naukari 365

ICSIL Driver Vacancy 2025 Apply Online, Important Dates, Eligibility

ICSIL Driver Vacancy 2025 Apply Online: Intelligent Communication Systems India (ICSIL) के द्वारा Driver के रिक्त पदों को भरने के लिए भर्ती का आयोजन किया गया है| योग्य और इच्छुक उम्मीदवार ICSIL Driver में जॉब पाना चाहते है, वे अभी से तैयारी शुरू कर दे| ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 26 फरवरी 2025 निर्धारित है|

इस लेख में हम ICSIL Driver Vacancy 2025 से सम्बंधित अधिसूचना, परीक्षा तिथियां, आवेदन स्थिति, चयन प्रक्रिया, पात्रता मानदंड, शुल्क और प्रवेश पत्र आदि के बारे में वर्णन करेंगे। उम्मीदवार आवेदन करने से पहले आधिकारिक नोटिफिकेशन जरुर देखे|

ICSIL Driver Vacancy 2025 Overview

ICSIL Driver Vacancy 2025 Notification PDF से सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारी का संक्षिप्त वर्णन निम्नलिखित सारणी में दिया गया है|

OrganizationIntelligent Communication Systems India (ICSIL)
Exam NameDriver
Advt. No.ICSIL/RC/10-A/ Forest Department/2024-25
Vacancy27
Application ModeOnline
Selection ProcessInterview
Document Verification
Join Telegram GroupClick Here
WhatsApp GroupClick Here
Official WebsiteClick Here

Read Also: TPSC Junior Engineer Vacancy 2025 apply Online, Important Dates, Eligibility

ICSIL Driver Recruitment 2025 Important Dates

ICSIL Driver Recruitment 2025 Apply Form से सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारी का संक्षिप्त वर्णन निम्नलिखित सारणी में दिया गया है | Department के द्वारा किसी तरह का बदलाव करने पर अपडेट कर दिया जाएगा|

Apply Form Start Date16 Feb. 2025 13:00
Form Last Date26 Feb. 2025 13:00

ICSIL Driver Recruitment 2025 Eligibility

ICSIL Driver Requirement 2025 Apply Online Form के लिए उम्मीदवार को ICSIL के द्वारा निर्धारित पात्रता मानदंडो को पूरा करना होगा जो निम्नलिखित है |

ICSIL Driver Notification 2025 Education Qualification

ICSIL Driver Vacancy 2025 Form Apply करने के लिए उम्मीदवार को किसी मान्य प्राप्त बोर्ड या संस्थान से 10th पास होनी चाहिए| उम्मीदवार के पास Light Motor Vehicle का ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए|

ICSIL Driver Notification 2025 Age Limit

आईसीएसआईएल ड्राइवर अधिसूचना 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए उम्मीदवार अधिकतम आयु 50 वर्ष होनी चाहिए। आयु की गणना 26 फरवरी 2025 को आधार मानकर की जायेगी

Maximum Age50 Years
Age Calculation26 Feb. 2025

ICSIL Driver Recruitment 2025 Application Fees

अभ्यर्थी आईसीएसआईएल वेबसाइट के माध्यम से किसी भी नौकरी के लिए केवल 590/- रुपये का एकमुश्त पंजीकरण शुल्क (वापसी योग्य नहीं) जमा करने के बाद ही आवेदन कर सकते हैं।

ICSIL Driver Recruitment 2025 Salary

ICSIL में ड्राईवर के पद पर चयनित उम्मीदवार को प्रति माह 21, 917/- रु दिए जाएंगे| इसके अलावा अन्य भत्ते भी प्रदान किये जाएंगे|

See Also: Latest Vacancy 2025 Notification Apply online new vacancy 2025

Apply OnlineClick Here
NotificationDownload
Join Telegram GroupClick Here
Join WhatsApp GroupClick Here
Official WebsiteClick Here

Front Desk Officer
Intelligent Communication Systems India Ltd.
Administrative Building, 1st Floor, Above Post Office,
Okhla Industrial Estate, Phase – III, New Delhi-110020.
Phone Number :- 011-40538951

चयनित अभ्यर्थी से एक माह का वेतन दो भागों में अर्थात प्रथम माह में 50% तथा द्वितीय माह में 50% सुरक्षा के रूप में काटा जाएगा। यह अभ्यर्थी को निम्नलिखित शर्तों का अनुपालन करने के पश्चात बचत बैंक ब्याज सहित वापस किया जाएगा:-

a. ग्राहक विभाग से बकाया राशि का प्रमाण-पत्र प्राप्त होने पर।

b. नियुक्ति पत्र के अनुसार आईसीएसआईएल के साथ संविदात्मक दायित्वों को पूरा करने के पश्चात।

इन पदों के लिए अभ्यर्थी को कम से कम एक वर्ष की अवधि के लिए विभाग के साथ कार्य करने के लिए इच्छुक होना चाहिए, अन्यथा विभाग से अनुभव प्रमाण-पत्र जारी नहीं किया जाएगा।

इन पदों से त्याग-पत्र देने की स्थिति में अभ्यर्थी को 90 दिन पूर्व विभाग को लिखित रूप से सूचित करना चाहिए, अन्यथा बकाया/ देय पारिश्रमिक जारी नहीं किया जाएगा।

ICSIL Driver Vacancy 2025 Apply Online

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top