन (बी.एड.) उत्तीर्ण।
OR स्नातक में कम से कम 45% अंक और एनसीटीई (National Council for Teacher Education) का पालन करते हुए 1-वर्षीय बैचलर इन एजुकेशन (B.Ed) में उत्तीर्ण या उपस्थित हुए।
OR कम से कम 50% अंकों के साथ सीनियर सेकेंडरी (या इसके समकक्ष) और 4- वर्षीय बैचलर इन एलीमेंट्री एजुकेशन (B.El.Ed) उत्तीर्ण या अंतिम वर्ष में शामिल।

OR कम से कम 50% अंकों के साथ सीनियर सेकेंडरी (या इसके समकक्ष) में उत्तीर्ण और B.A. /B.Sc.Ed. or B.A.Ed./B.Sc.Ed.. में 4 वर्ष के अंतिम वर्ष में उत्तीर्ण या उपस्थित होना।
OR ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन में कम से कम 50% अंकों के साथ उत्तीर्ण और 1-वर्षीय बी.एड में उत्तीर्ण या उपस्थित होना। (special education)।

REET Exam Age limit:
लेवल 1 और लेवल 2 की दोनों परीक्षाओं के लिए आयु सीमा समान होगी। न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष है लेकिन अधिकतम आयु सीमा उमीदवारो की श्रेणी पर निर्भर करता है। श्रेणी-वार आयु निम्नलिखित सारणी में दी गयी है।

Reet vacancy 2024 age qualification

CategoryLower Age limitUpper Age limit
GEN.1840
SC/ST/OBC1850
Male EWS1845
Female EWS1850

REET 2024 Application Form

जो उम्मीदवार REET 2024 आवेदन के पात्र है वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते है। आवेदन की प्रारम्भिक तिथि और अंतिम तिथि रीट 2024 नोटिफिकेशन पर उल्लिखित होगी। रीट परीक्षा पंजीकरण के लिए नाम, पिता का नाम, माता का नाम, जन्म तिथि और फोटो की आवश्यकता होगी।आवेदन करते समय किसी भी प्रकार की कोई गलत विवरण दर्ज ना करे वरना आपकी उम्मीदवारी रद्द हो जाएगी।

REET 2024 Online Apply Guide

Reet vacancy 2024 apply online rajasthan

  • REET 2024 का ऑनलाइन आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए निर्देशों का अनुपालन करें।
  • आधिकारिक वेबसाइट खोले और होम पेज खुलने का इंतजार करे। REET 2024 लिंक पर क्लिक करे।
  • एप्लीकेशन लिंक पर क्लिक करे और अपनी ईमेल आईडी या मोबाइल नंबर का उपयोग कर पंजीकरण करे।
  • अब उम्मीदवार अपना नाम, पिता का नाम, माँ का नाम, जन्म तिथि जैसे अन्य विवरण आवेदन पत्र में भरे।
  • फार्म में फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करे।
  • आवेदन शुल्क भुगतान करे और आवेदन की फोटो कॉपी का प्रिंट प्राप्त करे।

REET 2024 Application Fee

Reet vacancy 2024 fees in rajasthan

उम्मीदवार द्वारा REET 2024 लेवल 1 या 2 का आवेदन करने के लिए दिए गए किसी भी भुगतान गेटवे के माध्यम से आवेदन शुल्क 550 रु का भुगतान करना होगा। उम्मीदवार द्वारा लेवल 1 और 2 दोनों का एक साथ आवेदन करने के लिए 750 रु का आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। आवेदन शुल्क दी गयी समय सीमा के अंदर ही करना होगा।

important links:
Apply Online Click Here
Admit Card Click Here
Notification Click Here
Official Website Click Here

Frequently Asked Questions (FAQ):

राजस्थान में लेवल 1 और 2 शिक्षक क्या है?
What is a level 1 & 2 teacher in Rajasthan?

REET exam माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान (RBSE) द्वारा आयोजित की जाती है। लेवल 1 प्राथमिक शिक्षकों (कक्षा 1 से 5 तक) तथा लेवल 2 उच्च प्राथमिक शिक्षकों (कक्षा 6 से 8) के लिए आयजित की जाती है।

REET 2022 प्रमाणपत्र की वैधता कितनी है?
What is the validity of REET 2022 certificate?

पहले REET की वैधता 3 वर्ष थी। शिक्षा मंत्री बी डी कल्ला द्वारा इस प्रमाण पत्र की वैधता 3 साल से बढाकर आजीवन कर दी गयी। जो उम्मीदवार REET 2022 में अर्हता प्राप्त करेंगे उन्हें REET प्रमाणपत्र से सम्मानित किया जाएगा।

क्या मैं बीएससी के बाद REET दे सकता हूँ?
Can I give REET after BSc?

REET की पात्रता के लिए उम्मीदवारों के पास न्यूनतम स्नातक की डिग्री होने के साथ साथ प्राथमिक शिक्षा में 2 साल का डिप्लोमा (D.El.Ed.) या B.Ed.होना चाहिए और अधिक जानकारी के लिए ऊपर लिखे आर्टिकल को पढ़े।

रीट 2024 एग्जाम कब होगी?
When will REET 2024 exam be held?

REET 2024 नोटिफिकेशन अगस्त 2024 में आने की सम्भावना है। इसकी घोषणा आधिकारिक वेबसाइट @ rajeduboard.rajasthan.gov.in पर दी जाएगी।


https://www.youtube.com/watch?v=7Q7LypAif9gSee More:
SSC GD New Vacancy 2024-25: अभी जाने आवेदन प्रक्रिया, आयु सीमा, शैक्षणिक योग्यता और रिक्तियाँ
IBPS RRB Clerk 2024 Notification: जाने कब होंगे आवेदन और परीक्षा? जाने मह्त्वपूर्ण बिन्दुओ को
RRB Group D vacancy 2024, रिक्त सूचना जल्द ही जारी होगी, आवेदन अनुसूची देखें
RRB NTPC 2024 Notification: रेलवे निकालेगा बंपर भर्ती जाने अधिसूचना, परीक्षा तिथि, रिक्त पद, पात्रता

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top