naukari 365

Jharkhand TET Syllabus 2025 PDF Download, New Jharkhand TET Exam Pattern 2025

Jharkhand TET Syllabus 2025 PDF Download: Jharkhand Academic Council JAC Ranchi TET भर्ती के आयोजन की तैयारी कर चूका है| यह परीक्षा प्राथमिक शिक्षक और उच्च प्राथमिक शिक्षक के रिक्त पदों को भरने के लिए आयोजित की जायेगी। जो बेरोजगार इस भर्ती में नौकरी पाने के लिए लम्बे समय से तैयारी कर रहे है, उनके पास अब सुनहरा अवसर है। Level 1 कक्षा 1 से 5 तक तथा Level 2 कक्षा 6 से 8 तक के टीचर के लिए है| JTET की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों को JHTET पाठ्यक्रम और परीक्षा पैटर्न के अनुसार तैयारी करनी चाहिए। JTET परीक्षा दो स्तरों Level I and Level II के लिए आयोजित की जाती है।

इस लेख में हम झारखण्ड टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट सिलेबस 2025 के बारे में विस्तृत वर्णन करेंगे| उम्मीदवारों को JHTET की तैयारी करने से पहले पाठ्यक्रम को अवश्य पढ़ना चाहिए। पिछले साल के प्रश्न पत्रों को भी देखना चाहिए। एक अच्छी रणनीति बनाने से परीक्षा में मदद मिलेगी।

Jharkhand TET Syllabus 2025 Overview

Jharkhand TET Syllabus 2025 PDF Download
Jharkhand TET Syllabus 2025 PDF Download
Exam NameJharkhand Teacher Eligibility Test (JHTET)
Exam OrganizationJharkhand Academic Council JAC Ranchi
Exam PurposeTeacher Eligibility Test
Exam TypeLevel 1 and Level 2 Paper
Exam ModeOffline
JHET Vacancy 202530000 +
Negative MarkingNo
Form ApplyClick Here
Telegram GroupJoin
WhatsApp GroupJoin
WebsiteClick Here

Jharkhand TET Exam Pattern 2025

JAC द्वारा JHTET Exam Pattern 2025 लेवल 1 और लेवल 2 दोनों परीक्षाओ के लिए निर्धारित किया गया है। जो उम्मीदवार झारखण्ड में शिक्षक बनना चाहते है उन्हें परीक्षा पैटर्न के अनुसार ही तैयारी करनी चाहिए। लेवल 1 और लेवल 2 दोनों परीक्षाए ऑफलाइन मोड़ पर आयोजित होंगी।

Jharkhand TET Exam Pattern 2025 For Level 1

  • झारखंड टीईटी परीक्षा पेन और पेपर मोड में आयोजित की गई है।
  • लिखित परीक्षा के लिए कोई नकारात्मक अंकन नहीं है|
  • परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे।
  • उम्मीदवारों को झारखंड टीईटी 2025 के दोनों पेपर अलग-अलग देने होंगे।
  • प्रश्न पत्र हिंदी या अंग्रेजी दोनों भाषाओं में जारी किया गया है।
  • JTET परीक्षा की अवधि 2 घंटे 30 मिनट रखी गई है और दृष्टिबाधित उम्मीदवारों को 30 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा।
SubjectTotal QuestionTotal Marks
बाल विकास एवं शिक्षण विधिया (Child Development and Pedagogy)3030
भाषा-1 हिन्दी/अंग्रेजी/संस्कृत/उर्दू/सिंधी/पंजाबी/गुजराती
Language I (compulsory)
3030
भाषा-2 हिन्दी/अंग्रेजी/संस्कृत/उर्दू/सिंधी/पंजाबी/गुजराती
Language II (compulsory)
3030
गणित (Mathematics)3030
सामान्य अध्ययन (General Studies)3030
Total 150150

Jharkhand TET Exam Pattern 2025 For Level 2

  • लिखित परीक्षा के लिए कोई नकारात्मक अंकन नहीं है|
  • परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे।
  • उम्मीदवारों को झारखंड टीईटी 2025 के दोनों पेपर अलग-अलग देने होंगे।
  • प्रश्न पत्र हिंदी या अंग्रेजी दोनों भाषाओं में जारी किया गया है।
  • JTET परीक्षा की अवधि 2 घंटे 30 मिनट रखी गई है और दृष्टिबाधित उम्मीदवारों को 30 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा।
SubjectTotal QuestionsTotal Marks
बाल विकास एवं शिक्षण विधिया (Child Development & Pedagogy)3030
भाषा-1 हिन्दी/अंग्रेजी/संस्कृत/उर्दू/सिंधी/पंजाबी/गुजराती
Language 1
3030
भाषा-2 हिन्दी/अंग्रेजी/संस्कृत/उर्दू/सिंधी/पंजाबी/गुजराती
Language 2
3030
Mathematics & Science (For Maths & Science Teacher)
Social Science for Social Science Teachers & Any Other Subject
गणित एवं विज्ञानं के शिक्षक हेतु – गणित एवं विज्ञानं विषय & कोई अन्य विषय.
6060
Total150150

JHTET Exam 2025 Qualification:

झारखण्ड टेट परीक्षा में पास होने के लिए कितने अंक चाहिए?

Categoryप्रत्येक खंड के न्यूनतम अंक प्राप्तांक %कुल न्यूनतम प्राप्तांक
सामान्य जाति (GEN)4060
अनुसूचित जाति (SC)3050
अनुसूचित जनजाति (ST)3050
आदिम जनजाति3050
पिछड़ा वर्ग (OBC)3555
आर्थिक रूप से कमजोर (EWS)3555
दिव्यांग (PH)3050

झारखंड टीईटी पात्रता परीक्षा का सिलेबस 2024 PDF | JHTET 2025 syllabus in hindi pdf download | JHTET level 1 syllabus 2025 pdf download in hindi

Apply OnlineClick Here
Level 1 SyllabusDownload
Level 2 SyllabusDownload
Join Telegram GroupClick Here
Join WhatsApp GroupClick Here
Official WebsiteClick Here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top