naukari 365

MPESB Group 5 Recruitment 2025 Apply Online Form

MPESB Group 5 Recruitment 2025: Madhya Pradesh Employees Selection Board (MPESB) के द्वारा Group-5 Staff Nurse , Paramedical and Other Posts के रिक्त पदों को भरने के लिए भर्ती का आयोजन किया गया है| योग्य और इच्छुक उम्मीदवार Staff Nurse में जॉब पाना चाहते है वे अभी से तैयारी शुरू कर दे|

MPESB Group 5 Recruitment 2025

मध्य प्रदेश ग्रुप-5 के स्टाफ नर्स, पैरामेडिकल एवं अन्य पदों के 752 रिक्त पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिए गए है| इस भर्ती में चयनित होने के लिए उम्मीदवार को ऑनलाइन परीक्षा और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन प्रक्रिया से गुजरना होगा| इस भर्ती का ऑफिसियल नोटिफिकेशन https://esb.mp.gov.in/ वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है|

MPESB Group 5 Notification PDF 2025

मध्य प्रदेश में ग्रुप-5 के रिक्त पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी कर ऑनलाइन आवेदन 28 जुलाई से शुरू कर दिए गए है| ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 11 अगस्त 2025 निर्धारित की गयी है| नोटिफिकेशन डाउनलोड करने का लिंक इस लेख में दिया गया है जिसे डाउनलोड कर सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते है|

Health Paramedical Staff Recruitment Test 2025

Education Qualification

फिजियोथेरेपिस्ट फिजियोथेरेपी में स्नातक (बी.पी.टी.) तथा मध्य प्रदेश मेडिकल काउंसिल में वैध पंजीकरण।

कांउसलर मास्टर ऑफ सोशल वर्कर (M.S.W.) एवं पोस्ट ग्रेज्यूएट डिप्लोमा इन काउंसलिंग एण्ड फैमिली थेरेपी (P.G.D.C.F.T.)

फार्मासिस्ट ग्रेड-2 जीव विज्ञान, रसायन तथा भौतिकी विषय के साथ 12वीं कक्षा उर्तीण होना चाहिए।
किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय द्वारा या म.प्र.शासन द्वारामान्यता प्राप्त किसी अन्य संस्था द्वारा यथा अनुमोदित औषध निर्माण (फार्मेसी) में पत्रोपाधि (डिप्लोमा) अथवा औषध निर्माण (फार्मेसी) में बी-फार्मा डिग्री अथवा औषध निर्माण (फार्मेसी) में एम-फार्मा डिग्री।
मध्यप्रदेश फार्मेसी कौंसिल में भेषजज्ञ (फार्मासिस्ट) के रूप में जीवित पंजीयन ।

नेत्र सहायक जीव विज्ञान, रसायन तथा भौतिकी विषय के साथ 12 कक्षा उर्तीण होना चाहिए।

मध्यप्रदेश सह-चिकित्सीय परिषद् से जीवित पंजीयन ।

शासन से मान्यता प्राप्त संस्था से नेत्र सहायक (आफ्थल्मिक असिस्टेंट) अथवा दृष्टिमिति तथा अपवर्तन (आप्टोमेट्री एण्ड रिफेरेक्शन) में 2 वर्षीय पत्रोपाधि (डिप्लोमा) पाठयक्रम उर्तीण होना चाहिए।

ओ.टी.टेक्नीशियन जीव विज्ञान, रसायन तथा भौतिकी विषय के साथ 12 कक्षा उर्तीण होना चाहिए। मध्यप्रदेश सह चिकित्सीय परिषद में जीवित पंजीयन । किसी मान्यता प्राप्त शासकीय संस्था से ऑपरेशन थियेटर टेक्नीशियन का एक वर्षीय प्रमाण-पत्र पाठ्यक्रम उर्तीण होना चाहिए।

Age Limit

आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए| आयु की गणना 1 जनवरी 2025 को आधार मानकर की जायेगी| आरक्षित वर्ग को उपरी आयु सीमा में छुट दी गई है| अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखे|

Minimum Age: 18 Years
Maximum Age: 40 Years
Age Relaxation: Yes
Age Cutoff: 1 Jan. 2025

Application Fees

UR Candidates: 500/-
OBC/ ST/ SC/ EWS/ PWBD: 250/-
Payment Mode: Online

Important Dates

Form Start Date: 28 July 2025
Form Last Date: 11 Aug. 2025
Form Correction Date: 16 Aug. 2025
Exam Start Date: 27 Sep. 2025

Vacancy Details

Physiotherapist: 41
OT Technician: 288
Pharmacist Gr-II: 313
Counsellor: 10
Ophthalmic Assistant: 100

Salary Details

Physiotherapist: 36200-114800 (लेवल 9)
Pharmacist Gr-II: 25300-80500 (लेवल 6)
OT Technician: 25300-80500 (लेवल 6)
Counsellor: 25300-80500 (लेवल 6)
Ophthalmic Assistant: 28700-91300 (लेवल 7)

MPESB Group 5 Apply Online Form 2025

Apply OnlineClick Here
NotificationDownload
Home PageClick Here
WhatsApp ChannelJoin
Telegram ChannelJoin
Official WebsiteMPESB
MPESB Group 5 Recruitment 2025
MPESB Group 5 Recruitment 2025

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top