naukari 365

BSF Tradesman Recruitment 2024

BSF Tradesman Recruitment 2024: Border Security Force (BSF) ने कांस्टेबल (Tradesman) के पदों पर 2140 रिक्तियों की भर्ती के लिए संक्षिप्त नोटिफिकेशन जारी किया है। कुल 2140 रिक्तियों में से 417 रिक्तियाँ महिला उम्मीदवारों और 1723 रिक्तियाँ पुरुष उम्मीदवारों के लिए है। ऑनलाइन आवेदन की तारीखे नोटिफिकेशन के साथ जारी की जायेगी। इच्छुक आवेदक ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख से एक महीने के अंदर अपना आवेदन जमा करा सकते है। Border Security Force (BSF) अपने आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी करेगा। उम्मीदवार पिछले सालों के नोटिफिकेशन के आधार पर विस्तृत विवरण इस लेख में देख सकते है।

BSF Tradesman Recruitment 2024- Notification PDF

BSF जल्द ही अपनी आधिकारिक वेबसाइट www.rectt. bsf. gov. in. पर BSF Tradesman Recruitment 2024 का नोटिफिकेशन जारी करने की सम्भावना है। उम्मीदवार आवेदन तिथि आयु सीमा, शिक्षा योग्यता, चयन प्रक्रिया विवरणों को देख सकते है। जब BSF द्वारा नोटिफिकेशन जारी किया जायेगा तब हम इस लेख में अपडेट कर देंगे।

BSF Tradesman Recruitment 2024- Overview

Border Security Force (BSF) ने कक्षा 10वीं उत्तीर्ण करने वाले योग्य उम्मीदवारों के लिए भर्ती का आयोजन किया है। जो उम्मीदवार रक्षा क्षेत्र में नौकरी पाकर अपना उत्कृष्ट अवसर प्रदान करने चाहते है उनके लिए सुनहरा अवसर है। Constable (Tradesman) का चयन लिखित परीक्षा, शारीरिक परीक्षा, ट्रेड टेस्ट, दस्तावेज़ सत्यापन, और मेडिकल परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।

Conducting
Organization
Border Security Force (BSF)
Post NameConstable Tradesman
Job CategoryGovt. Jobs
Vacancies2140 (Male 1723 Female 417)
Mode of ApplicationOnline
Selection ProcessPhysical Standards Test (PST)
Physical Efficiency Test (PET)
Trade Test
Document Verification
Written Test
Medical Examination
SalaryRs. 21,700 – Rs. 69,100 Per Month
Official Sitewww.rectt. bsf. gov. in.

Important Dates

BSF Tradesman Recruitment 2024 का ऑनलाइन आवेदन तिथि BSF नोटिफिकेशन के साथ जारी करेगा। ऑनलाइन आवेदन BSF की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से कर सकते है। नोटिफिकेशन जारी होने पर हम निमनिखित सारणी में अपडेट कर देंगे।

Short Notification27th Dec. 2023
Notification 2024To be updated
Form Start DateTo be updated
Last DateTo be updated
Admit CardTo be updated
Exam DateTo be updated
ResultTo be updated

Vacancy details

What is the vacancy for BSF Tradesman 2024?

BSF द्वारा जारी किये गए शार्ट नोटिफिकेशन के अनुसार, Constable Tradesman 2024 के पदों पर कुल 2140 रिक्त पदों पर भर्ती की जायेगी। इसमें से महिला उम्मीदवार 417 तथा पुरुष उम्मीदवार 2140 पदों पर रिक्तियों को भरा जाएगा।

BSF Tradesman Recruitment 2024
BSF Tradesman Recruitment 2024

Tradesman’s work

दर्जी (Tailor): व्यक्तियों का माप लेना, कपड़ा काटना और वर्दी सिलना।
मोची (Cobbler): चमड़ा काटना, जूते पॉलिश करना, औजार संभालना, जूते की मरम्मत और सिलाई करना।
बढ़ई (Carpenter): लकड़ी काटना, फिटिंग, उपकरण संभालना, पॉलिश करना और परिष्करण सामग्री।
रसोइया (Cook): 100 पुरुषों के लिए चपाती और चावल पकाना, सब्जियां/सांभर/दाल/इडली आदि पकाना, मांस/अंडा/मछली/खीर पकाना।
जल वाहक (Water carrier): लगभग 100 आदमियों के लिए बर्तन धोना, चपाती बनाने के लिए आटा गूंथना, सब्जियाँ काटना आदि।
धोबी (Washerman): कपड़े धोना, सूती वर्दी, खाकी, ऊनी और टीसी वर्दी इस्त्री करना।
स्वीपर (Sweeper): झाडू लगाना, शौचालय और स्नानघर आदि की सफाई करना।
वेटर (Waiter): भोजन परोसना , स्वच्छता/स्वच्छता, और संबंधित मामले।
नाई (Barber): बाल काटना औजार संभालना, और शेविंग करना।

पेंटर (Painter): रंगों, पेंटिंग, पेंट्स, शेड्स, साइन बोर्ड कि पेंटिंग ज्ञान, और ड्राइंग/स्प्रे का ज्ञान, मोटर वाहनों के लिए पेंटिंग
इलेक्ट्रीशियन (Electrician): एसी और डीसी करंट, नई इलेक्ट्रिक का ज्ञान, फिटिंग दोषों का सुधार।
ड्राफ्ट्समैन (Draftsman): ड्राइंग सामग्री, विस्तार, कागजात, रेखाचित्र और योजना चित्रण आदि का ज्ञान।
माली (Gardener): वृक्षारोपण, पौधों का रखरखाव, बीज और उनकी बुआई का मौसम, उर्वरक और खाद आदि का ज्ञान।

Application fee details

BSF Tradesman आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 100 रु का आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। यह भुगतान ऑनलाइन मोड यानी यूपीआई/क्रेडिट कार्ड/ नेटबैंकिंग/डेबिट कार्ड/वॉलेट आदि माध्य्म के किया जायेगा। अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, ईएमसी और महिला उम्मीदवारों के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा।

BSF Tradesman Recruitment 2024 Eligibility Criteria

BSF Constable Tradesman के ऑनलाइन आवेदन के लिए उम्मीदवारों को BSF द्वारा निर्धारित पात्रता मानदंडों को पूरा करना होगा। आयु सीमा और शैक्षणिक योग्यता की पात्रता के लिए उम्मीदवारों को नोटिफिकेशन पीडीएफ को ध्यान से पढ़ना होगा।

Educational Qualification

Bsf tradesman recruitment 2024 education syllabus

उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या बोर्ड से 10वीं पास या इसके समकक्ष होना आवश्यक है।
संबंधित ट्रेड में दो साल का ITI certificate
या
ट्रेड में कम से कम एक साल के अनुभव के साथ एक साल का ITI certificate
या
संबंधित ट्रेडों में दो वर्ष का कार्य अनुभव होना चाहिए।
NOTE: राज्य बोर्ड/केंद्रीय बोर्ड के अलावा अन्य शैक्षणिक प्रमाण पत्र साथ होना चाहिए

BSF Tradesman Age Limit

What is the age limit for BSF tradesman 2024?

उम्मीदवार की आयु 18 से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को सरकारी निर्देशों के अनुसार छूट दी गयी है।
और अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन को देखे।

CategoriesBSF Tradesman upper
Age Relaxations (in years)
OBC3
SC/ST5
Ex-Servicemen (ExS)3
गुजरात में 1984 या 2002 के दंगों
में मारे गए पीड़ितों के बच्चे और
उनपर आश्रित (अनारक्षित)
5
गुजरात में 1,984 या 2002 के दंगों
में मारे गए पीड़ितों के बच्चे और
उनपर आश्रित (ओबीसी)
8
गुजरात में 1,984 या 2002 के
दंगों में मारे गए पीड़ितों के बच्चे
और उनपर आश्रित (एससी/एसटी)
10
वे अभ्यर्थी जो सामान्यतः 1 जनवरी 1980
से 31 दिसम्बर 1989 की अवधि में जम्मू
एवं कश्मीर राज्य के निवासी थे।
5

किसी तरह की अधिक जानकारी के लिए BSF Tradesman Notification देखें।
PET PST और सिलेबस की जानकारी हम अगले लेख में देंगे।

BSF Recruitment 2024 Online Apply Date

Apply Online: Click Here
Notification: Click Here
Admit Card: Click Here
Official Website: Click Here

Frequently Asked Questions (FAQ):

बीएसएफ ट्रेड्समैन 2024 के लिए रिक्ति क्या है?
What is the vacancy for BSF Tradesman 2024?

Border Security Force (BSF) ने वर्ष 2024 के लिए tradesman के रिक्त पदों पर भर्ती का आयोजन किया है। tradesman के कुल 2140 रिक्त पदों पर भर्ती की जायेगी। कुल पदों में से 1723 पुरुष उम्मीदवारों के लिए और 417 पद महिला उम्मीदवारों के लिए है।

What is the qualification for BSF tradesman?
बीएसएफ ट्रेड्समैन के लिए योग्यता क्या है?

उम्मीदवार की आयु 18 से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए
उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या बोर्ड से 10वीं पास या इसके समकक्ष होना आवश्यक है।
संबंधित ट्रेड में दो साल का ITI certificate
या
ट्रेड में कम से कम एक साल के अनुभव के साथ एक साल का ITI certificate
या
संबंधित ट्रेडों में दो वर्ष का कार्य अनुभव होना चाहिए।
NOTE: राज्य बोर्ड/केंद्रीय बोर्ड के अलावा अन्य शैक्षणिक प्रमाण पत्र साथ होना चाहिए

बीएसएफ ट्रेडमैन का उच्चतम वेतन क्या है?
What is the highest salary of BSF tradesman?

BSF Tradesman की नौकरी देश की सेवा के साथ साथ बहुत अच्छा वेतन प्रदान करता है। BSF Tradesman के पद पर चयनित उम्मीदवार को सातवें वेतन आयोग के अनुसार 21700 से 69100 रु प्रति माह दिया जाता है।

बीएसएफ ट्रेड्समैन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि क्या है?
What is the last date to fill up BSF tradesman form?

BSF Tradesman के फॉर्म की अंतिम दिनांक BSF Notification 2024 में जारी किया जाएगा। आवेदन प्रारम्भ होने के 30 दिन बाद अंतिम तिथि है।

See More:
IBPS RRB Clerk 2024 Notification: जाने कब होंगे आवेदन और परीक्षा? जाने मह्त्वपूर्ण बिन्दुओ को
IBPS RRB Syllabus 2024: अभी देखें प्रीलिम्स, मेन्स परीक्षा पैटर्न और सिलेबस, hurry up don’t miss the chance
RRB Group D vacancy 2024, रिक्त सूचना जल्द ही जारी होगी, आवेदन अनुसूची देखें
SSC MTS Syllabus 2024: एमटीएस परीक्षा पैटर्न और पाठ्यक्रम अभी जाने, Hurry Up don’t miss the chance

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top