Rajasthan School Chaprasi Bharti 2024: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड बहुत ही जल्द Rajasthan School Chaprasi Bharti के लिए नोटिफिकेशन जारी करेगा। बेरोजगार युवाओ के लिए यह भर्ती वरदान साबित हो सकती है। आठवीं या दसवीं कक्षा पास युवा आवेदन कर सकते है। यह भर्ती राजस्थान में सरकारी स्कूलों में रिक्त 18381 पदों के लिए होगी। इस भर्ती के योग्य और इच्छुक उम्मीदवार नोटिफिकेशन जारी होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
इस भर्ती की घोषणा गहलोत सरकार के शिक्षा मंत्री ने विधानसभा में की थी। राजस्थान में चपरासी के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए बेरोजगार लम्बे समय से इंतजार कर रहे है।
Table of Contents
Rajasthan School Chaprasi Bharti 2024 Recruitment
गहलोत सरकार ने चपरासी के 18000 से अधिक रिक्त पदों पर भर्ती की घोषणा की थी और उन्होंने इस भर्ती के नियमो में बदलाव करने की जरूरत बताई थी। वर्त्तमान में राजस्थान में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के रिक्त पद 25859 स्वीकृत है। जिसमे से 18381 पद लम्बे समय खाली है।
Read More: Rajasthan Librarian Grade 3 Syllabus 2025 PDF in Hindi for paper I and paper II ,exam pattern
sarkari School Chaprasi Bharti notification
वित्त विभाग से मंजूरी के बाद राजस्थान स्कूल चपरासी भर्ती 2024 के लिए नोटिफिकेशन RSMSSB बोर्ड द्वारा जल्द ही जारी करने की उम्मीद है। इतनी बड़ी संख्या में भर्ती होने से बेरोजगार उम्मीदवारों के लिए यह राहत भरी खबर है।
Rajasthan School Chaprasi Bharti 2024 Overview
Department Name | Rajasthan Secondary Education Department |
Post Name | Rajasthan School Chaprasi Bharti 2024 |
Job | Peon |
Vacancy | 18000 + posts |
Job Location | Rajasthan |
Apply Mode | Online |
Join Telegram Group | Click Here |
Join WhatsApp Group | Click Here |
rajasthan peon Vacancy 2024 important date
Rajasthan school chaprasi bharti 2024 recruitment date
Notification date | To Be Announced |
Online start date | To Be Announced |
Last date | To Be Announced |
Exam date | To Be Announced |
Admit card | To Be Announced |
सरकारी स्कूल चपरासी भर्ती 2024 age limit
जो उम्मीदवार इस भर्ती में आवेदन करना चाहते है विभाग द्वारा उनकी आयु निर्धारित की गयी है। उमीदवार की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 40 साल है। इसके अलावा उम्मीदवारों को आरक्षित वर्ग के अनुसार छूट भी दी गयी है। आयु से संबंधित अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखे।
rajasthan school chaprasi bharti 2024Educational Qualification
राजस्थान स्कूल चपरासी भर्ती 2024 में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थान से कक्षा 8वीं या 10वीं या समकक्ष उत्तीर्ण होना चाहिए। 1999 में चपरासी भर्ती के नियम के अनुसार पाँचवीं कक्षा उत्तीर्ण विद्यार्थी आवेदन कर सकता है।
आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को सलाह है की वे एक बार नोटिफिकेशन को जरूर देखे।
sarkari school chaprasi bharti 2024 Application Fees
राजस्थान स्कूल चपरासी भर्ती 2024 में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क जमा करना होगा। सरकारी नियमो के अनुसार उम्मीदवारों को उनकी श्रेणी के अनुसार आवेदन शुल्क में छूट दी जायेगी। आधिकारिक नोटिफिकेशन आने पर हम आवेदन शुल्क के बारे में सूचित कर देंगे।
school peon vacancy 2024 Selection Process
राजस्थान स्कूल चपरासी के पदों पर भर्ती के लिए प्रत्येक उम्मीदवार को निम्नलिखित चयन प्रक्रिया से गुजरना होगा।
लिखित परीक्षा, प्रायोगिक परीक्षण, इंटरव्यू, डॉक्युमेंट्स वेरीफिकेशन और मेडिकल टेस्ट etc.
rajasthan chaprasi bharti 2024 Important Documents
जो उम्मीदवार चपरासी भर्ती में आवेदन करने कि सोच रहे है उनके पास निम्नलिखित दस्तावेज की आवश्यकता होगी।
- एसएसओ आईडी और पासवर्ड SSO ID and Password
- अभ्यर्थी की मार्कशीट (mark sheet)
- जाति प्रमाण पत्र caste certificate
- कार्यअनुभव प्रमाणपत्र (यदि लागू हो) Work Experience Certificate
- अभ्यर्थी का फोटो photo of the candidate
- अभ्यर्थी का सिग्नेचर Signature of the candidate
- आधार कार्ड Aadhar card
- मोबाइल नंबर mobile number
- ईमेल आईडी email id
- शपथ पत्र Affidavit
exam details
चपरासी भर्ती परीक्षा ऑफलाइन माध्यम के की जायेगी।
सभी प्रश्न बहुविकल्पी एवं वस्तुनिष्ठ प्रकार के होंगे।
प्रश्न पेपर को करने के लिए कुल समय 2:30 घंटे दिए जाएंगे।
पेपर में कुल 150 प्रश्न होंगे।
प्रत्येक प्रश्न 2 अंको का निर्धारित है।
प्रत्येक गलत उत्तर पर एक तिहाई अंक काटे जायँगे।
परीक्षा के अंतर्गत सामान्य विद्याओं को ज्ञान, रिजनिंग क्लास, सामान्य विज्ञान, संस्कृत, हिंदी, अंग्रेजी, राजनीति, और इतिहास संबधि विषय के प्रश्न पूछें।
important links
Apply Online | Click Here |
Admit Card | Click Here |
Notification | Click Here |
Telegram Group | Join |
WhatsApp Group | Join |
Official Website | Click Here |
Frequently Asked Questions (FAQ):
राजस्थान में चपरासी का वेतन कितना है?
What is the salary of Chaprasi in Rajasthan?
राजस्थान स्कूल में चपरासी पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 12500 रु से 23000 रु मासिक वेतन दिया जाएगा।
राजस्थान स्कूल चपरासी के फॉर्म कब भरे जाएंगे
When will Rajasthan school peon forms be filled?
वित्त विभाग से मंजूरी के बाद राजस्थान स्कूल चपरासी भर्ती 2024 के लिए नोटिफिकेशन RSMSSB बोर्ड द्वारा जल्द ही जारी करने की उम्मीद है। राजस्थान स्कूल चपरासी के फॉर्म बहुत ही जल्द भरे जाएंगे।
चपरासी भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता क्या है?
What is the educational qualification for peon recruitment?
उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थान से कक्षा 8वीं या 10वीं या समकक्ष उत्तीर्ण होना चाहिए। साल 1999 में चपरासी भर्ती के नियम के अनुसार पाँचवीं कक्षा उत्तीर्ण विद्यार्थी आवेदन कर सकता है।
See More:
RRB NTPC 2024 Notification: रेलवे निकालेगा बंपर भर्ती जाने अधिसूचना, परीक्षा तिथि, रिक्त पद, पात्रता
RRB Group D vacancy 2024, रिक्त सूचना जल्द ही जारी होगी, आवेदन अनुसूची देखें
SSC MTS Notification 2024: Hurry देखे लेटेस्ट अपडेट जाने परीक्षा तिथि, आवेदन शुल्क, पात्रता
my name is Sandeep. I have done B.Sc.- B.Ed. I teach Math in Senior Secondary. Along with studies, I am interested in blogging on the field of government jobs. It has been 3 years since I have been blogging.
Lalit