Rajasthan Police New Vacancy 2024 25 राजस्थान पुलिस भर्ती 2024

Rajasthan Police New Vacancy 2024 25

Rajasthan Police New Vacancy 2024 25: राजस्थान बजट 2024 25 में राजस्थान पुलिस भारती की घोषणा कर दी गई है। राजस्थान सरकार बहुत जल्द राजस्थान पुलिस के रिक्त पदों की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी करने वाली है। राजस्थान पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट पर ही अधिसूचना जारी की जाएगी। आधिकारिक अधिसूचना के साथ ही ऑनलाइन आवेदन शुरू हो जाएंगे। राजस्थान पुलिस भर्ती का आयोजन लगभग 5500 पदों के लिए किया जाएगा। बेरोजगार युवाओं के लिए राजस्थान पुलिस में भर्ती होने का सुनहरा अवसर है।

इस लेख में हम राजस्थान पुलिस से संबंधित शैक्षिक योग्यताएं आवेदन तिथि आयु सीमा और अन्य जानकारी के बारे में विस्तृत रूप से वर्णन करेंगे।

Organisation Rajasthan Police Department
Name of Post Rajasthan Police costable
Job Location Rajasthan
Total Post5500
Apply Mode online
WhatsApp Groupjoin
Telegram Groupjoin
Form start date To Be notified
last date To Be notified
Exam dateTo Be notified
admit card dateTo Be notified

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल योग्यता 2024 नई भर्ती राजस्थान 2024-25

RAC/ MBC Battalion Band Qualification के लिए उम्मीदवार मान्यता प्राप्त शिक्षा संस्थान या बोर्ड से कक्षा 10वीं उत्तीर्ण होना चाहिए।
Rajasthan District पुलिस पद के लिए उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान या बोर्ड से कक्षा 12वीं पास होना चाहिए।
Rajasthan Police Telecom पद के लिए उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थान या बोर्ड से भौतिकी और गणित या कंप्यूटर विज्ञान विषय मे 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए।

Rajasthan Constable Driver भर्ती के लिए अभ्यर्थियों को सीईटी और कक्षा 12वीं उत्तीर्ण होनी चाहिए। इसके साथ ही ड्राइविंग का अनुभव होना चाहिए। Rajasthan Police Constable Notification जारी होने की दिनाँक से कम से कम 1 वर्ष पहले का बना हुआ ड्राइविंग लाइसेन्स होना चाहिए।

General
Male – 18 से 23 वर्ष के बीच
Female – 18 से 28 वर्ष के बीच

EWS/SC/ST/OBC/MBC/Sahariya
Male – 18 से 28 वर्ष के बीच
Female – 18 से 33 वर्ष के बीच

Ex-serviceman
Male & female 18 से 42 वर्ष के बीच

सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित वर्ग को ऊपरी आयु सीमा में छूट दी गई है अधिक जानकारी के लिए अधिकारिक नोटिफिकेशन देखें।

Gen /EWS /OBC600/-
SC /ST /PWD400/-
Payment modeOnline Mode
Apply online click here
Notification click here
Official Websiteclick here
Join WhatsAppclick here
Join Telegramclick here

Read also Rajasthan Patwari New Vacancy 2024-25 पटवारी नई भर्ती 2024-25

Rajasthan police constable Bharti 2024 25 के लिए 15 गुणा अभ्यर्थियों को सेलेक्ट किया जाएगा। CET परीक्षा में न्यूनतम योग्यता अंकों के तहत general, OBC तथा EWS श्रेणी के उम्मीदवारों के कम से कम 40% अंक होने जरूरी है। SC तथा ST के आवेदकों के लिए न्यूनतम 36% अंक होना आवश्यक है।

Rajasthan Police Vacancy में जिनके पास Special Certificate होगा उन्हें अतिरिक्त अंक प्रदान किए जायेंगे। निम्नलिखित तीन सर्टिफिकेट में से यदि कोई दो सर्टिफिकेट है तो उसके अतिरिक्त अंक दिए जायेंगे।

Rajasthan Police NCC Certificate
A Certificate 6 Marks
B Certificate 8 Marks
C Certificate 10 Marks
Home Guard Marks
यदि आपने नियमित रूप से 1 से 3 वर्ष तक होमगार्ड की नौकरी की है तो आपको इस अवधि के आधार पर निम्नलिखित बोनस अंक दिए जाएंगे।
नियमित 3 वर्ष होमगार्ड ड्यूटी – 10 अंक
नियमित 2 वर्ष होमगार्ड ड्यूटी – 8 अंक
नियमित 1 वर्ष होमगार्ड ड्यूटी – 6 अंक

Police Diploma & Degree
जिन उम्मीदवारों के पास पुलिस विभाग से संबंधित निम्नलिखित डिग्री या डिप्लोमा है तो उन्हें बोनस के रूप मे कुछ अतिरिक्त अंक दिए जाएंगे।
MA या MSC क्रिमिनोलॉजी, साइबर सुरक्षा से संबंधित डिग्री या डिप्लोमा – 10 अंक
पुलिस प्रशासन या कानून के रूप में सुरक्षा प्रबंधन और सामाजिक विज्ञान में से BA या LLB डिग्री होने पर – 8 अंक
पुलिस विभाग से सम्बन्धित किसी अन्य विषय में कोई डिप्लोमा या डिग्री होने पर – 6 अंक

  • PST/PET Physical Test
  • Written Exam
  • Document Verification
  • Medical Examination

Rajasthan Police Vacancy 2025 FAQ:

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल के लिए आयु सीमा क्या है?

General
Male – 18 से 23 वर्ष के बीच
Female – 18 से 28 वर्ष के बीच
EWS/SC/ST/OBC/MBC/Sahariya
Male – 18 से 28 वर्ष के बीच

Female – 18 से 33 वर्ष के बीच

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2024 कितने पदों के लिए होगी?

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2024 लगभग 5500 पदों के लिए होगी।

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल चयन प्रक्रिया क्या है?

PST/PET Physical Test
Written Exam
Medical Examination
Document Verification

2024 में राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती कब होगी?

2024 में राजस्थान पुलिस कांस्टेबल की भर्ती अगस्त सितंबर माह में होने की संभावना है

राजस्थान पुलिस भर्ती में एनसीसी सर्टिफिकेट के कितने नंबर मिलते हैं

Rajasthan Police Bharti 2024 NCC Certificate marks
A Certificate 6 Marks
B Certificate 8 Marks
C Certificate 10 Marks

क्या राजस्थान पुलिस भर्ती के लिए CET अनिवार्य है?

हां, राजस्थान पुलिस भारती के लिए CET अनिवार्य है CET में 40% नंबर लाने वाले अभ्यर्थी उत्तीर्ण माने जाएंगे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top