naukari 365

KVS PGT TGT Teacher Vacancy 2025 Apply Online, Notification, Eligibility, Important Dates

KVS PGT TGT Teacher Vacancy 2025 Apply Online: Kendriya Vidyalaya, Mashrak के द्वारा PGT, TGT & Other के रिक्त पदों को भरने के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है| योग्य और इच्छुक उम्मीदवार जो KVS में जॉब पाना चाहते है, अभी ऑनलाइन आवेदन कर दे| ऑनलाइन आवेदन करने तिथि 22 Jan. 2025 निर्धारित है|

इस लेख में हम KVS PGT TGT Teacher Vacancy 2025 Apply Online से सम्बंधित आवेदन तिथि, योग्यता, सैलरी और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी का विस्तार से वर्णन करेंगे| उम्मीदवार को सलाह है की आवेदन करने से पहले आधिकारिक नोटिफिकेशन जरुर देखे|

KVS PGT TGT Teacher Vacancy 2025 Overview

KVS Teacher Vacancy 2025 Notification PDF से सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारी का संक्षिप्त वर्णन निम्नलिखित सारणी में दिया गया है|

OrganizationKendriya Vidyalaya, Mashrak
Post NamePGT, TGT & Other Posts
Total VacancyVarious
Apply ModeOnline
Exam ModeCBT/ OMR
SelectionWritten Exam
Interview
WhatsApp GroupJoin
Telegram GroupJoin
Official WebsiteClick Here

Read More: KVS Clerk Vacancy 2025 Notification, eligibility, important dates

KVS PGT, TGT Teacher Notification 2025 Important Dates

KVS PGT, TGT Teacher Notification 2025 में दी गई महत्वपूर्ण तिथियों का वर्णन निम्नलिखित सारणी में दिया गया है| Organization द्वारा किसी तरह का बदलाव करने पर हम निम्नलिखित सारणी में अपडेट कर देंगे|

Form Start Date08 Jan. 2025
Form Last Date22 Jan. 2025 11:59 PM
Admit CardTo Be Announced
Written ExamAs Per Schedule
ResultAs Per Schedule
InterviewAs Per Schedule

KVS PGT, TGT, PRT Teacher Recruitment 2025 Qualification

KVS PGT, TGT Teacher Notification 2025 Apply Online में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को KVS के द्वारा निर्धारित पात्रता मानदंडो को पूरा करना होगा जो निम्नलिखित है|

KVS Teacher & Other Vacancy 2025 Education Qualification

PGT

2 वर्षीय एकीकृत स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम। प्रासंगिक विषय में मास्टर डिग्री।
अंग्रेजी और हिंदी में शिक्षण में दक्षता।
कंप्यूटर एप्लीकेशन का ज्ञान।

TGT

संबंधित विषय में 4 वर्षीय एकीकृत डिग्री पाठ्यक्रम। संबंधित अनुशासन में स्नातक की डिग्री।
बी.एड. अंग्रेजी और हिंदी में शिक्षण में दक्षता।
कंप्यूटर एप्लीकेशन का ज्ञान।

PRT

कम से कम 50% अंकों के साथ सीनियर सेकेंडरी (या इसके समकक्ष) और प्रारंभिक शिक्षा में 2 वर्षीय डिप्लोमा (चाहे किसी भी नाम से जाना जाता हो)
या कम से कम 50% अंकों के साथ सीनियर सेकेंडरी (या इसके समकक्ष) और 4 वर्षीय बैचलर ऑफ एलीमेंट्री एजुकेशन (B.EI.ED)
या कम से कम 50% अंकों के साथ सीनियर सेकेंडरी (या इसके समकक्ष) और शिक्षा में 2 वर्षीय डिप्लोमा (विशेष शिक्षा)।
या कम से कम 50 अंकों के साथ स्नातक और D.EL.ED.
भारत सरकार द्वारा आयोजित केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा में उत्तीर्ण।
हिंदी और अंग्रेजी मीडिया के माध्यम से पढ़ाने में दक्षता।

Computer Instructors

B.E./ B.Tech (कम्प्यूटर साइंस)/BCA/ MCA/ M.Sc (कम्प्यूटर साइंस), M.Sc (कम्प्यूटर साइंस घटक के साथ इलेक्ट्रॉनिक्स), M.Sc (आईटी)/ B.Sc (कम्प्यूटर साइंस)। या किसी भी विज्ञान विषय/गणित में मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक/मास्टर डिग्री के साथ सरकारी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से पीजीडीसीए या किसी भी विषय में पीजीडीसीए के साथ मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर डिग्री/DOECC से ओ लेवल या DOECC से न्यूनतम ‘ए’ लेवल के साथ किसी भी विषय में स्नातकोत्तर डिग्री।

SPORTS AND GAMES COACH

मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से B.P.Ed/ B.P.E (संबंधित खेलों में राष्ट्रीय/राज्य/विश्वविद्यालय स्तर के खिलाड़ी/कोच) को प्राथमिकता दी जाएगी।

Counsellor

बी.ए./बी.एस.सी. (मनोविज्ञान) परामर्श में डिप्लोमा प्रमाण पत्र के साथ।

Special Educator

बी.एड.स्पेशल.एड. या इसके समकक्ष आरसीआई से मान्यता प्राप्त और आरसीआई के साथ पंजीकृत होना चाहिए
या डी.एड.स्पेशल.एड. या इसके समकक्ष आरसीआई से मान्यता प्राप्त संस्थान से और आरसीआई के साथ पंजीकृत होना चाहिए

Vocational Instructor (Music)

  • 50% अंकों के साथ सीनियर सेकेंडरी स्कूल सर्टिफिकेट या 50% अंकों के साथ इंटरमीडिएट या इसके समकक्ष और किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संगीत में स्नातक की डिग्री या समकक्ष।
  • अंग्रेजी/हिंदी मीडिया के माध्यम से पढ़ाने की योग्यता।
  • वांछनीय: कंप्यूटर एप्लीकेशन का ज्ञान

STAFF NURSE

मान्यता प्राप्त संस्थान से नर्सिंग में डिप्लोमा/डिग्री
अधिमानतः महिला स्टाफ नर्स

See Also: Railway Teacher Vacancy 2025 Apply Online, Notification, Eligibility, Important Dates

KVS Teacher & Other Vacancy 2025 Salary In Hand

Post NameSalary
PGT27500/-
TGT26250/-
PRT21250/-
COMPUTER INSTRUCTORS21250/-
SPORTS AND GAMES COACH21250/-
Counsellor25000/-
Special Educator26250/- & 21250/-
Vocational Instructor (Music)21250/-
STAFF NURSE750/- Per Day

Read More: Latest Vacancy 2025 Notification Apply online new vacancy 2025

Apply OnlineClick Here
NotificationClick Here
QualificationClick Here
WhatsApp GroupJoin
TelegramJoin
Official WebsitesClick Here
KVS PGT TGT Teacher Vacancy 2025 Apply Online

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top