NEET Exam 2024 Scam: NEET exams 2024 में चार बहुत बड़े स्कैम्स हुए। नीट एक ऐसा एग्जाम है जिसके लिए मां-बाप अपनी जिंदगी की पूरी कमाई खर्च कर देते हैं सिर्फ अपने बच्चों को डॉक्टर बनता देखने के लिए। ऐसा एग्जाम जिसके प्रेशर से बच्चे खुद खुशी तक कर लेते हैं, हर साल स्टूडेंट्स के कितने ही सारे सुसाइड लेटर्स वायरल होते रहते हैं, क्योंकि वह नीट क्रैक नहीं कर पाए। सॉरी मम्मी पापा मैं किसी चीज के लायक नहीं हूं लेकिन इस बार हार्ड वर्क कर रहे थे लेकिन फिर भी कोई रिजल्ट नहीं आया। नीट का मेंटल प्रेशर हद से ज्यादा हो गया है।
NEET Exam 2024 Scam exposed
NEET एग्जाम में चार ऐसे बड़े स्कैम्स हुए हैं जिससे कई बच्चों को डायरेक्टली 250 तक के मार्क्स लिटरली बांटे गए और मार्क्स तो फिर भी छोड़ो अमीर बच्चों से लाखों लेकर उन्हें ऑल इंडिया टॉपर तक बना दिया गया। बिहार पुलिस द्वारा कई लोगो को पेपर लीक मामले में गिरफ्तार भी किया गया था लेकिन फिर भी एग्जाम कंडक्ट किया गया और इस पर कोई भी एक्शन नहीं लिया गया। 4 जून 2024 को NTA यानी कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने नीट के रिजल्ट्स को रिलीज किए और सारे स्टूडेंट्स एकदम से पैनिक हो गए क्योंकि एक बहुत ही वियर्ड और अनबिलीवर्स को सभी को एक साथ फर्स्ट रैंक मिल गया।
1. NEET EXAM 2024 में 67 बच्चे 720 में से 720 लेकर आए जिस 720 को देखकर 420 की बू दूर-दूर तक आने लगी क्योंकि अगर आप 2019 के बाद से आज तक के नीट टॉपर्स की हिस्ट्री निकालोगे तो तीन से ज्यादा टॉपर्स कभी नहीं आए लेकिन इस बार 67 लोगों ने टॉप कर दिया और एक और एक इंटरेस्टिंग बात अगर आप इनके रोल नंबर्स देखोगे तो उसमें भी एक बात दिखती है कि इन 67 स्टूडेंट्स में से छह बच्चों के रोल नंबर्स लगातार है जिसकी शुरुआत 23701 से हो रही है और वो सारे छह के छह बच्चों ने हरियाणा के एक ही सेंटर में अपने एग्जाम्स लिखे थे।
नीट जैसे एग्जाम आल इंडिया लेवल पर हो रहा है। इसीलिए इस बार के नीट एग्जाम का सबसे पहला स्कैम है कि पेपर एग्जाम से पहले ही लीक हो गया था। माना कि इंडिया में ऐसे नेशनल लेवल के एग्जाम के पेपर लीक होना कोई नई बात नहीं है। वर्ष 2017 के नीट पेपर में भी ऐसा हुआ था कि नीट के एंट्रेंस सर्वर को ही हैक करके पेपर लीक कराने के जुर्म में दिल्ली पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया था।
Read More:
reet exam latest update: क्या रीट परीक्षा बंद होने वाली है? पढ़े पूरी खबर
इस बार जो हुआ है वो अब तक का सबसे बड़ा स्कैम है और 2014 में जो चीज हुई थी वो इस बार भी हुई है क्योंकि अभी टाइम्स ऑफ इंडिया के रिपोर्ट के अनुसार पटना में 20 स्टूडेंट्स को एग्जाम से एक दिन पहले ही एग्जाम पेपर मिल गया था जिसके लिए पटना पुलिस ने 13 लोगों को गिरफ्तार भी किया और फिर इसी एग्जाम से एक महीने पहले एक वीडियो भी वायरल हो जाता है।
जहां एक आदमी ने क्लेम किया कि नीट एग्जाम से एक दिन पहले पेपर लीक हो जाएगा और इसको लीक कराने वाला इंसान कोई दूसरा नहीं बल्कि फेमस विशाल चौरासिया ही होगा कि नीट का एग्जाम कंडक्ट करने वाली संस्थान ध्यान दें कि इस बार विशाल चौरसिया जेल में भी रह के नीट कर लेगा। अब यह बंदा कौन है आपको पता है। यह कई सारे गवर्नमेंट एग्जाम्स के पेपर को लीक कराने में हाथ है। ऑलरेडी कन्विंसेस नाउ ने भी अपने एक रिपोर्ट में कवर किया था लेकिन फिर भी NTA ने इस पर कोई स्ट्रांग एक्शन नहीं लिया और एग्जाम्स कंडक्ट होने दिए।
2.अब अगर इतने सारे प्रूफ आपको कम लग रहे हैं तो एक टेलीग्राम ग्रुप का स्क्रीनशॉट भी बहुत वायरल हो रहा है जिसमें एग्जाम के दिन के पहले ओपनली बच्चों को यह कहा जा रहा था कि 48 घंटे ही बचे हैं, अभी भी जिसको पेपर लेना है जल्दी ले लो बस आपको ₹1000000 ही भरने हैं। अब दूसरा लेटेस्ट स्कैम जो इस एग्जाम में हुआ है वो है सेंटर हाईजैकिंग। इस बार के नीट एग्जाम्स में कुछ ऐसे भी केसेस सामने आए हैं, जहां पर कुछ बच्चों के पेरेंट्स लाखों रुपए देकर पूरा का पूरा सेंटर ही खरीद लेते हैं ताकि उनके बच्चे जब उस सेंटर में पेपर देने जाए तो वहां उसका मालिक उनकी एग्जाम क्लियर करवा दे।
नीट एग्जाम में इन टोटल 180 प्रश्न होते हैं और हर एक प्रश्न को आंसर करने पर आपको चार मार्क्स मिलते हैं यानी कि पूरा नीट पेपर 720 मार्क्स का हुआ। सभी प्रश्न बराबर नंबर के होते है। इस पेपर में अगर आपका एक क्वेश्चन गलत होता है तो उसपर आपका एक मार्क कटता है तथा चार मार्क्स और कटता है क्योंकि आपने वो क्वेश्चन को गलत किया। एक गलत आंसर पर आपके पांच मार्कस सीधे कट जाते है। अगर आपने वो क्वेश्चन आंसर ही नहीं किया तो आपका सिर्फ चार मार्क्स ही कटता है।
दोनों ही केस में आपके 720 में से प्रश्न छोड़ने पर 716 मार्क्स आएंगे या फिर आंसर गलत हुआ तो 715 मार्क्स आएंगे। NEET एग्जाम में कई छात्रों के 718 और 719 नंबर कैसे आ गए। एक स्टूडेंट के 718 नंबर आ रहे हैं जो कि किसी भी कैलकुलेशन से आ नहीं सकते, इसीलिए यह तीसरा कारण है नीट स्कैम 2024 का।
इस साल के नीट एग्जाम में हुए स्कैम नंबर चार के बारे में जो है, हायर कट ऑफ स्कोर्स। क्या NTA 720 में से 720 लाने वाले बच्चों के अलावा दूसरे बच्चों को मेडिकल कॉलेजेस में एडमिशन नहीं लेने देना चाहता। क्योंकि मेडिकल एडमिशंस में कॉलेजेस सारे टॉप मार्क्स वाले बच्चों को प्रेफर करते हैं और जो भी इसके नीचे होता है, उन्हें डोनेशंस देके सीट लेनी पड़ती है।
अब इस बार तो NTA ने कट ऑफ मार्क्स ही 720 में से मिनिमम 164 रखा है ये इतना ज्यादा कट ऑफ मार्क है जो पिछले पांच से छ सालों में कभी भी नहीं रखा गया। यह कट ऑफ 134 के रेंज में होता है जो सिर्फ एक साल में सीधा 30 मार्क्स का इंक्रीज विदाउट इनफॉर्मिंग कैसे किया जा सकता है। अब हां प्रिविलेज लोगों को इसका बहुत बेनिफिट मिल जाएगा क्योंकि उन्होंने तो मार्क्स ऐसे ही ले लिए हैं पैसे देकर लेकिन जो बच्चे इतने प्रिविलेज नहीं थे, उन्होंने मेहनत करके अपने दम पे मार्क्स लाया था उनको ग्रेस के तौर पर मार्क्स नहीं दिए।
इस पूरे सिचुएशन को देखते हुए लाखों बच्चों की न्याय के लिए एनटीए को इसमें शामिल सभी लोगो पर कार्यवाही करने चाहिए। उन बच्चो का क्या होगा जिसने मेहनत से पेपर के पास किया था, यह बात कोई भी नहीं सोचता।
सरकार को पेपर लीक मामले में सख्त से सख्त कानून बनाना चाहिए ताकि किसी बच्चे का भविष्य बर्बाद ना हो।
सभी बच्चो और उनके माता पिता और समाज से निवेदन है कि बच्चो पर पढ़ाई का दबाव अधिक ना डाले क्योकि देश में बहुत से बच्चे आत्महत्या कर रहे है। देश के सभी बच्चे और युवाओं से निवेदन है की वे कोई भी गलत कदम ना उठाये। आपके बाद माता पिता पर क्या बीतेगी ये बात एक बार जरूर सोचे।