naukari 365

JSSC Field Worker Syllabus 2025 PDF Download, Jharkhand Field Worker Exam pattern 2025

JSSC Field Worker Syllabus 2025 PDF Download: Jharkhand Staff Selection Commission (JSSC) के द्वारा Field Worker के रिक्त पदों को भरने के लिए भर्ती का आयोजन किया जाएगा| योग्य और इच्छुक उम्मीदवार Field Worker में जॉब पाना चाहते है वे अभी से तैयारी शुरू कर दे|

इस लेख में हम Jharkhand Field Worker Syllabus 2025 के बारे में विस्तृत वर्णन करेंगे| उम्मीदवार को परीक्षा की तैयारी सिलेबस के आधार पर करनी चाहिए ताकि एग्जाम में अच्छे अंक प्राप्त हो सके |

JSSC Field Worker Syllabus 2025 Overview

Jharkhand Field Worker Vacancy 2025 Notification PDF से सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारी का संक्षिप्त वर्णन निम्नलिखित सारणी में दिया गया है|

OrganizationJharkhand Staff Selection Commission (JSSC)
Exam NameJharkhand Field Worker
VacancyTo Be Announced
Job LocationJharkhand
Application ModeOnline
Exam ModeOnline & Offline
Exam LanguageHindi & English
CategoryMale & Female
Written Examपत्र 1
पत्र 2
पत्र 3
Selection ProcessWritten Test
Document Verification
Apply OnlineClick Here
Join Telegram GroupClick Here
WhatsApp GroupClick Here
Official WebsiteClick Here

Read More: Latest Vacancy 2025 Notification Apply online new vacancy 2025

Jharkhand Field Worker Exam pattern 2025

यह परीक्षा तीन पालियो में ली जाएगी| प्रत्येक पाली के लिए दो घंटे का समय दिया जायेगा|

आयोग द्वारा CBT (Computer Based Test)/OMR आधारित परीक्षा ली जायेगी।
परीक्षा में सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ एवं बहुविकल्पीय उत्तर युक्त होंगे।
प्रत्येक सही उत्तर के लिए 3 (तीन) अंक दिये जायेंगे
प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1 (एक) अंक की कटौती की जायेगी।
मुख्य परीक्षा के लिए तीन पत्र होंगे। यह परीक्षा तीन पालियों में ली जायेगी।
प्रत्येक पत्र में उत्तीर्ण होने के लिए प्राप्त अंको को जोड़ कर 30% अंक प्राप्त करना होगा|

पत्रSubjectQuestion
पत्र-1 (भाषा ज्ञान)
हिन्दी भाषा ज्ञान80
अंग्रेजी भाषा ज्ञान40
पत्र-2 (क्षेत्रीय / जनजातीय भाषा ज्ञान)
हिन्दी / अंग्रेजी / संस्कृत / उर्दु / संथाली / बंगला / मुण्डारी (मुण्डा) / हो / खड़िया / कुडुख (उराँव) / कुरमाली / खोरठा / नागपुरी / पंचपरगनिया / उड़िया100
पत्र-3 सामान्य ज्ञान
सामान्य अध्ययन40
झारखण्ड राज्य से संबंधित ज्ञान50
सामान्य गणित10
सामान्य विज्ञान20

See Also:Jharkhand CGL Vacancy 2025 Notification, Eligibility, Important Dates, Salary

Latest JSSC Field Worker Syllabus 2025 In Hindi

टिप्पणीः-
पत्र-1 (भाषा ज्ञान) की परीक्षा में न्यूनतम अर्हतांक 30% (तीस प्रतिशत) है। इससे कम अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी नियुक्ति के लिए चयन हेतु असफल / अयोग्य माने जायेंगे तथा ऐसे अभ्यर्थियों के पत्र-2 एवं पत्र-3 का मूल्यांकन नहीं किया जायेगा। इसी तरह चिन्हित क्षेत्रीय / जनजातीय भाषा प्रश्न पत्र-2 में 30 प्रतिशत से कम अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों के प्रश्न पत्र-3 का मूल्यांकन नहीं किया जायेगा।

पत्र-1 (भाषा ज्ञान)

Jharkhand Field Worker Syllabus 2025 For Hindi Language

हिन्दी अनुच्छेद पर आधारित प्रश्न20 Que.
हिन्दी व्याकरण पर आधारित प्रश्न60 Que.

इस विषय में हिन्दी अपठित अनुच्छेद (Unseen Passage) तथा हिन्दी व्याकरण पर आधारित प्रश्न रहेंगे।

Jharkhand Field Worker Syllabus 2025 For English Language

Questions based on English passage20 Que.
Questions based on English Grammar20 Que.

इस विषय में अंग्रेजी अपठित अनुच्छेद (Unseen Passage) तथा अंग्रेजी व्याकरण पर आधारित प्रश्न रहेंगे।

पत्र-2 (क्षेत्रीय / जनजातीय भाषा ज्ञान)

हिन्दी / अंग्रेजी / संस्कृत / उर्दु / संथाली / बंगला / मुण्डारी (मुण्डा) / हो / खड़िया / कुडुख (उराँव) / कुरमाली / खोरठा / नागपुरी / पंचपरगनिया / उड़िया

Jharkhand Field Worker Syllabus 2025 For Hindi

पुस्तक क्षितिज भाग-2

काव्य-खण्ड

  • उधो तुम हौ अति बड़ेभागी सूरदास
  • ‘आत्मकावय’ जयशंकर प्रसाद
  • राम-लक्ष्मण-परशुराम संवाद तुलसीदास
  • ‘डार दुम पलना’ पलनी नुपूर देव
  • छाया मत छुना मन गिरिजा कुमार माथुर
  • ‘उत्साह’, ‘अट नहीं रही सूर्यकान्त त्रिपाठी निराला
  • ‘फसल’, ‘यह दंतुरित मुस्कान नागार्जुन
  • कन्यादान ऋतुराज
  • संगतकार मंगलोश डबराल

गद्य-खण्ड

  • नेता जी का चश्मा स्वयं प्रकाश
  • मानवीय करूण की दिव्य चमक सर्वेश्वर दयाल सक्सेना
  • बाल गोबिन भगत रामवृक्ष बेनीपुरी
  • लखनवी अंदाज यशपाल
  • नौबत खाने में इबादत यतीन्द्र मिश्रनौबत खाने में इबादत यतीन्द्र मिश्र
  • एक कहानी यह भी मन्नू भंण्डारी
  • स्त्री शिक्षा के विरोधी, कुतर्कों का खण्डन महावीर प्रसाद द्विवेदी
  • संस्कृति भक्त आनन्द कौसल्यायन

पुस्तक कृतिका भाग-2

  • माता का आँचल शिवपूजन सहाय
  • साना साना हाथ जोडि मधु कांकरिया
  • जार्ज पंचम की नाक कमलेश्वर
  • मैं क्यों लिखता हूँ अज्ञेय
  • एही तैयाँ झुलनी हेरानी हो रामा शिवप्रसाद मिश्र रूद्र

व्याकरण

क्रिया भेद, सर्वनाम, वाक्य भेद, संज्ञा, अव्यय, समास, क्रिया विशेषण, अविकारी, कारक, अनेकार्थी शब्द, मुहावरे, विपरीतार्थक शब्द, पत्र लेखन।

Jharkhand Field Worker Syllabus 2025 For कुरमाली

व्याकरण: संज्ञा, सर्वनाम, वचन, लिंग, पुरुष, भिन्नार्थक शब्द, विलोम शब्द, प्रत्यय, वाक्य शुद्धिकरण।

शिष्ट साहित्य : कुरमाली साहित्य के सभी पाठांश (कहानी, गीत, कविता)

लोक साहित्य:
कुरमाली लोकथा
झारखण्ड के स्वतंत्रता सेनानी
लोकगीत करम, बिहागीत, डमकच, बांदना (सोहराई)
कुरमाली साहित्यकार एवं उनकी कृतियाँ
कुरमाली साहित्य का सामान्य परिचय

Jharkhand Field Worker Syllabus 2025 For हो

व्याकरण :- संज्ञा, सर्वनाम, विशेषण, काल, क्रिया, विशेषण, वचन, लिंग, पुरुष, पर्यायवाची शब्द, अनेक शब्दों के लिए एक शब्द, विलोम शब्द, कहावत, मुहावरे, पहेली काल आदि।

साहित्यः

गद्य संग्रहः- मगे मुनु जगर, मादेड़ साड़े, लको बोदरा, बले बुरू रेयः काअनि, रितुइ गोन्डाई, लाङ ओए चिल्काते बोंडोलेयना।

पद्य संग्रहः गुलाब बड़ा, दिषुम, अबुअः भारत दिसुम, अम्बुल, जोनोम दिसुम, सिंगि।

Jharkhand Field Worker Syllabus 2025 For खोरठा

  1. गद्य भागः- कहानी, एकांकी, नाटक, लघु उपन्यास
    (क) खोरठा गद्य पद्य संग्रह प्रकाशक खोरठा साहित्य संस्कृति परिषद बोकारो।
    (ख) दू डाइर जिरहुल फूल
  2. व्याकरणः- संज्ञा, सर्वनाम, कारक, लिंग निर्णय, मुहावरा, कहावत।
  3. निबंधः- समसामयिक विषय पर

JSSC Field Worker Syllabus 2025 For खड़िया

व्याकरण :- संज्ञा, सर्वनाम, वचन, लिंग, पुरुष, अनेकार्थक शब्द, विलोम शब्द, उपसर्ग, प्रत्यय, वाक्य शुद्धिकरण, मुहावरा, बुझावल, उल्टा शब्द।

शिष्ट साहित्य :- खड़िया पाठ्य पुस्तक के सभी पाठांश (कहानी, गीत, कविता आदि)

लोक साहित्य :-
(i) खड़िया कहानी (लोककथा)
(ii) खड़िया गीत-पर’ब-तिहा, बिहा (केरसोड.), मुरड’, कसासिड. ।
(iii) खड़िया साहित्यकार जुलियस बा’, प्यारा केरकेट्टा, जोवाकिम डुंगडुंग, पौलुस कुल्लू।

(iv) निबंध शहीद तेलेंग खड़िया, खड़िया महासभा, बंदोई, जाड कोर, करम, मदेइत, जनम परब।

Jharkhand Field Worker Syllabus 2025 For पंचपरगनिया

व्याकरण :- संज्ञा, सर्वनाम, वचन, लिंग, पुरुष, समान शब्द अर्थ अनेक, उल्टा शब्द, प्रत्यय, वाक्य शुद्धिकरण, विशिष्ट शब्द, पत्र लेखन आदि।

शिष्ट साहित्यः- पंचपरगनिया साहित्य पुस्तक के सभी पाठांश (कहानी, गीत, कविता आदि)

लोक साहित्य-
(i) मारांग बुरू,
(ii) पूजा थान (देवस्थल)
(iii) करम गीत, सॅहरइ गीत, बिहा गीत, पुसगीत, मंतर गीत।
(iv) बिरसा मुण्डा, स्वतंत्रता आन्दोलन से जुड़े लोग
(v) पंचपरगनिया साहित्यकार एवं उनकी कृति
(vi) पंचपरगनिया साहित्य का परिचय

Jharkhand Field Worker Syllabus 2025 For संथाली भाषा

व्याकरण- संज्ञा, सर्वनाम, वचन, लिंग, पुरुष, समान शब्द अर्थ अनेक, विलोम शब्द, प्रत्यय, वाक्य शुद्धिकरण।

शिष्ट साहित्य – संताली साहित्य पुस्तक के सभी पाठांश (कहानी, गीत, कविता आदि)

लोक साहित्य –
(क) आगिल हापड़ाम कोवा; काथा.
(ख) आगिल हापड़ाम कोवा सेरेञ एनेच्-बाहा, डाहार, सोहराय, काराम, दाँसाँय।
(ग) माहात्मा गाँधी जियोन चरित।
(घ) सिदो कानहू और तिलका माँझी जीवन एवं आंदोलन
(ङ) संताली साहित्यकार एवं कृत्ति
(च) संताली साहित्य का परिचय

Jharkhand Field Worker Syllabus 2025 For संस्कृत

झारखण्ड राज्य में दशम कक्षा हेतु स्वीकृत पुस्तक शेमुषी (भाग-2) के सभी पाठ तथा उनमें अनुप्रयुक्त व्याकरण इसमें मुख्य रूप से शामिल होंगे। इनके अतिरिक्त शब्द रूप, धातु रूप, तथा व्याकरण के अन्य भाग इस प्रकार होंगे-

शब्द रूप:- बालक, फल, रमा, पति, मति, नदी, धेनु, वधू, पितृ. मातृ, राजन, गच्छन्, भवत्, आत्मन्, विद्वस, तत्, किम्, इदम्, अस्मद्, युष्मद् ।

धातु रूप (लट, लोट, विधि लिङ्ग, लङ, तथा लूट लकारों में):-
पठ्, गम्, लिख, पा. स्था, दृश, अस्, भज्ञ, घ्रा, हन्, श्रु. नृत्. स्पृश, कथ, कृ. ज्ञा तथा क्री।

सन्धि:- स्वर सन्धि (भेदों सहित), व्यंजन सन्धि, विसर्ग सन्धि ।

समास:- तत्पुरुष, वहुब्रीहि तथा द्वन्द्व समास।

कारक – सभी विभक्तियों का प्रयोग।
सामान्य व्याकरण:- संज्ञा, सर्वनाम, विशेषण, क्रिया, अव्यय, ध्वनि, पद, धातु, वाच्य रिर्वतन (केवल लट् लकार में)

JSSC Field Worker Syllabus 2025 For नागपुरी

नागपुरी व्याकरण:- वर्ण, संज्ञा, सर्वनाम, लिंग, वचन, विशेषण, क्रियाविशेषण, कारक, काल धातु, क्रिया, अव्वय, विपरीतार्थक शब्द, अनेकार्थक शब्द उपसर्ग-प्रत्यय, समास अनेक शब्दों के बदले एक शब्द, वाक्य शुद्धि।

नागपुरी शिष्ट साहित्य:- मंजर भाग-2 से शकुंतला मिश्र, डॉ. उमेशनन्द तिवारी

नागपुरी लोक सहित्य:- लोक गीत, लोक कथा, कहावत, पहेली, मुहावरे

पत्र-3 सामान्य ज्ञान

Jharkhand Field Worker Syllabus 2025 For General Studies

आस-पास के वातावरण की सामान्य जानकारी तथा समाज में उनके अनुप्रयोग के संबंध में उसकी योग्यता की जाँच करना होगा। वर्तमान घटनाओं और दिन-प्रतिदिन की घटनाओं के सूक्ष्म अवलोकन तथा उनके प्रति वैज्ञानिक दृष्टिकोण जैसे मामलों की जानकारी जैसा कि किसी भी शिक्षित व्यक्ति से अपेक्षा की जाती है।

सम-सामयिक विषय राश्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय पुरस्कार, भारतीय भाषाएँ, पुस्तक, लिपि, राजधानी, मुद्रा, खेल-खिलाड़ी, महत्त्वपूर्ण घटनाएँ। भारत का इतिहास, भूगोल, पर्यावरण, संस्कृति, स्वतंत्रता आंदोलन, भारतीय कृषि तथा प्राकृतिक संसाधनों की प्रमुख विशेषताएँ एवं भारत का संविधान एवं राज्य व्यवस्था, पंचायती राज, सामुदायिक विकास, झारखण्ड राज्य की सामान्य जानकारी।

JSSC Field Worker Syllabus 2025 For Jharkhand GK

झारखण्ड राज्य के भूगोल, इतिहास, सभ्यता
संस्कृति, भाषा-साहित्य, स्थान, खान खनिज, उद्योग, राश्ट्रीय आंदोलन में झारखण्ड का योगदान, विकास योजनाएँ, खेल-खिलाड़ी इत्यादि ।

Jharkhand Field Worker Syllabus 2025 For Math

इस विषय में सामान्यतः अंक गणित से सम्बन्धित प्रश्न रहेंगे। सामान्यतः इसमें मैट्रिक / 10वीं कक्षा स्तर के प्रश्न रहेंगे।

JSSC Field Worker Syllabus 2025 For General Science

सामान्य विज्ञान के प्रश्न में दिन-प्रतिदिन के अवलोकन एवं अनुभव पर आधारित विज्ञान की सामान्य समझ एवं परिबोध से संबंधित विषय रहेंगें|

See Also: Jharkhand Forest Guard Vacancy 2025 Notification, Eligibility, Important Dates, Salary

Apply OnlineClick Here
SyllabusDownload
WhatsApp GroupJoin
TelegramJoin
Official WebsitesClick Here
JSSC Field Worker Syllabus 2025 PDF Download

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top