Madhya Pradesh ITI TO Vacancy 2025 Apply Online: Madhya Pradesh Employees Selection Board (MPESB) के द्वारा ITI Training Officer के रिक्त पदों को भरने के लिए भर्ती का आयोजन किया जाएगा| योग्य और इच्छुक उम्मीदवार ITI Training Officer में जॉब पाना चाहते है वे अभी से तैयारी शुरू कर दे| नोटिफिकेशन जारी होने पर ऑनलाइन आवेदन करने का लिंक इस लेख में दिया जायेगा|
इस लेख में हम Madhya Pradesh ITI TO Vacancy 2025 Apply Online से सम्बंधित आवेदन तिथि, योग्यता, सैलरी और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी का विस्तार से वर्णन करेंगे| उम्मीदवार को सलाह है की आवेदन करने से पहले आधिकारिक नोटिफिकेशन जरुर देखे|
Table of Contents
Madhya Pradesh ITI TO Vacancy 2025 Overview
Organization | Madhya Pradesh Employees Selection Board (MPESB) |
Post Name | ITI Training Officer |
Total Vacancy | To Be Announced |
Apply Mode | Online |
Exam Mode | Offline |
Job Location | Madhya Pradesh |
Selection Process | Written Exam Document Verification |
WhatsApp Group | Join |
Telegram Group | Join |
Official Website | Click Here |
Read Also: MP Patwari Vacancy 2025 Apply Online, Notification, Eligibility, Important Dates, Salary
Madhya Pradesh ITI Training Officer Vacancy 2025 Important Dates
तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार विभाग के अंतर्गत आईटीआई प्रशिक्षण अधिकारी-2025 के पद पर भर्ती चयन प्रक्रिया
Form Start Date | 24 Oct. 2025 |
Form Last Date | As Per Schedule |
Correction Last Date | As Per Schedule |
Exam Date | Dec. 2025 |
Admit Card | Before Exam |
Result | Feb. 2026 |
See More: MP Mahila Supervisor Vacancy 2025 Apply Online, Notification, Eligibility, Important Dates, Salary
New Madhya Pradesh ITI Training Officer Vacancy 2025 Qualification
आईटीआई प्रशिक्षण अधिकारी-2025 में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को MPESB के द्वारा निर्धारित पात्रता मानदंडो को पूरा करना होगा जो निम्नलिखित है|
Read Also: MP Primary Teacher Vacancy 2025 Apply Online, Notification, Eligibility, Important dates
Madhya Pradesh ITI Training Officer Notification 2025 Education
आईटीआई प्रशिक्षण अधिकारी फिटर
वेतनमान – 32800-103600
शैक्षणिक योग्यता-
हाई स्कूल अथवा समतुल्य अथवा पुरानी पद्धति से 11 वी परीक्षा उत्तीर्ण के साथ समस्त पदो के लिये संबंधित ट्रेड में NCVT /SCVT से AITT (ITI)/NAC (शिक्षुता) परीक्षा उत्तीर्ण।
अथवा
AICTE/ UGC से मान्यता प्राप्त किसी विश्वविद्यालय/ बोर्ड/संस्था से मैकेनिकल/मैकेनिकल इंजीनियरिंग (प्रोडक्शन) / मैकेनिकल इंजीनियरिंग (इण्डस्ट्रीज इंटीग्रेटेड)/ प्रोडक्शन/इण्डस्ट्रियल/ मैन्यूफेक्चरिंग / इण्डस्ट्रियल प्रोडक्शन / प्रोडक्शन तथा मैन्युफेक्चरिंग / मैकेनिकल (टूल तथा डाई)/मैकेनिकल (वेल्डिंग तथा शीट मेटल) / मैकेनिकल (आरएसी)/ इण्डस्ट्रियल इंजीनियरिंग तथा मैनेजमेंट से इंजीनियरिंग/टेक्नालाजी में स्नातक उपाधि अथवा किसी पालीटेकनिक से डिप्लोमा।
आईटीआई प्रशिक्षण अधिकारी वेल्डर
वेतनमान – 32800-103600
हाई स्कूल अथवा समतुल्य अथवा पुरानी पद्वति से 11 वीं परीक्षा उत्तीर्ण के साथ समस्त पदो के लिये संबंधित ट्रेड में NCVT/SCVT से AITT (ITI)/NAC (शिक्षुता) परीक्षा उत्तीर्ण।
अथवा
हाईस्कूल अथवा समतुल्य अथवा पुरानी पद्धति से 11 वी उत्तीर्ण के साथ सेंटर ऑफ एक्सीलेंस योजना के अंतर्गत मल्टी सिक्लिंग पाठ्यक्रम का NCVT/SCVT से दो वर्षीय पाठ्यक्रम : वेल्डर ट्रेड के लिये-फ्रेबीकेशन (फिटिंग तथा वेल्डिंग) सेक्टर से उत्तीर्ण ।
अथवा
AICTE/UGC से मान्यता प्राप्त किसी विश्वविद्यालय/बोर्ड/संस्था से मैकेनिकल/मैकेनिकल इंजीनियरिंग (प्रोडेक्शन) मैकेनिकल इंजीनियरिंग (इण्डस्ट्रीज इंटीग्रेटेड)/प्रोडक्शन/इण्डस्ट्रियल/मैन्यूफेक्चरिंग / इण्डस्ट्रियल प्रोडक्शन/ प्रोडक्शन तथा मैन्यूफेक्चरिंग/मैकेनिकल (टूल तथा डाई) / मैकेनिकल (वेल्डिंग तथा शीट मेटल) / मैकेनिकल (आरएसी)/ इण्डस्ट्रियल इंजीनियरिंग तथा मैनेजमेंट से इंजीनियरिंग/टैक्नालाजी में स्नातक उपाधि अथवा किसी पॉलिटेकनिक से डिप्लोमा ।
आईटीआई प्रशिक्षण अधिकारी इलेक्ट्रिशियन
वेतनमान – 32800-103600
हाई स्कूल अथवा समतुल्य अथवा पुरानी पद्वति से 11 वीं परीक्षा उत्तीर्ण के साथ समस्त पदो के लिये संबंधित ट्रेड में NCVT/SCVT से AITT (ITI)/NAC (शिक्षुता) परीक्षा उत्तीर्ण।
अथवा
इलेक्ट्रिशियन ट्रेड के लिये हाईस्कूल अथवा समतुल्य अथवा पुरानी पद्धति से 11 वी उत्तीर्ण के साथ सेंटर ऑफ एक्सीलेंस योजना के अंतर्गत इलेक्ट्रिकल सेक्टर में NCVT/SCVT से दो वर्षीय मल्टी स्किलिंग पाठ्यक्रम उत्तीर्ण ।
अथवा
AICTE/UGC से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/बोर्ड/संस्था से इलेक्ट्रिकल / इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग (इण्डस्ट्रियल कंट्रोल) इलेक्ट्रिकल तथा इलेक्ट्रोनिक्स / इलेक्ट्रिकल तथा इलेक्ट्रोनिक्स (पावर सिस्टम)/ इलेक्ट्रिकल तथा इस्ट्रोमेनटेशन / इलेक्ट्रिकल तथा उर्जा से इंजीनियरिंग / टैक्नालाजी में स्नातक उपाधि अथवा किसी पॉलिटेकनिक से डिप्लोमा । से डिप्लोमा उत्तीर्ण।
आईटीआई प्रशिक्षण अधिकारी कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग सहायक (COPA)
वेतनमान – 32800-103600
हाई स्कूल अथवा समतुल्य अथवा पुरानी पद्वति से 11 वीं परीक्षा उत्तीर्ण के साथ समस्त पदो के लिये संबंधित ट्रेड में AITT (ITI)/NAC (शिक्षुता) परीक्षा या DOEACC से “ए” लेबल परीक्षा या मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/बोर्ड से PGDCA उत्तीर्ण।
अथवा
कम्प्यूटर आपरेटर तथा प्रोग्रामिंग असिस्टेंट (कोपा) ट्रेड के लिये हाईस्कूल अथवा समतुल्य अथवा पुरानी पद्धति से 11 वी परीक्षा उत्तीर्ण के साथ सेंटर ऑफ एक्सीलेंस योजना के अंतर्गत आईटी (इन्फारमेंशन टेक्नालाजी) सेक्टर में NCVT/SCVT से दो वर्षीय मल्टी स्किलिंग पाठयक्रम उत्तीर्ण ।
अथवा
AICTE/UGC से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/बोर्ड/संस्थान से कम्प्यूटर साईन्स/कम्प्यूटर साईन्स एण्ड इंजीनियरिंग/इन्फारमेंशन टेक्नालाजी/ इन्फारमेंशन तथा कम्यूनिकेशन / इन्फारमेंशन साईन्स/कम्प्यूटर इंजीनियरिंग/ कम्प्यूटर साईन्स एण्ड सिस्टम में इंजीनियरिंग/टैक्नालाजी में स्नातक उपाधि अथवा पॉलिटेकनिक से डिप्लोमा ।
अथवा
AICTE/UGC से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या बोर्ड से बीसीए/एमसीए परीक्षा उत्तीर्ण ।
आईटीआई प्रशिक्षण अधिकारी टर्नर
हाई स्कूल अथवा समतुल्य अथवा पुरानी पद्धति से 11 वी परीक्षा उत्तीर्ण के साथ समस्त पदो के लिये संबंधित ट्रेड में NCVT/SCVT से AITT (ITI)/NAC (शिक्षुता) परीक्षा उत्तीर्ण।
अथवा
हाईस्कूल अथवा समतुल्य अथवा पुरानी पद्धति से 11 वी परीक्षा उत्तीर्ण के साथ सेंटर ऑफ एक्सीलेंस योजना के अंतर्गत मल्टी स्किलिंग पाठयक्रम का NCVT/SCVT से दो वर्षीय पाठ्यक्रम उत्तीर्ण ।
टर्नर ट्रेड के लिये- प्रोडक्शन तथा मैन्युफेक्चरिंग सेक्टर से उत्तीर्ण ।
टर्नर ट्रेड के लिये-प्रोसेस प्लांट मेंटेनंस सेक्टर से उत्तीर्ण ।
अथवा
AICTE/UGC से मान्यता प्राप्त किसी विश्वविद्यालय/बोर्ड/संस्था से मैकेनिकल/मैकेनिकल इंजीनियरिंग (प्रोडक्शन)/ मैकेनिकल इंजीनियरिंग (इण्डस्ट्रीज इंटीग्रेटेड)/ प्रोडक्शन/इण्डस्ट्रियल/ मैन्यूफेक्चरिंग / इण्डस्ट्रियल प्रोडक्शन / प्रोडक्शन तथा मैन्युफेक्चरिंग / मैकेनिकल (टूल तथा डाई)/मैकेनिकल (वेल्डिंग तथा शीट मेटल) / मैकेनिकल (आरएसी) / इण्डस्ट्रियल इंजीनियरिंग तथा मैनेजमेंट से इंजीनियरिंग/टेक्नालाजी में स्नातक उपाधि अथवा किसी पालीटेकनिक से डिप्लोमा।
आईटीआई प्रशिक्षण अधिकारी मशीनिष्ट कम्पोजिट
हाई स्कूल अथवा समतुल्य अथवा पुरानी पद्धति से 11 वी परीक्षा उत्तीर्ण के साथ समस्त पदो के लिये संबंधित ट्रेड में NCVT/SCVT से AITT (ITI)/NAC (शिक्षुता) परीक्षा उत्तीर्ण।
अथवा
हाईस्कूल अथवा समतुल्य अथवा पुरानी पद्धति से 11 वी परीक्षा उत्तीर्ण के साथ सेंटर ऑफ एक्सीलेंस योजना के अंतर्गत मल्टी स्किलिंग पाठ्यक्रम का NCVT/SCVT से दो वर्षीय पाठ्यक्रम । मशीनिष्ट कम्पोजिट ट्रेड के लिये प्रोडक्शन तथा मैन्युफेक्चरिंग सेक्टर से उत्तीर्ण ।
अथवा
AICTE/UGC से मान्यता प्राप्त किसी विश्वविद्यालय/बोर्ड/संस्था से मैकेनिकल/मैकेनिकल इंजीनियरिंग (प्रोडक्शन)/ मैकेनिकल इंजीनियरिंग (इण्डस्ट्रीज इंटीग्रेटेड)/ प्रोडक्शन/इण्डस्ट्रियल/ मैन्यूफेक्चरिंग / इण्डस्ट्रियल प्रोडक्शन / प्रोडक्शन तथा मैन्युफेक्चरिंग / मैकेनिकल (टूल तथा डाई)/मैकेनिकल (वेल्डिंग तथा शीट मेटल) / मैकेनिकल (आरएसी) / इण्डस्ट्रियल इंजीनियरिंग तथा मैनेजमेंट से इंजीनियरिंग/टेक्नालाजी में स्नातक उपाधि अथवा किसी पालीटेकनिक से डिप्लोमा।
आईटीआई प्रशिक्षण अधिकारी डीजल मैकेनिक
हाई स्कूल अथवा समतुल्य अथवा पुरानी पद्धति से 11 वी परीक्षा उत्तीर्ण के साथ समस्त पदो के लिये संबंधित ट्रेड में NCVT/SCVT से AITT (ITI)/NAC (शिक्षुता) परीक्षा उत्तीर्ण और हल्के मोटरयान चलाने का ड्रायविंग लायसेंस।
अथवा
हाईस्कूल अथवा समतुल्य अथवा पुरानी पद्धति से 11 वी परीक्षा उत्तीर्ण के साथ सेंटर ऑफ एक्सीलेंस योजना के अंतर्गत NCVT/SCVT से दो वर्षीय मल्टी स्किलिंग पाठ्यक्रम ।
डीजल मैकेनिक ट्रेड के लिये- आटोमोबाईल सेक्टर से उत्तीर्ण और हल्के मोटरयान ड्रायविंग लायसेंस।
अथवा
AICTE/UGC से मान्यता प्राप्त किसी विश्वविद्यालय/बोर्ड/संस्था से मैकेनिकल/मैकेनिकल इंजीनियरिंग (आटोमोबाईल) / आटोमोटिव/ऑटोमोबाइल से इंजीनियरिंग/टेक्नालाजी में स्नातक उपाधि अथवा पालीटेकनिक से डिप्लोमा उत्तीर्ण और हल्के मोटरयान ड्रायविंग लायसेंस।
आईटीआई प्रशिक्षण अधिकारी मोटर मैकेनिक
हाई स्कूल अथवा समतुल्य अथवा पुरानी पद्धति से 11 वी परीक्षा उत्तीर्ण के साथ समस्त पदो के लिये संबंधित ट्रेड में NCVT/SCVT से AITT (ITI)/NAC (शिक्षुता) परीक्षा उत्तीर्ण और हल्के मोटर यान चलाने का ड्रायविंग लायसेंस।
अथवा
हाईस्कूल अथवा समतुल्य अथवा पुरानी पद्धति से 11 वी परीक्षा उत्तीर्ण के साथ सेंटर ऑफ एक्सीलेंस योजना के अंतर्गत NCVT/SCVT से दो वर्षीय मल्टी स्किलिंग पाठ्यक्रम ।
मोटर मैकेनिक ट्रेड के लिये आटोमोबाईल सेक्टर से उत्तीर्ण और हल्के मोटरयान ड्रायविंग लायसेंस।
अथवा
AICTE/UGC से मान्यता प्राप्त किसी विश्वविद्यालय/बोर्ड/संस्था से मैकेनिकल/मैकेनिकल इंजीनियरिंग (आटोमोबाईल) / आटोमोटिव/ऑटोमोबाइल से इंजीनियरिंग/टेक्नालाजी में स्नातक उपाधि अथवा पालीटेकनिक से डिप्लोमा उत्तीर्ण और हल्के मोटरयान का ड्रायविंग लायसेंस।
आईटीआई प्रशिक्षण अधिकारी सर्वेयर
हाई स्कूल अथवा समतुल्य अथवा पुरानी पद्धति से 11 वी परीक्षा उत्तीर्ण के साथ समस्त पदो के लिये संबंधित ट्रेड में NCVT/SCVT से AITT (ITI)/NAC (शिक्षुता) परीक्षा उत्तीर्ण ।
अथवा
AICTE/UGC से मान्यता प्राप्त किसी विश्वविद्यालय/बोर्ड से सिविल (कंस्ट्रकशन)/सिविल इंजीनियरिंग तथा प्लानिंग / कंस्ट्रकशन/कंस्ट्रकशन तथा मैनेजमेंट/कंस्ट्रकशन तथा प्रोजेक्ट मैनेजमेंट/बिल्डिंग तथा कंस्ट्रकशन टेक्नालाजी से इंजीनियरिंग/टेक्नालाजी में स्नातक उपाधि अथवा पालीटेकनिक से डिप्लोमा उत्तीर्ण ।
आईटीआई प्रशिक्षण अधिकारी स्टेनो हिंदी
वेतनमान – 36200-114800
न्यूनतम शैक्षणिक अर्हता : (1) मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक/स्नातकोत्तर परीक्षा उत्तीर्ण।
(2) मध्यप्रदेश शीघ्र लेखन एवं मुद्रलेखन बोर्ड या व्यावसायिक प्रशिक्षण हेतु राष्ट्रीय परिषद्/राज्यपरिषद से 100 शब्द प्रति मिनिट गति से हिन्दी शीघ्रलेखन अथवा अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) से माडॅर्न आफिस मेनेजमेंट में पॉलीटेकनिक से (100 शब्द प्रतिमिनिट से हिन्दी शीघ्रलेखन में) डिप्लोमा।
(3) विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा आयोजित कम्प्यूटर दक्षता प्रमाणीकरण परीक्षा CPCT प्रमाणपत्र वैध स्कोरकार्ड, हिन्दी टायपिंग न्यूनतम गति 20 शब्द प्रतिमिनिट के साथ।
(4) निम्नलिखित मान्यता प्राप्त संस्थानों में से किसी एक संस्थान से एक वर्षीय कम्प्यूटर परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिएः-
(क) यूजीसी द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी विश्वविद्यालय से डिप्लोमा।
(ख) यूजीसी द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी मुक्त विश्वविद्यालय से डिप्लोमा।
(ग) डी.ओ.ई.ए.सी.सी. से डिप्लोमा स्तर की परीक्षा।
(घ) शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज से माडर्न ऑफिस मेनेजमेन्ट कोर्स।
(ड) राष्ट्रीय व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद नई दिल्ली (N.C.V.T.) अथवा राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद (S.C.V.T.) मध्यप्रदेश द्वारा प्रदत्त एक वर्षीय “कम्प्यूटर आपरेटर एवं प्रोग्रामिंग अस्सिटेंट’ (COPA) प्रमाणपत्र। उक्त मान्यता प्राप्त संस्थाओं से कम्प्यूटर डिप्लोमा के अलावा निम्न अर्हता भी मान्य होगी:-
(क) B.E. (सी.एस.ई./आई.टी.)/एम.सी.ए./बी.सी.ए./एम.एस.सी. (आई.टी/सी.एस) बी.एस.सी. (आई.टी./सी.एस.) एम.टेक/एम.ई. इत्यादि।
(ख) ए.आई.सी.टी.ई. से अनुमोदित पॉलिटेक्निक डिप्लोमा इन कम्प्यूटरसाइंस कम्प्यूटर एप्लीकेशन एवं इंफारमेशन टेक्नालॉजी इत्यादि।
आईटीआई प्रशिक्षण अधिकारी सामाजिक अध्ययन
(1) हायर सेकेण्डरी (10+2) के तहत बारहवी परीक्षा अंग्रेजी विषय के साथ उत्तीर्ण हो।
(2) मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बैचलर ऑफ बिजिनिस एडमिनिस्ट्रेशन/मास्टर ऑफ बिजिनस एडमिनिस्ट्रेशन अथवा समाजशास्त्र/समाज कल्याण/अर्थशास्त्र में स्नातक ।
(3) कम्प्यूटर ज्ञान के लिए DCA/ PGDCA/ COPA/ CPCT का वैध स्कोर कार्ड या कम्प्यूटर की उच्च योग्यता।
आईटीआई प्रशिक्षण अधिकारी मेंटेनेंस मैकेनिक
वेतनमान – 22100-70000
(1) किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से हाई स्कूल या समकक्ष कोई परीक्षा उत्तीर्ण ।
(2) मैकेनिकल के लिए फिटर/मशीनिष्ट कम्पोजिट / टर्नर ट्रेड तथा इलेक्ट्रीकल के लिए इलेक्ट्रीशियन ट्रेड में अखिल भारतीय/राज्य व्यावसायिक परिषद से अखिल भारतीय/राज्य व्यावसायिक परीक्षा उत्तीर्ण या राष्ट्रीय शिक्षुता परीक्षा उत्तीर्ण ।
Upcoming Madhya Pradesh ITI Training Officer Vacancy 2025 Age Limit
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए| आरक्षित वर्ग को उपरी आयु सीमा में छुट दी गई है| अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखे|
Minimum Age | 18 Years |
Maximum Age | 40 Years |
Madhya Pradesh ITI Training Officer Vacancy 2025 Application Fees
GEN | 560/- |
SC / ST / OBC | 310/- |
Madhya Pradesh ITI TO Vacancy 2025 Apply Online Links
Apply Online | Click Here |
Notification | Click Here |
Join WhatsApp Group | Click Here |
Join Telegram Group | Click Here |
Official Website | Click Here |


my name is Sandeep. I have done B.Sc.- B.Ed. I teach Math in Senior Secondary. Along with studies, I am interested in blogging on the field of government jobs. It has been 3 years since I have been blogging.
Only WhatsApp Chats: +918947997147