naukari 365

Bihar Laboratory Assistant Vacancy 2025 Apply Online For 143 Posts

Bihar Laboratory Assistant Vacancy 2025: Bihar Staff Selection Commission (BSSC) के द्वारा Laboratory Assistant के रिक्त पदों को भरने के लिए भर्ती का आयोजन किया गया है| योग्य और इच्छुक उम्मीदवार Bihar में जॉब पाना चाहते है, वे अभी से तैयारी शुरू कर दे| ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 14 जून 2025 है|

इस लेख में हम Bihar Laboratory Assistant 143 Vacancy 2025 से सम्बंधित आवेदन तिथि, योग्यता और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी के बारे में विस्तृत वर्णन करेंगे | उम्मीदवार को सलाह है की आवेदन करने से पहले आधिकारिक नोटिफिकेशन जरुर देखे|

Bihar Laboratory Assistant Vacancy 2025 Overview

OrganizationBihar Staff Selection Commission (BSSC)
Post NameLaboratory Assistant
Advt. No.04/25
Total Vacancy143
Job LocationBihar
Apply ModeOnline
Selection ProcessWritten Exam
Document Verification
WhatsApp GroupJoin
Telegram GroupJoin
Official WebsiteBSSC

Read Also; Indian Army TGC 142 Vacancy 2025 Apply Online, Important Dates

Bihar Laboratory Assistant Recruitment 2025 Dates

Form Start Date15 May 2025
Form Last Date16 June 2025 23:59
Admit CardBefore Exam
Written ExamTo Be Announced
ResultAs Per Schedule

बिहार प्रयोगशाला सहायक भर्ती 2025 Eligibility

बिहार प्रयोगशाला सहायक भर्ती 2025 Apply Online में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को Organization के द्वारा निर्धारित पात्रता मानदंडो को पूरा करना होगा जो निम्नलिखित है|

उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड /विश्वविद्यालय से इंटरमीडिएट (10+2) (विज्ञान) उत्तीर्ण होना चाहिए|

बिहार प्रयोगशाला सहायक भर्ती 2025 में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु 37 वर्ष होनी चाहिए| आयु की गणना 1 Aug. 2024 के आधार पर की जायेगी|

GEN Male37 Years
GEN Female40 Years
BC/ EBC40 Years
SC/ ST42 Years
PWBDMaximum 10 Years
Age Calculation1 Aug. 2024
CategoryForm Fees
सामान्य वर्ग / पिछड़ा वर्ग /अत्यंत पिछड़ा वर्ग के पुरुष540/-
SC/ ST135/-
PWBD135/-
All Female Bihar135/-
Other State Candidate540/-

See Also: Bihar Forest Range Officer Recruitment 2025 Apply Online For 24 Posts

Bihar Laboratory Assistant Notification 2025 Vacancies

GENSCSTEBCBCBC FemaleEWS
562212718514

BSSC Laboratory Assistant Recruitment Apply Online form

Apply OnlineClick Here
NotificationDownload
Join WhatsApp GroupClick Here
Join Telegram GroupClick Here
Official WebsiteBSSC

BSSC Laboratory Assistant Required Document

  • मैट्रिक का अंक पत्र एवं मूल प्रमाण-पत्र ।
  • इंटरमीडिएट (10+2) (विज्ञान) से संबंधित अंक पत्र एवं मूल प्रमाण-पत्र ।
  • स्थायी निवास /आवासीय प्रमाण-पत्र ।
  • जाति प्रमाण-पत्र/क्रीमीलेयर रहित प्रमाण-पत्र / आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग का प्रमाण-पत्र ।
  • स्वतंत्रता सेनानी के पोता / पोती/नाती/नतीनी का प्रमाण-पत्र ।
  • दिव्यांगता संबंधी प्रमाण-पत्र ।

बिहार प्रयोगशाला सहायक 2025 Qualify Marks

CategoryMarks
अनारक्षित वर्ग40%
पिछड़ा वर्ग36.5%
अ०पि०वर्ग34%
अनु० जाति / जनजाति32%
महिला वर्ग32%
दिव्यांग (सभी वर्ग)32%

See More: Bihar CGL 4 Vacancy 2025 Apply Online, Notification, Important Dates, Eligibility

Bihar Laboratory Assistant Exam Pattern 2025

  • प्रश्न वस्तुनिष्ठ एवं बहुविकल्पीय होंगे।
  • कुल प्रश्नों की संख्या 150 होगी।
  • प्रत्येक सही उत्तर के लिए 04 अंक दिये जायेंगे|
  • प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 01 अंक की कटौती की जाएगी।
  • परीक्षा की अवधि 2 घंटा की होगी।
  • प्रारंभिक परीक्षा में भाषा का माध्यम हिन्दी /अंग्रेजी होगा। अगर हिन्दी एवं अंग्रेजी के प्रश्न पत्रों में कोई भिन्नता होगी, तो अंग्रेजी के प्रश्न ही मान्य होंगे।
सामान्य अध्ययन35
विज्ञान75
मात्रात्मक योग्यता / मानसिक क्षमता जाँच40
Total150

BSSC Laboratory Assistant Syllabus 2025

सामान्य अध्ययन

अभ्यर्थी के आस-पास के वातावरण की सामान्य जानकारी तथा समाज में उनके अनुप्रयोग के संबंध में उसकी योग्यता की जाँच करना होगा। वर्तमान घटनाओं और दिन प्रतिदिन की घटनाओं के सूक्ष्म अवलोकन तथा उनके प्रति वैज्ञानिक दृष्टिकोण| बिहार, भारत और इसके पड़ोसी देशों के संबंध में विशेष रूप से प्रश्न पूछे जा सकते हैं।

सम-सामयिक विषयः – वैज्ञानिक प्रगति, राष्ट्रीय / अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार, भारतीय भाषाएँ, पुस्तक, लिपि, राजधानी, मुद्रा, खेल-खिलाड़ी, महत्वपूर्ण घटनाएँ।
भारत और उसके पड़ोसी देश:- पड़ोसी देशों का इतिहास, भारत का इतिहास, संस्कृति, भूगोल, आर्थिक परिदृश्य, स्वतंत्रता आन्दोलन, भारतीय कृषि तथा प्राकृतिक संसाधनों की प्रमुख विशेषताएं, भारत का संविधान एवं राज्य व्यवस्था, देश की राजनीतिक प्रणाली, पंचायती राज, सामुदायिक विकास, पंचवर्षीय योजना एवं राष्ट्रीय आन्दोलन में बिहार का योगदान ।

विज्ञान

विज्ञान के प्रश्न इंटरमीडिएट (10+2) के पाठ्यक्रम के अनुरूप होंगे।

मात्रात्मक योग्यता / मानसिक क्षमता जाँच

मात्रात्मक योग्यता :- संख्या पद्धति से संबंधित प्रश्न, पूर्ण संख्याओं का अभिकलन, दशमलव और भिन्न, संख्याओं के बीच परस्पर संबंध, मूलभूत अंक गणितीय संक्रियाएं, प्रतिशत, अनुपात तथा समानुपात, औसत, ब्याज, एवं लाभ
और हानि ।
मानसिक क्षमता जाँच :- इसमें शाब्दिक एवं गैर शाब्दिक दोनों प्रकार के प्रश्न पूछे जा सकते हैं। इस घटक में निम्न से संबंधित यथासंभव प्रश्न पूछे जा सकते हैं:- सादृश्य, समानता एवं भिन्नता, स्थान कल्पना, समस्या समाधान, विश्लेषण, दृश्य स्मृति, विभेद, अवलोकन, संबंध अवधारणा, अंक गणितीय तर्कशक्ति, अंक गणितीय संख्या श्रृंखला, कूट लेखन एवं कूट व्याख्या ।

Bihar Laboratory Assistant Vacancy 2025

What is the last date for Bihar Laboratory Assistant Recruitment 2025 Online Application?

BSSC Laboratory Assistant 2025 Last Date to Apply Online is 16th June

What is the age limit for Bihar Lab Assistant?

Bihar Laboratory Assistant Minimum age should be 18 years and Maximum age should be 37 years. Age will be calculated on the basis of 1st August 2024.

How many Bihar Laboratory Assistant posts will be recruited?

Bihar will recruit 143 laboratory assistant posts.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top