naukari 365

Air Force Group C Vacancy 2024 वायु सेना मे ग्रुप C मे निकली भर्ती जाने सम्पूर्ण जानकारी

Air Force Group C Vacancy 2024: भारतीय वायु सेना मे ग्रूप C के पदों पर भर्ती का आयोजन किया गया है। इस भर्ती के लिए आवेदन 3 अगस्त 2024 से शुरू हो जाएंगे। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार अंतिम तिथि 1 सितम्बर 2024 से पहले कर सकते है। आवेदन करने से पहले उम्मीदवार को सलाह दी जाती है कि एक बार आधिकारिक नोटिफिकेशन जरूर देखें।

इस लेख मे हम Air Force Group C Vacancy 2024 कि आवेदन तिथि, योग्यता और अन्य जानकारी के बारे मे वर्णन करेंगे। इस भर्ती के लिए नोटिफिकेशन और फॉर्म निशुल्क उपलब्ध है।

Air Force Group C Vacancy 2024 overview

OrganizationThe Indian Air Force (IAF)
Post NameGroup C Vacancy
Vacancy182
LDC 157
Hindi Typist 18
Driver 7
Apply ModeOffline
Join WhatsappClick Here
Join TelegramClick Here
Official WebsiteClick Here

Read More: SSC GD New Vacancy 2024-25 in hindi (OUT) एसएससी जीडी कांस्टेबल वैकेंसी 2025 इस तारीख से शुरू होंगे आवेदन

Air Force Group C Vacancy 2024 Important Date

Form Start Date03 August 2024
Form Last Date01 September 2024

Air Force Group C Vacancy 2024 Education Qualification

Lower Division Clerk: उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से 12th पास होनी चाहिए। 35 WPM कि अंग्रेजी मे टाइपिंग स्पीड होनी चाहिए।

Hindi Typing : उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से 12वीं पास होनी चाहिए तथा हिंदी टाइपिंग स्पीड 30 शब्द प्रति मिनट (WPM) होनी चाहिए।

Driver: ड्राइवर पद के लिए उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से दसवीं पास होनी चाहिए। HMV या LMV ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए तो साथ में 2 साल का ड्राइविंग एक्सपीरियंस भी होना चाहिए।

See More: LIC Assistant Vacancy 2024 25 Notification : LIC असिस्टेंट भर्ती 2024-25 नोटिफिकेशन (OUT)

Air Force Group C Vacancy 2024 Age limit

PostMinimum AgeMaximum Age
All Post18 Year25 Year

आयु की गणना 1 सितंबर 2024 के अनुसार की जाएगी।

ऊपरी आयु सीमा में OBC (NCL) को 3 साल तथा SC ST को 5 साल कि छूट दी गई है। आयु से संबंधित और अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन देखें।

Railway SR Trade Apprentice Vacancy 2024 : 2438 पदों के लिए रेलवे मे निकली भर्ती

IAF Group C Vacancy 2024 Selection Process

  • Written Exam
  • Physical Test
  • Medical Test
  • Document Verification

IAF Group C Vacancy Documents

आवेदन पत्र के साथ निम्नलिखित प्रमाण पत्रों की स्वयं सत्यापित प्रतियां भेजी जाएं।
मूल प्रमाण पत्रों को आवेदन के साथ नहीं भेजना चाहिये

  1. शैक्षिक व सभी व्यवसायिक योग्यता के प्रमाण पत्र (सर्टिफिकेट)
  2. जन्म तिथि हेतु 10 वीं का प्रमाण पत्र।
  3. मूल निवास, जाति प्रमाण पत्र प्रतिलिपि। (आरक्षित वर्ग से संबंधित हैं तो)
  4. आधार कार्ड, वोटर कार्ड, अन्य आईडी में से एक भेजें
  5. एक स्वय पता लिखा लिफाफा जिसपर 10/- रू0 के डाक टिकट लगे हों भेजें।
  6. दो अतिरिक्त पासपोर्ट साईज फोटो जिसकी बैंक में हस्ताक्षर हो संलग्न करें।
  7. अनुभव प्रमाण पत्र की प्रतिलिपि भेजें।

अन्य निर्देश और शर्त

लिफाफे के उपर मोटे अक्षरों में “APPLICATION FOR THE POST OF__________Category_____ अवश्य लिखें।

  • आवेदन पत्र के सभी कॉलम स्पष्ट अंग्रेजी के बड़े अक्षरों में भरें।
  • आवेदन में किसी प्रकार की कटिंग या ओवर राइटिंग न करें।
  • .एक लिफाफे में एक ही आवेदन भेजना है।
  • सभी प्रमाण पत्रों की आवेदन के साथ उचित प्रकार से नत्थी करके भेजें।
Form & NotificationClick Here
Whatsapp GroupJoin
Telegram GroupJoin
Official WebsiteClick

IAF Group C Vacancy 2024 FAQ:

क्या air force मे ऑफलाइन भर्ती निकलती है?

हाँ, air force मे ऑफलाइन फॉर्म निकलते है।

air force ऑफलाइन फॉर्म मे शैक्षणिक योग्यता क्या है?

air force भर्ती मे ऑफलाइन फॉर्म आवेदन करने के लिए शैक्षणिक योग्यता 10th, 12th पास होनी चाहिए।

क्या air force मे फीमेल भी आवेदन कर सकती है?

हाँ, air force मे फीमेल भी आवेदन कर सकती है।

Air Force Group C Vacancy 2024 कि अंतिम तिथि क्या है?

Air Force Group C Vacancy 2024 कि अंतिम तिथि 01 सितम्बर 2024 है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top