naukari 365

India Post Payments Bank Executive Vacancy 2025 Apply Online, Important Dates

India Post Payments Bank Executive Vacancy 2025: India Post Payments Bank (IPPB) के द्वारा Executive के रिक्त पदों को भरने के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है | जो उम्मीदवार IPPB में चयनित होना चाहते है वे अभी से तैयारी शुरू कर दे| ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 मार्च 2025 निर्धारित है|

इस लेख में हम India Post Payments Bank Executive Vacancy 2025 से सम्बंधित आवेदन तिथि, योग्यता और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी के बारे में विस्तृत वर्णन करेंगे| उम्मीदवार को सलाह है की आवेदन करने से पहले आधिकारिक नोटिफिकेशन जरुर देखे|

India Post Payments Bank Executive Vacancy 2025 Overview

India Post Payments Bank Executive Notification 2025 से सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारी का संक्षिप्त वर्णन निम्नलिखित सारणी में किया गया है|

OrganizationIndia Post Payments Bank (IPPB)
Exam NameExecutive
Advt. No.IPPB/CO/HR/RECT./2024-25/06
Vacancy51
Application ModeOnline
Selection ProcessMerit Base
Interview
Join Telegram GroupClick Here
WhatsApp GroupClick Here
Official WebsiteClick Here

Read Also: Rajasthan Roadways Driver Vacancy 2025 Apply Online, Important Dates, Eligibility

India Post Payments Bank Executive Recruitment 2025 Important Dates

DRRMLIMS Assistant Professor Notification 2025 में दी गई महत्वपूर्ण तिथियों का वर्णन निम्नलिखित सारणी में दिया गया है| Organization द्वारा किसी तरह का बदलाव करने पर हम निम्नलिखित सारणी में अपडेट कर देंगे|

Form Start Date1 Mar. 2025 10:00
Form Last Date23 Mar. 2025 23:59
Merit DateTo Be Announced
InterviewTo Be Announced

India Post Payments Bank Executive Recruitment 2025 Eligibility

IPPB Bank Executive Recruitment 2025 में आवेदन करना के लिए उम्मीदवार को IPPB द्वारा निर्धारित पात्रता मानदंडो को पूरा करना होगा जो निम्नलिखित है|

IPPB Bank Executive Recruitment 2025 Education Qualification

इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक एग्जीक्यूटिव भर्ती 2025 में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविधालय से स्नातक या इसके समकक्ष उत्तीर्ण होना चाहिए|

IPPB Bank Executive Notification 2025 Age Limit

IPPB Bank Executive Recruitment 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 वर्ष तथा अधिकतम आयु 35 वर्ष होनी चाहिए। आयु की गणना 1 फरवरी 2025 को आधार मानकर की जायेगी| आरक्षित वर्ग को ऊपरी आयु सीमा में छूट दी गयी है|

Minimum Age21 Years
Maximum Age35 Years
Age Calculation1 Feb. 2025

IPPB Bank Executive Notification 2025 Application Fees

CategoryForm Fees
SC/ ST/ PWD150/-
All Other Candidate750/-

IPPB Bank Executive Vacancy 2025 Salary

बैंक वैधानिक कटौतियों सहित प्रति माह 30,000/- (केवल तीस हजार रुपये) की एकमुश्त राशि का भुगतान करेगा।

See Also: Latest Vacancy 2025 Notification Apply online new vacancy 2025

Apply OnlineClick Here
Download NotificationClick Here
WhatsApp GroupJoin
TelegramJoin
Official WebsitesClick Here

IPPB Bank Executive Recruitment 2025 Selection Process

क) स्नातक में प्राप्त अंकों के प्रतिशत के आधार पर मेरिट तैयार की जाएगी, जिसके बाद साक्षात्कार होगा।

ख) उम्मीदवार को स्नातक में प्राप्त अंकों का सटीक प्रतिशत दशमलव के दो स्थानों तक भरना होगा। प्रतिशत अंक उम्मीदवार द्वारा सभी सेमेस्टर/ वर्ष में सभी विषयों में प्राप्त अंकों को सभी विषयों में कुल अधिकतम अंकों से विभाजित करके प्राप्त किए जाएंगे, भले ही ऑनर्स/वैकल्पिक/ अतिरिक्त वैकल्पिक विषय, यदि कोई हो। यह उन विश्वविद्यालयों पर भी लागू होगा जहाँ कक्षा/ ग्रेड केवल ऑनर्स अंकों के आधार पर तय किया जाता है। प्रतिशत का पूर्णांकन किसी भी परिस्थिति में स्वीकार्य नहीं होगा।

India Post Payments Bank Executive Vacancy 2025

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top