naukari 365

IOCL Assistant Quality Control Officer Vacancy 2025: Indian Oil Corporation Limited (IOCL) के द्वारा Assistant Quality Control Officers के रिक्त पदों को भरने के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है | जो उम्मीदवार IOCL में चयनित होना चाहते है वे अभी से तैयारी शुरू कर दे| ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 मार्च 2025 निर्धारित है|

इस लेख में हम IOCL Assistant Quality Control Officer Vacancy 2025 से सम्बंधित आवेदन तिथि, योग्यता और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी के बारे में विस्तृत वर्णन करेंगे| उम्मीदवार को सलाह है की आवेदन करने से पहले आधिकारिक नोटिफिकेशन जरुर देखे|

IOCL Assistant Quality Control Officer Vacancy 2025 Overview

IOCL Assistant Officers Notification 2025 से सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारी का संक्षिप्त वर्णन निम्नलिखित सारणी में किया गया है|

OrganizationIndian Oil Corporation Limited (IOCL)
Exam NameAssistant Quality Control Officers
Advt. No.RD-2025
Vacancy97
Application ModeOnline
Exam ModeOnline
Selection ProcessWritten Exam
Group Discussion (GD) and Group Task (GT)
Personal Interview (PI)
Join Telegram GroupClick Here
WhatsApp GroupClick Here
Official WebsiteClick Here

Read Also: IOCL Assistant Officers Vacancy 2025 Apply Online, Eligibility, Important Dates

IOCL Assistant Quality Control Officer Vacancy 2025 Important Dates

IOCL Assistant Quality Control Officers Notification 2025 में दी गई महत्वपूर्ण तिथियों का वर्णन निम्नलिखित सारणी में दिया गया है| Organization द्वारा किसी तरह का बदलाव करने पर हम निम्नलिखित सारणी में अपडेट कर देंगे|

Form Start Date1 Mar. 2025
Form Last Date21 Mar. 2025 23:55
Admit Card7 Days before conduct of CBT
Written ExamApril 2025
Interview6 Weeks After conduct of CBT

IOCL Assistant Quality Control Officer Recruitment 2025 Eligibility

IOCL Assistant Quality Control Officers Recruitment 2025 में आवेदन करना के लिए उम्मीदवार को IOCL द्वारा निर्धारित पात्रता मानदंडो को पूरा करना होगा जो निम्नलिखित है|

IOCL Assistant Quality Control Officer Recruitment 2025 Education Qualification

उम्मीदवार को नियमित पूर्णकालिक मोड के माध्यम से मान्यता प्राप्त भारतीय विश्वविद्यालयों/ संस्थानों से रसायन विज्ञान/ समकक्ष विषयों में मास्टर डिग्री प्राप्त होनी चाहिए।

रसायन विज्ञान में M.Sc. में समकक्ष विषयों में अकार्बनिक/ कार्बनिक/ विश्लेषणात्मक/ भौतिक/ अनुप्रयुक्त रसायन विज्ञान/ औद्योगिक रसायन विज्ञान शामिल होगा।
रसायन विज्ञान की कोई अन्य शाखा जैसे जैव रसायन, फार्मेसी, विष विज्ञान, भू-रसायन विज्ञान, औषध विज्ञान, खाद्य प्रौद्योगिकी आदि को पात्रता के लिए नहीं माना जाएगा।
सामान्य/ओबीसी (एनसीएल)/ईडब्ल्यूएस श्रेणियों से संबंधित उम्मीदवारों को योग्यता डिग्री परीक्षा में न्यूनतम 60% अंक प्राप्त करने चाहिए।
अनुसूचित जाति (एससी)/ अनुसूचित जनजाति (एसटी)/ बेंचमार्क विकलांगता वाले व्यक्तियों (पीडब्ल्यूबीडी) के लिए योग्यता डिग्री में अंकों में 55% अंक प्राप्त करने चाहिए।

IOCL Assistant Quality Control Officer Notification 2025 Age Limit

IOCL Assistant Quality Control Officers Vacancy 2025 मे आवेदन करने के लिए उम्मीदवार कि अधिकतम आयु 30 वर्ष होनी चाहिए। आयु की गणना 28 Feb. 2025 को आधार मानकर की जायेगी| आरक्षित वर्ग को ऊपरी आयु सीमा मे छूट दी गई है। अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें।

GEN30 Years
OBC (Non Creamy Layer)33 Years
SC/ ST35 Years
PwBD40 Years
Age Calculation28 Feb. 2025

IOCL Assistant Quality Control Officer Notification 2025 Application Fees

GEN/ EWS/ OBC (NCL)600/-
SC/ ST/ PwBD/ ExSMNil
Payment ModeOnline

IOCL Assistant Quality Control Officer Notification 2025 Salary

सहायक गुणवत्ता नियंत्रण अधिकारी (ए0 ग्रेड) के रूप में चयनित उम्मीदवारों को 40,000/- रुपये प्रति माह का प्रारंभिक मूल वेतन मिलेगा और उन्हें 40,000 – 1,40,000/- रुपये के वेतनमान में रखा जाएगा। इसके अलावा, चयनित उम्मीदवारों को निगम के लागू नियमों और समय-समय पर संशोधित नियमों के अनुसार महंगाई भत्ता (डीए) और अन्य भत्ते मिलेंगे।

See Also: Latest Vacancy 2025 Notification Apply online new vacancy 2025

Apply OnlineClick Here
NotificationDownload
Join WhatsApp GroupClick Here
Join Telegram GroupClick Here
Official WebsiteClick Here
IOCL Assistant Quality Control Officer Vacancy 2025

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top