naukari 365

ICDS Arwal Female Supervisor Vacancy 2025 Apply Online, Important Dates, Eligibility

ICDS Arwal Female Supervisor Vacancy 2025: Integrated Child Development Services Arwal (ICDS Arwal) के द्वारा Female Supervisor के रिक्त पदों को भरने के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है | जो उम्मीदवार ICDS Arwal में चयनित होना चाहते है वे अभी से तैयारी शुरू कर दे| ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 29 मार्च 2025 निर्धारित है|

इस लेख में हम ICDS Arwal Female Supervisor Vacancy 2025 से सम्बंधित आवेदन तिथि, योग्यता और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी के बारे में विस्तृत वर्णन करेंगे| उम्मीदवार को सलाह है की आवेदन करने से पहले आधिकारिक नोटिफिकेशन जरुर देखे|

ICDS Arwal Female Supervisor Vacancy 2025 Overview

ICDS Arwal Female Supervisor Notification 2025 से सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारी का संक्षिप्त वर्णन निम्नलिखित सारणी में किया गया है|

OrganizationIntegrated Child Development Services Arwal (ICDS Arwal)
Exam NameFemale Supervisor
Advt. No.1/2025
Apply ForOnly Female
Vacancy12
Application ModeOnline
Selection ProcessMerit Base
Document Verification
Join Telegram GroupClick Here
WhatsApp GroupClick Here
Official WebsiteClick Here

Read Also: bihar Police Constable New Vacancy 2025 Notification PDF In Hindi बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025

ICDS Arwal Female Supervisor Vacancy 2025 Important Dates

ICDS Arwal Female Supervisor Notification 2025 में दी गई महत्वपूर्ण तिथियों का वर्णन निम्नलिखित सारणी में दिया गया है| Organization द्वारा किसी तरह का बदलाव करने पर हम निम्नलिखित सारणी में अपडेट कर देंगे|

Form Start Date10 Mar. 2025
Form Last Date29 Mar. 2025 17:00
MeritTo Be Announced

ICDS Arwal Female Supervisor Recruitment 2025 Eligibility

ICDS Arwal Female Supervisor Recruitment 2025 में आवेदन करना के लिए उम्मीदवार को ICDS Arwal द्वारा निर्धारित पात्रता मानदंडो को पूरा करना होगा जो निम्नलिखित है|

ICDS Arwal Female Supervisor Recruitment 2025 Education Qualification

ICDS Female Supervisor Notification 2025 में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से 10th पास होना चाहिए|

(यदि हो तो इन्टर स्नातक एवं स्नातकोत्तर परीक्षा के उत्तीर्णता का प्रमाण पत्र एवं अंक पत्र)

ICDS Arwal Female Supervisor Recruitment 2025 Age Limit

ICDS Arwal Female Supervisor Vacancy 2025 मे आवेदन करने के लिए उम्मीदवार कि न्यूनतम आयु 21 वर्ष तथा अधिकतम आयु 45 वर्ष होनी चाहिए। आयु की गणना 1 Jan. 2025 को आधार मानकर की जायेगी| आरक्षित वर्ग को ऊपरी आयु सीमा मे छूट दी गई है। अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें।

Minimum Age21 Years
Maximum age45 Years
Age Calculation1 Jan. 2025

ICDS Arwal Female Supervisor Notification 2025 Salary

अपर सचिव, समाज कल्याण विभाग, बिहार की अधिसूचना संख्या- 411 दिनांक- 16.01.2025 के आलोक में अनुबंध पर महिला पर्यवेक्षिका का नियत मानदेय / पारिश्रमिक 27500/- प्रतिमाह निर्धारित है। इसके अतिरिक्त 120 रूपया प्रति ऑगनबाड़ी केन्द्र यात्रा भत्ता (अधिकतम 9000/-प्रतिमाह) निर्धारित है।

Read Also: Latest Vacancy 2025 Notification Apply online new vacancy 2025

Apply OnlineClick Here
NotificationDownload
Join WhatsApp GroupClick Here
Join Telegram GroupClick Here
Official WebsiteClick Here

Other Information

निबंधित डाक विज्ञापन प्रकाशित होने से 21 दिनों के अन्दर जिला प्रोग्राम पदाधिकारी (ICDS) अरवल के कार्यालय अवधि में स्वीकार किये जायेंगे। बाद में प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जाऐगा। ऑनलाईन आवेदन पत्र भरने के उपरांत आवेदन पत्र के साथ निम्न प्रमाण पत्र की स्वअभिप्रमाणित छायाप्रति संलग्न कर भेजना अनिवार्य होगा:-

  • मैट्रिक परीक्षा के उत्र्तीणता का प्रमाण पत्र एवं अंक पत्र।
    (यदि हो तो इन्टर स्नातक एवं स्नातकोत्तर परीक्षा के उत्तीर्णता का प्रमाण पत्र एवं अंक पत्र)
  • अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा निर्गत आवासीय प्रमाण पत्र।
  • राजपत्रित पदाधिकारी अरवल द्वारा निर्गत चरित्र प्रमाण पत्र।
  • जाति प्रमाण पत्र आरक्षित वर्गों के लिए जो लागू हो, यथा जाति प्रमाण पत्र, क्रीमीलीयर प्रमाण पत्र, अतिपिछड़ा वर्ग एवं पिछड़ा वर्ग के लिए अनिवार्य है। आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (सामान्य) वर्ग हेतु) संबंधी प्रमाण पत्र।
  • अनुभव प्रमाण पत्र अभ्यर्थी को संबंधित बाल विकास परियोजना पदाधिकारी द्वारा निर्गत कार्य अनुभव का प्रमाण पत्र संलग्न करना अनिवार्य होगा जिसमें यह स्पष्ट रूप से अंकित होना चाहिए कि अभ्यर्थी द्वारा कितने वर्षों तक सेविका के पद पर कार्य किया गया है।
  • जिन ऑगनबाड़ी सेविका का राष्ट्रीय पुरस्कार / राज्य पुरस्कार प्राप्त हुआ हो तो संबंधित प्रमाण पत्र।
  • अन्य प्रमाण पत्र जो लागू हो।

Postal Address जिला प्रोग्राम अधिकारी आईसीडीएस समाहरणालय अरवल पिन कोड 804401

ऑगनबाड़ी सेविका से महिला पर्यवेक्षिका अनुबंध के पद पर नियोजन के संबंध में आवश्यक योग्यता ।
i. अभ्यर्थी केवल कार्यरत आंगनबाड़ी सेविका से हो।
ii. अभ्यर्थी भारत की नागरिक हो।
iii. अभ्यर्थी अरवल जिला की स्थाई निवासी हो। इसके लिए अनुमंडल पदाधिकारी का आवासीय प्रमाण-पत्र अनिवार्य होगा।
iv. शैक्षणिक योग्यताः- न्यूनतम योग्यता- मैट्रिक / समकक्ष उत्तीर्ण
V. चयन वर्ष की पहली जनवरी को 10 वर्ष का कार्यकाल होना चाहिए अर्थात 01.01.2025 को 10 वर्ष की सेवा होनी चाहिए।
vi. उम्र सीमा विज्ञापन वर्ष-2025 के पहली जनवरी को न्यूनतम उम्र 21 वर्ष एवं अधिकतम उम्र 45 वर्ष होनी चाहिए। अधिकतम उम्र सीमा में 11 वर्ष की छूट दी जायेगी।

ICDS Arwal Female Supervisor Vacancy 2025

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top