naukari 365

Bihar TET Exam Date 2025 Apply Online, Notification, Eligibility, Important Dates

Bihar TET Exam Date 2025 Apply Online: Bihar School Examination Board (BSEB) के द्वारा Bihar TET भर्ती के आयोजन की तैयारी कर चूका है| यह परीक्षा प्राथमिक शिक्षक और उच्च प्राथमिक शिक्षक के रिक्त पदों को भरने के लिए आयोजित की जायेगी। जो बेरोजगार इस शिक्षक भर्ती में नौकरी पाने के लिए लम्बे समय से तैयारी कर रहे है, उनके पास अब सुनहरा अवसर है। Level 1 कक्षा 1 से 5 तक तथा Level 2 कक्षा 6 से 8 तक के टीचर के लिए है|

इस लेख में हम Bihar TET Vacancy 2025 Notification से सम्बन्धित आवेदन तिथियाँ, योग्यता और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी के बारे में विस्तृत वर्णन करेंगे| आवेदन करने से पहले उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन जरुर देखे|

Bihar TET Exam Date 2025 Overview

Bihar TET Exam Date 2025 Apply Online
Bihar TET Exam Date 2025 Apply Online

Bihar TET Bharti 2025 Notification से सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारी का संक्षिप्त वर्णन निम्नलिखित सारणी में किया गया है|

Exam NameBihar Teacher Eligibility Test (BTET)
Exam OrganizationBihar School Examination Board (BSEB)
Exam PurposeTeacher Eligibility Test
Apply ModeOnline
Exam TypeLevel 1 and Level 2 Paper
Exam ModeOffline
VacancyTo Be Announced
Telegram GroupJoin
WhatsApp GroupJoin
WebsiteClick Here

Read Also: Bihar Teacher Vacancy 2025 Apply Online, Notification, Eligibility, Important Dates

Bihar TET Exam Date 2025 Important Dates

Bihar TET Notification 2025 में दी गई महत्वपूर्ण तिथियों का वर्णन निम्नलिखित सारणी में दिया गया है| Organization द्वारा किसी तरह का बदलाव करने पर हम निम्नलिखित सारणी में अपडेट कर देंगे|

BTET 2025 NotificationMarch 2025
Registration start dateMarch 2025
Form Last dateTo Be Announced
Online Correction DateTo Be Announced
Admit CardBefore Exam
Exam DateTo Be Announced
Answer Key To Be Announced
Result DateAS Per Schedule

Bihar STET Exam Date 2025 Qualification

Bihar STET Bharti 2025 Apply Online करने के लिए उम्मीदवार को BSEB द्वारा निर्धारित पात्रता मानदंडो को पूरा करना होगा जो निम्नलिखित है|

Bihar STET Exam Date 2025 Education Qualification

Bihar STET 2025 Eligibility For Paper-I (Class 1 to 5)

विनिर्दिष्ट विषय / विषय समूह में कम से कम 50 प्रतिशत अंक सहित किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक अथवा स्नातकोत्तर में (अथवा इसके समतुल्य) उत्तीर्ण एवं राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद से | मान्यता प्राप्त संस्थान से शिक्षा में स्नातक (B.Ed.)।
अथवा

किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक अथवा स्नातकोत्तर (अथवा इसके समतुल्य) में कम से कम 45 प्रतिशत अंकों सहित स्नातक/ स्नातकोत्तर तथा 13.11.2002 को अधिसूचित राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद् (मान्यता के लिए आवेदन पत्र, आवेदन पत्र जमा करने की समय-सीमा, अध्यापक शिक्षा कार्यक्रमों की मान्यता के लिए मानदंडों और मानकों का निर्धारण तथा नए पाठ्यक्रम अथवा प्रशिक्षण शुरू करने के लिए अनुमति) विनियम 2002 तथा 10.12.2007 को अधिसूचित राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद् (मान्यता मानदंड और क्रियाविधि) विनियम-2007 के अनुसार राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद् से मान्यता प्राप्त संस्थान से शिक्षा में स्नातक (B.Ed.)।
अथवा
राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद् से मान्यता प्राप्त किसी भी संस्थान से विनिर्दिष्ट विषय / विषय समूह में BA BEd / BSc BEd की चार वर्षीय उपाधि ।

Bihar STET 2025 Eligibility For Paper-2 (Class 6 to 8)

विनिर्दिष्ट विषय में कम से कम 50% अंकों सहित किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर उत्तीर्ण एवं राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद् से मान्यता प्राप्त संस्थान से शिक्षा में स्नातक (B.Ed.)।
अथवा
किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कम से कम 45% अंकों सहित स्नातकोत्तर (अथवा इसके समतुल्य) तथा 13.11.2002 को अधिसूचित राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद् (मान्यता के लिए आवेदन पत्र, आवेदन पत्र जमा करने की समय-सीमा, अध्यापक शिक्षा कार्यक्रमों की मान्यता के लिए मानदंडों और मानकों का निर्धारण तथा नए पाठ्यक्रम अथवा प्रशिक्षण शुरू करने के लिए अनुमति) विनियम 2002 तथा 10.12.2007 को अधिसूचित राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद् (मान्यता मानदंड और क्रियाविधि) • विनियम-2007 के अनुसार राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद् से मान्यता प्राप्त संस्थान से शिक्षा में स्नातक (B.Ed.)।
अथवा

किसी मान्यता प्राप्त विश्विद्यालय से कम से कम 50 प्रतिशत अंकों सहित विनिर्दिष्ट विषय में स्नातकोत्तर (अथवा इसके समतुल्य) तथा राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद् से मान्यता प्राप्त किसी भी संस्थान से BA B.Ed. / BSc B.Ed.।
अथवा
न्यूनतम 55 प्रतिशत अंकों अथवा उसके समकक्ष ग्रेड के साथ विनिर्दिष्ट विषय में स्नातकोत्तर तथा 03 वर्षीय एकीकृत B.Ed.-M.Ed.।

See More: Bihar Police SI Vacancy 2025 In Hindi Notification, Eligibility, important dates, salary

Bihar STET Exam Notification 2025 Age Limit

CategoryMinimum AgeMaximum Age
Male21 Years37 Years
Female21 Years40 Years

Bihar STET Exam Notification 2025 Application Fees

CategoryLevel 1 FeesLevel 2 FeesBoth
GEN./ EWS960/-960/-1440/-
OBC960/-960/-1440/-
SC/ ST/ PH760/-760/-1140/-
Apply OnlineClick Here
NotificationDownload
Join Telegram GroupClick Here
Join WhatsApp GroupClick Here
Official WebsiteClick Here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top