naukari 365

Rajasthan Livestock Assistant Syllabus 2025 PDF Download, Rajasthan Livestock Assistant Exam Pattern 2025

Rajasthan Livestock Assistant Syllabus 2025: माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान, अजमेर राजस्थान पशुधन सहायक भर्ती के आयोजन की तैयारी कर चूका है| जो बेरोजगार इस भर्ती में नौकरी पाने के लिए लम्बे समय से तैयारी कर रहे है, उनके पास अब सुनहरा अवसर है। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 1 March 2025 है|

इस लेख में हम Rajasthan Livestock Assistant Syllabus & Exam Pattern 2025 के बारे में विस्तृत वर्णन करेंगे| उम्मीदवार को पेपर की तैयारी सिलेबस के आधार पर करनी चाहिए ताकि पेपर में अच्छे अंक प्राप्त कर सके|

Rajasthan Livestock Assistant Syllabus 2025 Overview

Rajasthan Livestock Assistant Syllabus 2025
Rajasthan Livestock Assistant Syllabus 2025
Exam Nameराजस्थान पशुधन सहायक भर्ती 2025
Exam OrganizationBoard of Secondary  Education, Rajasthan (BSER)
Notification31 Jan. 2025
Vacancy Details2041
Exam Date13 June 2025
Apply OnlineClick Here
Telegram GroupJoin
WhatsApp GroupJoin
Websitehttps://rajeduboard.rajasthan.gov.in/

Read Also: Rajasthan 4th Grade Vacancy 2025 Apply Online, Notification, Eligibility, Important Dates

Rajasthan Livestock Assistant Exam Pattern 2025

उम्मीदवारों के लिए परीक्षा पैटर्न के साथ महत्वपूर्ण पाठ्यक्रम विषयों के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करना आवश्यक है ताकि वे परीक्षा से परिचित हो सकें और पेपर में अच्छे अंक प्राप्त कर सके|

  • राजस्थान पशुधन सहायक परीक्षा 2025 ऑफलाइन आयोजित की जाएगी।
  • सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ और बहुविकल्पीय प्रकार के निर्धारित किए गए हैं।
  • पेपर करने के लिए 3 घंटे का समय दिया जाएगा।
  • पशुधन सहायक परीक्षा 2025 का पेपर कुल 150 अंकों का होगा
  • प्रत्येक प्रश्न 1 अंक निर्धारित किया गया है
  • परीक्षा में गलत उत्तर करने अथवा प्रश्न ना आने पर गोले खाली छोड़ने पर 1/3 अंकों की नेगेटिव मार्किंग की जाएगी।
SubjectNo. Of QuestionMaximum Marks
General Knowledge5050
Veterinary Science100100
Total150150

Rajasthan Livestock Assistant Syllabus 2025 In Hindi

राजस्थान पशुधन सहायक परीक्षा 2025 में सामान्य ज्ञान और पशु चिकित्सा विज्ञान विषय से कुल 150 प्रश्न आयेंगे| राजस्थान पशुधन सहायक पाठ्यक्रम 2025 हिंदी पीडीएफ डाउनलोड और कवर किए जाने वाले विषय भी नीचे हिंदी और अंग्रेजी भाषा में दिए गए हैं।

Rajasthan Livestock Assistant Syllabus 2025 For General Knowledge

राजस्थान का इतिहास, कला एवं संस्कृति, साहित्य, परंपराएं एवं विरासत:

  • राजस्थान का इतिहास, कला, संस्कृति, साहित्य, परंपरा, और विरासत
  • प्राचीन ईसाई कालीबंगा, आहड़, गणेश्वर, बाला महल और बैराठ।
  • राजस्थान का इतिहास, महत्वपूर्ण ऐतिहासिक घटनाएँ, प्रमुख राजवंश, उनकी विशाल राजस्व व्यवस्था, सामाजिक-सांस्कृतिक आयाम।
  • स्थापत्य कला की प्रमुख विशेषताएँ-किले एवं स्मारक, कलाएँ, चित्रकार और
    हस्तशिल्प।
  • राजस्थान में स्वतंत्रता आंदोलन, राजनितिक आंदोलन
  • राजस्थान का एकीकरण।
  • लोक भाषाएं (बोलिया) एवं साहित्य ।
  • लोक संगीत एवं लोक नृत्य।
  • सन्त, कवि, योद्धा, लोक देवता एवं लोक देवियां।
  • मेले एवं त्यौहार, रीति रिवाज, वेशभूषा तथा आभूषण।

राजस्थान पशुधन सहायक परीक्षा 2025 राजस्थान का भूगोल

  • राजस्थान के प्रमुख भौतिक स्वरूप : जलवायु दशाएं, वनस्पति, मृदाएं, नदियां, बांध,
    झीले। राजस्थान के प्राकृतिक संसाधन खनिज सम्पदा, वन सम्पदा, जल-संसाधन, पशु सम्पदा, वन्य जीव, अभ्यारण्य एवं संरक्षण। जनसंख्या वृद्धि, घनत्व, साक्षरता एवं लिंगानुपात। प्रमुख जनजातियां। राजस्थान मे पर्यटन।

राजस्थान पर विशेष बल के साथ भारतीय राजनीतिक व्यवस्था

  • भारतीय संविधान की प्रकृति, प्रस्तावना (उद्देशिका), मौलिक अधिकार, राज्य के नीति निर्देशक तत्व एवं मौलिक कर्त्तव्य ।
  • राजस्थान की राजनीतिक एवं प्रशासनिक व्यवस्था: राज्यपाल, मुख्यमंत्री, राज्य विधानसभा, उच्च न्यायालय, राजस्थान लोक सेवा आयोग, राज्य निर्वाचन आयोग, राज्य सूचना आयोग, राज्य मानव अधिकारी आयोग, राज्य का मुख्य सचिव, जिला प्रशासन ।
  • स्थानीय स्व-शासन एवं पंचायतीराज ।

राजस्थान पशुधन सहायक परीक्षा 2025 राजस्थान की अर्थव्यवस्था

  1. राजस्थान में कृषि एवं आर्थिक विकास: राजस्थान की प्रमुख फसलें, कृषि आधारित
    उद्योग, प्रमुख सिंचाई परियोजनाएं, मरू भूमि के विकास संबंधी परियोजनाएं, हस्तशिल्प उद्योग, बेरोजगारी, सूखा और अकाल।
  2. राजस्थान में विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गांरटी अधिनियम (MNREGA), विकास संस्थाएं, लघु उद्यम एवं वित्तीय संस्थाएं, पंचायती राज संस्थाओं की ग्रामीण विकास में भूमिका।

राजस्थान पशुधन सहायक परीक्षा 2025 दैनिक विज्ञान (EVERYDAY SCIENCE)

  • भौतिक एवं रासायनिक परिवर्तन (Physical and Chemical Changes); ऑक्सीकरण एवं अपचयन क्रियाएं (Oxidation and reduction reaction); उत्प्रेरक (Catalysts) ।
  • धातु, अधातु एवं इनके प्रमुख यौगिक (Metals, non-metals and their important compounds); सामान्य जीवन में प्रयुक्त कुछ महत्वपूर्ण यौगिक (Some important compouds used in daily life) |
  • कार्बन तथा कार्बन के महत्वपूर्ण यौगिक (Carbon and important compounds of carbon); हाइड्रोकार्बन (Hydrocarbons); कार्बन के अपररूप (Allotropes of carbon); क्लोरो-फ्लुओरो कार्बन या फियॉन (Chloro-Fluorocarbon or Freons); सी.एन.जी. (Compressed Natural gas); बहुलक (Polymers); साबुन एवं अपमार्जक (Soap and detergents) |
  • आनुवांशिकी से संबंधित सामान्य शब्दावली (General terminology related to genetics); मेण्डेल के आनुवंशिकता के नियम (Mendel’s law of inheritance); गुणसूत्रों की संरचना (Structure of Chromosomes); न्यूक्लिक अम्ल (Nucleic Acids); प्रोटीन संश्लेषण का केन्द्रीय सिद्धान्त (Central dogma of protein synthesis); मनुष्य में लिंग
  • निर्धारण (Sex determination in human); |
  • पर्यावरण अध्ययन (Environmental study); पारिस्थितिक तंत्र की संरचना (Structure of ecosystems); पारिस्थितिक तंत्र के जैविक घटक (Biotic factors of ecosystem); पारिस्थितिक तंत्र में उर्जा प्रवाह (Energy flowin ecosystem); जैव भू रसायनिक चक (Biogeochemical cycles); जैव प्रौद्योगिकी सामान्य जानकारी (Biotechnology: General information); जैव-पेटेन्ट (Bio-patent); नई पादप किस्मों का परिवर्धन (Development of new plant varieties); ट्रांसजेनिक जीव या पराजीनी जीव (Transgenic organisms) |
  • जन्तुओं का आर्थिक महत्व (Economic importance of animals), पादपो का आर्थिक
  • महत्व (Economic importance of plants) |
  • रक्त समूह (Blood groups); रक्ताधान (Bloods transfusion); आर. एच. कारक (Rh factor);
  • रोगाणु तथा मानव स्वास्थ्य (Pathogens and human health); कुपोषण तथा मानव स्वास्थ्य (Malnutrition and human health)। मानव रोगः कारण एवं निवारण (Human disease: Cause and cures) ।

कम्प्यूटर का सामान्य ज्ञान

  • Characteristics of Computers.
  • Computers Organization including RAM, ROM, File system, Input & Output Devices.
  • MS-Office(Exposure of word, Excel/Spread Sheet, Power Point).

समसामायिक घटनाएं

  • राजस्थान, भारतीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय महत्व की प्रमुख समसामयिक घटनाएं एवं मुद्दे
  • वर्तमान में चर्चित व्यक्ति, स्थान एवं संस्थाएं।
  • खेल एवं खेलकूद संबंधी गतिविधियां ।

Rajasthan Livestock Assistant Syllabus 2025 For Veterinary Science

  • Introductory Veterinary Anatomy परिचयात्मक पशु चिकित्सा शरीर रचना विज्ञान।
  • Introductory Veterinary Physiology and Biochemistry परिचयात्मक पशु चिकित्सा फिजियोलॉजी और जैव रसायन।
  • Animal Husbandry Extension पशुपालन विस्तार.
  • Introductory Veterinary Medicine परिचयात्मक पशु चिकित्सा.
  • Minor Veterinary Surgery छोटी पशु चिकित्सा सर्जरी
  • Introductory Animal Nutrition परिचयात्मक पशु पोषण
  • Introductory Animal Management परिचयात्मक पशु प्रबंधन
  • Introductory Animal Breeding And Genetics परिचयात्मक पशु प्रजनन और आनुवंशिकी
  • Introductory Animal Reproduction परिचयात्मक पशु प्रजनन
  • Introductory Veterinary Pharmacology परिचयात्मक पशु चिकित्सा औषध विज्ञान

Rajasthan Livestock Assistant Syllabus 2025 PDF Download

Rajasthan Livestock Assistant Syllabus 2025 PDF In Hindi Download

Apply onlineClick Here
SyllabusDownload
Join Telegram GroupClick Here
Join WhatsApp GroupClick Here
Official WebsiteClick Here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top