naukari 365

Odisha Hindi Teacher Vacancy 2025 Apply Online, Notification, Eligibility, Important Dates

Odisha Hindi Teacher Vacancy 2025 Apply Online: Odisha Sub-ordinate Staff Selection Commission (OSSSC) के द्वारा Hindi Teacher के रिक्त पदों को भरने के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है| योग्य और इच्छुक उम्मीदवार जो Odisha में जॉब पाना चाहते है, वे अभी से तैयारी शुरू कर दे| ऑनलाइन आवेदन करने तिथि 22 जनवरी 2025 निर्धारित है|

इस लेख में हम Odisha Hindi Teacher Vacancy 2025 Apply Online से सम्बंधित आवेदन तिथि, योग्यता, सैलरी और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी का विस्तार से वर्णन करेंगे| उम्मीदवार को सलाह है की आवेदन करने से पहले आधिकारिक नोटिफिकेशन जरुर देखे|

Odisha Hindi Teacher Vacancy 2025 Overview

Odisha Hindi Teacher Vacancy 2025 Apply Online
Odisha Hindi Teacher Vacancy 2025 Apply Online

Odisha Hindi Teacher Vacancy 2025 Notification PDF से सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारी का संक्षिप्त वर्णन निम्नलिखित सारणी में दिया गया है|

OrganizationOdisha Sub-ordinate Staff Selection Commission (OSSSC)
Exam NameHindi Teacher
Vacancy83
Job LocationOdisha
Negative Marking1/3 Marks
Application ModeOnline
Selection ProcessPrelims Exam
Mains Exam
Medical Exam
Document Verification
Join Telegram GroupClick Here
WhatsApp GroupClick Here
Official WebsiteClick Here

Read Also: Railway Teacher Vacancy 2025 Apply Online, Notification, Eligibility, Important Dates

Odisha Hindi Teacher Notification 2025 Important Dates

Odisha Hindi Teacher Notification 2025 Apply Form से सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारी का संक्षिप्त वर्णन निम्नलिखित सारणी में दिया गया है | Department के द्वारा किसी तरह का बदलाव करने पर अपडेट कर दिया जाएगा|

Apply Form Start Date27 Dec. 2024
Registration Last Date22 Jan. 2025
Online Application Last Date31 Jan. 2025
Exam DateAs Per Schedule
Admit Card Release DateBefore Exam
ResultAs Per Schedule

Odisha Hindi Teacher Notification 2025 Eligibility

Odisha Hindi Teacher Notification 2025 Apply Online Form के लिए उम्मीदवार को Department के द्वारा निर्धारित पात्रता मानदंडो को पूरा करना होगा जो निम्नलिखित है |

OSSSC Hindi Teacher Vacancy 2025 Education Qualification

(i) अभ्यर्थी के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कम से कम स्नातक की डिग्री होनी चाहिए, जिसमें हिंदी एक ऐच्छिक/ वैकल्पिक/ पास/ ऑनर्स विषय हो, जिसमें SEBC/ SC/ ST/ PWD/Sportsmen/Ex-Servicemen अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम 45% अंक हों तथा एसईबीसी/एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी/खिलाड़ी/भूतपूर्व सैनिक अभ्यर्थियों के अलावा अन्य अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम 50% अंक हों।

तथा

क. केंद्रीय हिंदी संस्थान, आगरा से हिंदी शिक्षण पारंगत OR
ख. किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से एनसीटीई द्वारा निर्धारित पाठ्यक्रम बी.एच.एड. OR
ग. दक्षिण भारत हिंदी प्रचार सभा, मद्रास से एनसीटीई द्वारा निर्धारित पाठ्यक्रम हिंदी में बी.एड. OR
घ. किसी भी एनसीटीई मान्यता प्राप्त संस्थान से बी.एड.
अथवा

(ii) अभ्यर्थी के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कम से कम स्नातक की डिग्री होनी चाहिए, जिसमें न्यूनतम 45% अंक हों।

एसईबीसी/एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी/खिलाड़ी/भूतपूर्व सैनिक उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम 50% अंक और एसईबीसी/एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी/खिलाड़ी/भूतपूर्व सैनिक उम्मीदवारों के अलावा अन्य उम्मीदवारों के लिए कुल मिलाकर न्यूनतम 50% अंक निम्नलिखित में से किसी एक योग्यता के साथ:
क. राष्ट्रभाषा प्रचार समिति, वर्धा से राष्ट्रभाषा रत्न।
ख. ओडिशा राष्ट्रभाषा परिषद, पुरी से शास्त्री (हिंदी)
ग. हिंदी शिक्षा समिति, ओडिशा, कटक से स्नातका (जून-2005 तक प्राप्त, जिस तिथि तक अस्थायी मान्यता प्रदान की गई है)
और

निम्नलिखित प्रशिक्षण योग्यताओं में से कोई एक
क. केंद्रीय हिंदी संस्थान, आगरा से हिंदी शिक्षण पारंगत।
ख. किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से एनसीटीई द्वारा निर्धारित पाठ्यक्रम बी.एच.एड.
ग. दक्षिण भारत हिंदी प्रचार सभा, मद्रास से एनसीटीई द्वारा निर्धारित पाठ्यक्रम हिंदी में बी.एड.
घ. किसी भी एनसीटीई मान्यता प्राप्त संस्थान से बी.एड.

(iii) उम्मीदवार को ओडिशा माध्यमिक विद्यालय शिक्षक पात्रता परीक्षा (ओएसएसटीईटी) उत्तीर्ण होना चाहिए।

See More: Rajasthan 3rd Grade Teacher Vacancy 2025 Notification, important dates, eligibility

OSSSC Hindi Teacher Vacancy 2025 Age Limit

उम्मीदवार को OSSSC Hindi Teacher Requirement 2025 में ऑनलाइन आवेदन करने लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 वर्ष तथा अधिकतम आयु 38 वर्ष होनी चाहिए| आयु की गणना 1 जनवरी 2024 को आधार मानकर की जाएगी| आरक्षित वर्ग को उपरी आयु सीमा में छुट दी गई है|

Minimum Age21 Years
Maximum Age38 Years
Age Calculation01 January 2024

OSSSC Hindi Teacher Notification 2025 Application Fees

उम्मीदवार को कोई आवेदन शुल्क नहीं देना है|

OSSSC Hindi Teacher Notification 2025 Salary In Hand

ओडिशा हिंदी शिक्षक रिक्ति 2025 में चयनित उम्मीदवार को पे मेट्रिक्स लेवल 9 के अनुसार वेतन 35400/- – 112400/- रु प्रति माह दिए जाएंगे|

Read Also: UP Teacher Vacancy 2025 Apply Online, Notification, Eligibility, Important Dates

Apply OnlineClick Here
NotificationDownload
Join Telegram GroupClick Here
Join WhatsApp GroupClick Here
Official WebsiteClick Here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top