naukari 365

Upcoming Rajasthan RSSB Computer Direct Recruitment 2025 Check Eligibility

Rajasthan RSSB Computer Direct Vacancy 2025: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड,जयपुर द्वारा संगणक (Computer) के लिए रिक्त पदों पर भर्ती का आयोजन जारी किया जाएगा। योग्य और योग्य उम्मीदवार संगणक (Computer) में नौकरी पाना चाहते हैं वे अभी से तैयारी शुरू कर दे| अधिसूचना जारी होने पर ऑनलाइन आवेदन करने का लिंक इस लेख में दिया जाएगा|

इस लेख में हम राजस्थान संगणक भर्ती 2025 ऑनलाइन आवेदन से संबंधित आवेदन तिथि, योग्यता, पद और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी का विवरण देंगे। अभ्यर्थी को सलाह दी जाती है कि आवेदन करने से पहले आधिकारिक अधिसूचना अवश्य देखें|

Rajasthan RSSB Computer Direct Bharti 2025 Overview

OrganizationRajasthan Staff Selection Board (RSSB)
Exam NameComputer
Post Date22 June 2025
VacancyTo Be Announced
Job LocationRajasthan
Application ModeOnline
Exam ModeOffline
CategoryMale & Female
Selection ProcessWritten Test
Interview
Telegram ChannelJoin
WhatsApp ChannelJoin

Read Also: Upcoming Rajasthan RSSB Fireman Recruitment 2025 Notification, Eligibility

Latest RSSB Computer Recruitment 2025 Dates

Apply Form Start DateTo Be Announced
Form Last DateTo Be Announced
Payment Last DateAs Per Schedule
Exam DateAs Per Schedule
Admit Card Release DateBefore Exam
ResultAs Per Schedule

Rajasthan Computer Recruitment 2025 Eligibility

राजस्थान संगणक भर्ती 2025 में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को पात्रता मानदंडों को पूरा करना होगा जो निम्नलिखित है|

(i) किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से गणित या सांख्यिकी या अर्थशास्त्र में से कम से कम किसी एक विषय के साथ स्नातक उपाधि
या
भारतीय सांख्यिकी संस्थान कोलकाता द्वारा पार्ट-1 (ABC) का प्रमाण पत्र
तथा

(ii) इलेक्ट्रानिक्स विभाग, भारत सरकार के नियन्त्राणाधीन DOEACC द्वारा संचालित “ओ” या उच्चतर लेवल प्रमाण पत्र।
या
NIELIT नई दिल्ली द्वारा कम्प्यूटर संकल्पना का प्रमाण पत्र पाठ्यक्रम।
या
व्यवसायिक प्रशिक्षण स्कीम की राष्ट्रीय / राज्य परिषद् के अधीन आयोजित कम्प्यूटर ऑपरेटर एवं प्रोग्रांमिक सहायक (COPA) / डाटा प्रेपरेशन और कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर (DPCS) प्रमाणपत्र ।
या
भारत में विधि द्वारा स्थापित किसी विश्वविद्यालय से या सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी संस्था से कम्प्यूटर विज्ञान / कम्प्यूटर एप्लीकेशन में डिग्री/डिप्लोमा/प्रमाणपत्र।
या

देश मे से किसी मान्यता प्राप्त माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से, एक विषय के रूप में कम्प्यूटर विज्ञान/कम्प्यूटर एप्लीकेशन के साथ सीनियर सैकेण्डरी प्रमाण पत्र।
या
सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी पॉलिटेक्निक संस्था से कम्प्यूटर विज्ञान और अभियांत्रिकी में डिप्लोमा ।
या
वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय द्वारा राजस्थान नॉलेज कॉर्पोरेशन लिमिटेड के नियंत्रणाधीन संचालित राजस्थान राज्य सूचना प्रौद्योगिकी में प्रमाण पत्र पाठ्यकम। (रा.रा.सू.प्रो.प्र.पा.)

(iii) देवनागरी लिपी में लिखी हिन्दी में कार्य करने का ज्ञान एवं राजस्थान की संस्कृति का ज्ञान।

राजस्थान संगणक भर्ती 2025 में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए| आरक्षित वर्ग को उपरी आयु सीमा में छुट दी गई है| अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखे|

Minimum age18 Years
Maximum Age40 Years
Age RelaxationYes
CategoryForm Fees
Gen /EWS /OBC600/-
SC /ST /PWD400/-
Payment modeOnline Mode

Upcoming RSSB Computer Salary 2025

राज्य सरकार द्वारा देय 7th वेतन आयोग के अनुसार संगणक का वेतनमान पे मैट्रिक्स लेवल-8 के अनुसार देय है|

See Also: All Latest Vacancy 2025 Notification Apply online new vacancy 2025 Notification

Rajasthan Computer Apply Online Form 2025

Apply OnlineLink
NotificationDownload
Telegram ChannelJoin
WhatsApp ChannelJoin
Official WebsiteRSSB

राजस्थान संगणक में चयनित होने के लिए उम्मीदवार को चयन प्रक्रिया से गुजरना होगा| विभाग द्वारा चयन प्रक्रिया में शामिल करने के लिए एडमिट कार्ड जारी करेगा जो एग्जाम से लगभग 7 दिन पहले जारी किया जाता है|

Rajasthan RSSB Computer Direct Recruitment 2025

Latest राजस्थान संगणक भर्ती 2025 FAQ:

राजस्थान में संगणक सीधी भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता क्या है?

राजस्थान में संगणक सीधी भर्ती के लिए उम्मीदवार स्नातक पास तथा कंप्यूटर में डिप्लोमा होना चाहिए|

राजस्थान में संगणक सीधी भर्ती कब होगी?

राजस्थान में संगणक सीधी भर्ती का आयोजन विभाग द्वारा बहुत ही जल्द किया जाएगा|

राजस्थान में संगणक सीधी भर्ती के लिए आयु सीमा क्या है?

राजस्थान में संगणक सीधी भर्ती के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए|

राजस्थान में संगणक सीधी भर्ती का आवेदन कहाँ से करे?

राजस्थान में संगणक सीधी भर्ती में ऑनलाइन आवेदन करने का लिंक naukari365.com वेबसाइट पर दिया गया है|

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top