naukari 365

Delhi Jal Board Junior Engineer Vacancy 2025: Delhi Jal Board, Government of N.C.T. of Delhi के द्वारा Junior Engineer के रिक्त पदों को भरने के लिए भर्ती का आयोजन किया गया है| योग्य और इच्छुक उम्मीदवार Junior Engineer में जॉब पाना चाहते है, वे अभी से तैयारी शुरू कर दे| ऑफलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 April 2025 निर्धारित है|

इस लेख में हम Delhi Jal Board Junior Engineer Vacancy 2025 से सम्बंधित अधिसूचना, परीक्षा तिथियां, आवेदन स्थिति, चयन प्रक्रिया, पात्रता मानदंड, शुल्क और प्रवेश पत्र आदि के बारे में वर्णन करेंगे। उम्मीदवार आवेदन करने से पहले आधिकारिक नोटिफिकेशन जरुर देखे|

Delhi Jal Board Junior Engineer Vacancy 2025 Overview

Delhi Jal Board Junior Engineer Vacancy 2025 Notification PDF से सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारी का संक्षिप्त वर्णन निम्नलिखित सारणी में दिया गया है|

OrganizationDelhi Jal Board, Government of N.C.T. of Delhi
Post NameJunior Engineer
Advt. No.504/DJB/DD(T)/JE (Civil)/2025/-238
Total Vacancy131
Apply ModeOffline
Selection ProcessGATE Score
Document Verification
WhatsApp GroupJoin
Telegram GroupJoin
Official WebsiteClick Here

Read Also: Latest Delhi Police Constable Vacancy 2025 Apply Online, Notification, Eligibility, Important Dates

Delhi Jal Board Junior Engineer Offline Vacancy 2025 Dates

Delhi Jal Board Junior Engineer Recruitment 2025 में दी गई महत्वपूर्ण तिथियों का वर्णन निम्नलिखित सारणी में दिया गया है| Organization द्वारा किसी तरह का बदलाव करने पर हम निम्नलिखित सारणी में अपडेट कर देंगे|

Form Start Date25 Mar. 2025
Last Date15 April 2025 17:00

Delhi Jal Board Junior Engineer Recruitment 2025 Eligibility

Delhi Jal Board Junior Engineer Notification 2025 Apply Offline में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को Organization के द्वारा निर्धारित पात्रता मानदंडो को पूरा करना होगा जो निम्नलिखित है|

Education

जूनियर इंजीनियर (सिविल) के पद के लिए आवश्यक योग्यता किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग में डिग्री होगी।

Salary

वेतन मैट्रिक्स लेवल-06 + डीए में प्रवेश स्तर पर पारिश्रमिक रु. 54,162/- प्रति माह है।

Vacancies

Junior Engineer131

See More: All Latest Vacancy 2025 Notification Apply online new vacancy 2025 Notification

NotificationClick Here
WhatsApp groupclick here
Telegram groupclick here
Official websiteclick here

Send Application Form Address

पंजीकृत डाक या ईमेल (dibdirector@gmail.com) के माध्यम से या office of Director (A&P), Room No. 202, Delhi Jal Board, Varunalaya Phase-II, Karol Bagh, New Delhi-110005 के कार्यालय में 15.04.2025 को शाम 05:00 बजे तक व्यक्तिगत रूप से प्राप्त आवेदनों पर विचार किया जाएगा।

Delhi Jal Board Junior Engineer Recruitment 2025 Selection Process

अभ्यर्थियों का चयन संबंधित विषय अर्थात सिविल इंजीनियरिंग में पिछले 03 संगत वर्षों में से किसी एक वर्ष में प्राप्त गेट स्कोर के आधार पर किया जाएगा तथा गेट स्कोर महत्वपूर्ण तिथि अर्थात आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि तक वैध होना चाहिए।

Delhi Jal Board Junior Engineer Vacancy 2025

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top