Shekhawati university College Form 2025 Apply Online: स्नातक और स्नातकोत्तर के नियमित और स्वयंपाठी विद्यार्थियों के परीक्षा आवेदन पत्र शुरू कर दिए गए है| जो उम्मीदवार कॉलेज में पढ़ते है उन्हें परीक्षा के लिए आवेदन फॉर्म जमा करना होगा| अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखे|
इस लेख में हम shekhawati university College Form 2025 Apply Online से सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारी के बारे में वर्णन करेंगे| सक्षम स्तर से प्राप्त निर्देशानुसार विश्वविद्यालय परिसर स्थित विभिन्न शैक्षणिक विभागों एवं समस्त सम्बद्ध महाविद्यालयों के विभिन्न संकायों में अध्ययनरत शैक्षणिक सत्र 2024-25 के स्नातक (प्रथम एवं तृतीय) सेमेस्टर, स्नातकोत्तर (प्रथम) में सम्मिलित होने वाले समस्त नियमित एवं स्वयंपाठी परीक्षार्थियों के परीक्षा फॉर्म विश्वविद्यालय वेबसाईट www.shekhauniexam.in पर ऑनलाईन माध्यम से भरे जायेगे|
Table of Contents
Join Telegram Group | Click Here |
Join WhatsApp Group | Click Here |
Official Website | Click Here |
Shekhawati university College Form 2025 Important Dates
स्नातक प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर व स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर के नियमित एवं स्वयंपाठी विद्यार्थियों की परीक्षा जनवरी 2025 के अंतिम सप्ताह से प्रारम्भ किया जाना प्रस्तावित है।
सर्वर डाउन की समस्या से बचने के लिए, आवेदन की अंतिम तिथि का इन्तजार ना करें।
परीक्षा संबंधी समस्त सूचनाओं हेतु वेबसाईट www.shekhauni.ac.in का निरन्तर अवलोकन करें।
Course | बिना विलम्ब शुल्क तिथि | 100 रू. विलम्ब शुल्क सहित तिथि | दोगुना (Double) परीक्षा शुल्क के साथ |
---|---|---|---|
BA, B.Sc., B.Com, BBA एवं BCA. के (प्रथम एवं तृतीय) सेमेस्टर के नियमित एवं स्वयंपाठी विद्यार्थी | 01. Jan. 2025 से 13. Jan. 2025 | 14 Jan. 2025 से 16 Jan. 2025 | 17 Jan. 2025 से 19 Jan. 2025 |
M.A., M.Sc. M.Com, MBA, MCA, LL.M. एवं M.J.M.C. के प्रथम सेमेस्टर के नियमित परीक्षार्थी | 01. Jan. 2025 से 13. Jan. 2025 | 14 Jan. 2025 से 16 Jan. 2025 | 17 Jan. 2025 से 19 Jan. 2025 |
Other Course | To Be Announced | To Be Announced | To Be Announced |
Shekhawati university College Exam Form 2025 Fees
UG PG III | Fees Prescribed | With due paper |
---|---|---|
Regular Students (UG) B.A./B.Sc./B.Com. | 1000/- | 1570/- |
BCA/BBA/B.Sc. (Biotech) | 2100/- | 2760/- |
Non-Collegiate Students (UG) | 1900/- | 2470/- |
Regular Students (PG) | 1500/- | 2300/- |
Regular Students (PG) MCA, MBA, M.Sc. IT M.Sc. (Biotech) | 2430/- | 3060/- |
Non-Collegiate Students (PG) | 2000/- | 2530/- |
B.A.-B.Ed/B.Sc.-B.Ed. Per Semester | 2000/- | 2130/- (for Ex. Students) |
B.Ed. 2 year Per semester | 2350/- | 2450/- (for Ex. Students) |
Late Fees Charge 100/-
नोट:- उपरोक्त शुल्क अनुसूची के अतिरिक्त निम्न शुल्क भी लिए जाएंगे:-
1- नियमित एवं नॉन-कॉलेजिएट श्रेणी के विद्यार्थियों के लिए प्रायोगिक शुल्क @100/- रुपए प्रति पेपर।
2- विज्ञान संकाय से संबंधित प्रायोगिक पेपर वाले विषयों में नॉन-कॉलेजिएट विद्यार्थियों से 1000/- रुपए प्रति विषय (प्रत्येक सेमेस्टर के लिए) प्रायोगिक प्रशिक्षण शुल्क लिया जाएगा, जबकि विज्ञान संकाय के अलावा अन्य श्रेणी के विद्यार्थियों से 700/- रुपए प्रति पेपर (प्रत्येक सेमेस्टर के लिए) लिया जाएगा।
3- नामांकन एवं पात्रता शुल्क विद्यार्थियों (यदि पहले से नामांकित नहीं हैं) के लिए (300/- + 300/- रुपए) परीक्षा शुल्क के साथ भुगतान किए जाएंगे। हालांकि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान, अजमेर के विद्यार्थियों को पात्रता शुल्क का भुगतान करने से छूट दी जाएगी।
Read Also: Latest Vacancy 2025 Notification Apply online new vacancy 2025
Shekhawati university College Exam Form 2025 सामान्य निर्देश
कॉलेज में पढने वाले नियमित विद्यार्थियों को सेमेस्टर के अन्त में न्यूनतम 75 प्रतिशत उपस्थिति आवश्यक है।
परीक्षार्थियों को परीक्षा आवेदन पत्र भरने हेतु ABC ID आवश्यक है। अतः विद्यार्थी परीक्षा आवेदन पत्र में निर्धारित स्थान पर स्वयं का मोबाईल नम्बर, email ID., आधार कार्ड नम्बर व ABC ID दर्ज करें।
परीक्षा का शुल्क ऑनलाईन आवेदन प्रक्रिया में विनिर्दिष्ट ऑनलाईन पेमेन्ट गेटवे के माध्यम से ही होगी। परीक्षा शुल्क अन्य किसी माध्यम से जमा नहीं होगा। परीक्षा शुल्क का भुगतान एक बार किये जाने के पश्चात् पुनः (दुबारा) भुगतान, 24 घंटे की समयावधि में पोर्टल पर Payment Verify करने पर भुगतान नहीं होने की स्थिति में ही किया जावे। विश्वविद्यालय में जमा परीक्षा शुल्क वापस (Refund) नहीं होगा।
परीक्षा आवेदन पत्र भरने से पूर्व विद्यार्थी विश्वविद्यालय द्वारा समय-समय पर जारी दिशा-निर्देशों का सावधानीपूर्वक अवलोकन करें।
परीक्षार्थी परीक्षा आवेदन पत्र तथा नामांकन आवेदन पत्र की तीन हार्ड कॉपी डाउनलोड कर उस पर यथा स्थान हस्ताक्षर मय आवश्यक दस्तावेजों तथा पूर्व में उत्तीर्ण/अनुत्तीर्ण सभी अंकतालिकाओं के साथ आगामी दो कार्य दिवसों में, दो प्रतियों (एक महाविद्यालय प्रति एवं एक विश्वविद्यालय प्रति) में संबंधित महाविद्यालय में आवश्यक रूप से जमा करवाना होगा। परीक्षा आवेदन पत्र की एक प्रति परीक्षार्थी अपने पास सुरक्षित रखें।
परीक्षा आवेदन सह नामांकन आवेदन पत्र जमा नहीं कराने की स्थिति में प्रवेश पत्र जारी नहीं किया जावेगा। परीक्षार्थियों द्वारा डाक से प्रेषित परीक्षा आवेदन सह नामांकन पत्र स्वीकार नहीं होगा। अतः निर्धारित समय में संबंधित महाविद्यालय में ही परीक्षा सह नामांकन आवेदन पत्र जमा करायें। महाविद्यालयों द्वारा अग्रेषित परीक्षा आवेदन सह नामांकन आवेदन पत्र ही स्वीकार होंगे।
स्नातक (कला/विज्ञान) परीक्षा में जिन स्वयंपाठी परीक्षार्थियों ने प्रायोगिक विषय का चयन किया है उन्हें प्रायोगिक परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु प्रशिक्षण प्राप्त करना अनिवार्य है।
परीक्षा आवेदन सह नामांकन आवेदन पत्र भरने सम्बन्धी समस्या के लिए हेल्पलाईन नम्बर 7398532208 एवं 8960032208 एवं ICICI बैंक का हेल्प लाईन नम्बर 9372505528 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
Shekhawati university College Exam Form 2025 Self Study Candidate Information
स्वयंपाठी परीक्षार्थी आवेदन फॉर्म भरते समय उसी महाविद्यालय का चयन करें जिसमें अपने प्रायोगिक विषयों का अभ्यास-प्रशिक्षण कार्य करना चाहते हैं, ताकि महाविद्यालय में अपना परीक्षा फार्म जमा करवातें समय अपने प्रायोंगिक विषय का अभ्यास प्रशिक्षण शुल्क जमा करवा देवें।
यदि परीक्षार्थी ने जिस महाविद्यालय का आवेदन पत्र भरने के लिए चयन किया है उस महाविद्यालय में उसके विषय से संबंधित प्रायोगिक प्रशिक्षण संभव नहीं हैं तो उस विषय से संबंधित अन्य-महाविद्यालय में प्रायोगिक प्रशिक्षण शुल्क जमा करवाना सुनिश्चित करें।
परीक्षार्थी आवेदन फॉर्म भरने की अन्तिम तिथि के अगले कार्य दिवस तक अपने प्रायोगिक विषय का अभ्यास प्रशिक्षण शुल्क जमा करवाना सुनिश्चित करें। इसके लिए अलग से कोई अवसर नहीं दिया जायेगा।
प्रायोगिक विषय का प्रशिक्षण प्रमाण-पत्र जमा नहीं करवाने वाले परीक्षार्थियों को प्रायोगिक परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं होगी।
Shekhawati university College Exam Form 2025 Correction
परीक्षार्थी परीक्षा फॉर्म को सावधानी पूर्वक भरें, अन्यथा परीक्षार्थी के फॉर्म में किसी भी प्रकार की गलती जैसे-नाम, पिता का नाम, माता का नाम, जन्म तिथि, एनरोलमेन्ट नंबर, इत्यादि में बाद में संशोधन करवाने पर रू. 200/- प्रति गलती परीक्षार्थी द्वारा विश्वविद्यालय में जमा करवाने पर परीक्षा फॉर्म भरने की अन्तिम तिथि से 03 दिवस में ही सुधार करवाया जाना संभव होगा।
Shekhawati University UG PG Exam Form 2025
Shekhawati university College Exam Form 2025 Online Apply link
Apply Online | Click Here |
Reprint Exam Form | Click Here |
Notification | Download |
Join Telegram Group | Click Here |
Join WhatsApp Group | Click Here |
Official Website | Click Here |
my name is Sandeep. I have done B.Sc.- B.Ed. I teach Math in Senior Secondary. Along with studies, I am interested in blogging on the field of government jobs. It has been 3 years since I have been blogging.