BSNL का अधिग्रहण करेगी TATA COMPANY: BSNL अपनी बड़ी वापसी करने की तैयारी में लगा हुआ है। बता दें कि BSNL को लेकर के अब तक की सबसे बड़ी अपडेट सामने आ रही है जो BSNL यूजर्स के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है। सरकार द्वारा Budget 2024 मे 82000 करोड़ रू निवेश करने का लक्ष्य रखा है।
jio का बहिष्कार करने पर बहुत नुकसान हुआ है और बीएसएनएल के ग्राहकों कि संख्या मे बहुत तेजी से वृद्धि हुई है।
Table of Contents
BSNL का अधिग्रहण करेगी TATA COMPANY
बीएसएनएल अब जल्द ही 5g की तैयारी भी शुरू कर चुका है क्योंकि अब बीएसएनएल को अब तक के इतिहास का सबसे बड़ा बजट 82000 करोड़ रुपए का बजट मिल चुका है। टाटा कंपनी का अब तक का सबसे बड़ा निवेश भी BSNL को मिला है और BSNL लगातार ग्रो अप कर रही है। इसको लेकर के इस वक्त बड़ी अपडेट सामने आ रही है।
क्या पूरी अपडेट आ रही है? किस तरह से अपने नए प्लांस को बीएसएनल फिर से इंट्रोड्यूस करने वाला है जो कि अब तक के सबसे सस्ते प्लान होने वाले हैं बताएंगे आपको इस लेख मे साथ साथ पोर्ट को लेकर जो खबर सामने आ रही थी उस पर भी आपको बड़ी जानकारी इस लेख में मिलने वाली है।
क्यों JIO AIRTEL से नाराज है कस्टमर?
दोस्तों देश भर में टेलीकॉम सेक्टर कंपनियों द्वारा अचानक से 27 % रिचार्ज प्लान महंगे हुए हैं उनका विरोध देखने को मिल रहा है। ऐसे में लोगों ने अलग-अलग जगहों पर प्रतिक्रिया भी देना शुरू कर दिया है। यहां बात हो रही है यूजर्स और कंपनी के बीच में। यूजर और कंपनी के बीच की टकरार काफी ज्यादा बढ़ चूका है।
सिम PORT को लेकर क्या है भ्रम?
हाल यह बन चुका है कि जिन लोगों ने आज से चार से 5 साल पहले jio पोर्ट कराने की रिक्वेस्ट ज्यादातर ने डाल दी है और बहुत सारे लोगों ने सफलता पूर्वक अपनी सिम को पोर्ट भी करवा लिया है लेकिन खबर कुछ अफवाहों का दौर भी चल रहा है। खबरें यह सामने आ रही हैं कि अब किसी भी सिम को पोर्ट नहीं कराया जा सकता है।
आपको बता दें कि अब आने वाले समय में बीएसएनएल को बहुत बड़ा उछाल मिलने वाला है। अचानक से BSNL को काफी बड़ी मदद मिल चुकी है।
क्या देश को रतन टाटा से इतनी उम्मीद है
रतन टाटा द लीजेंड मैन ऑफ इंडिया कहे जाने वाले जिन्होंने अब तक अपनी संपत्ति का 70 % पूरे देश में दान कर दिया है। सबसे बड़े दानवीर भारत के उन्होंने अब बीएसएनएल को मदद देना शुरू कर दिया है। उन्होंने बीएसएल के साथ जॉइंट वेंचर शुरू करने की साथ ही साथ बीएसएल को आगे बढ़ाने के लिए और उसमें 5g टेक्नोलॉजी को इंट्रोड्यूस करने के लिए अब तक के सबसे बड़े बजट को लेकर बात भी सामने रख दी है और इतना ही नहीं उन्होंने प्राइवेट कंपनियों से भी इस बारे में बाते शुरू कर दी है ताकि अब BSNL के नेटवर्क को 5g पहुंचाने के लिए एक लंबा अरसा नहीं लगे।
क्यों बीएसएनएल आगे नहीं बढ़ पाई?
इस वजह से अगले 1 साल के अंदर उन्होंने पूरे प्लान को तैयार करने की जानकारी भी दे डाली है। बीएसएनएल की पुरानी गलत और खराब नीतियों की वजह से पुरे भारत मे नेटवर्क उपलब्ध नहीं करा पाया। इस वजह से BSNL पीछे रह गया था लेकिन अब मामला बदल रहा है।
Join Telegram group | click here |
Join WhatsApp group | click here |
क्या बीएसएनएल बनेगा डेटा किंग?
BSNL एक बार फिर से डाटा किंग के रूप में वापस आने वाला है। BSNL के आने वाले जो रिचार्ज प्लान होने वाले हैं उनमें फ्री डाटा की आपको सुविधा मिलने वाली है यानी कि आप दिन में कितना भी डाटा यूज करें उनमें कोई लिमिटेशन नहीं होने वाली है। बीते कुछ दिनों में लोगों द्वारा लगातार सिम पोर्ट करवाई जा रही हैं ऐसे में अब तक आंकड़े तो साफ नहीं है लेकिन जल्द ही यह आंकड़े भी साफ होने वाले हैं।
बीएसएनएल का क्या है प्लान
Jio ने महंगे रिचार्ज प्लान को लेकर के एक बड़े मार्केट को जरूर कैप्चर कर लिया लेकिन अब वह मार्केट वापस BSNL के पास लाना शुरू कर दिया है। BSNL के तमाम यूजर्स की तरफ से भी यह अपडेट सामने आ चुकी है कि उनके इलाके में 4g की सुविधा शुरू हो चुकी है।मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश साथ ही पंजाब और बिहार के कई जगहों पर 4g सुविधा पूरी तरह से चलना शुरू हो चुकी है।
बीएसएनएल टावर की खबरें
50000 टावर को सफलता पूर्वक देश के इन राज्यों में स्थापित कर दिया है। इसके साथ ही अब और भी टारगेट है लगभग 5 लाख टावर लगाने का जिसके बाद 4g सिस्टम पूरी तरीके से अगले छ महीनों में पूरे देश में शुरू होने वाला है। देर से ही लेकिन BSNL में आगे आने वाले समय में सुविधाएं काफी अच्छी मिलने वाली हैं। इसके साथ ही BSNL के साथ मिलकर टाटा काम करने वाला है तो 5g के दिन भी अब BSNL वालों के लिए दूर नहीं है।
रतन टाटा जी और बीएसएनएल के बारे में आपकी क्या राय है कमेंट जरुर करें
Read more NSP scholarship apply online 2024: सभी छात्रों को ऐसे मिलेंगे छात्रवृति के रूपये यहाँ से करे आवेदन
Top 5 scholarship scheme 2024 25 Update कॉलेज छात्र स्कॉलरशिप का लाभ उठाएं
3 करोड़ लोगो को PM Aawas Yojna 2024 के तहत मिलेंगे घर अभी करे apply