naukari 365

Rajasthan Vidyut Vitran Vacancy 2025 Apply Online, Important Dates

Rajasthan Vidyut Vitran Vacancy 2025 Apply Online: Rajasthan Rajya Vidyut Utpadan Nigam Limited (RVUNL) के द्वारा Technician III/ Operator III/ Plant Attendant III के रिक्त पदों को भरने के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है | जो उम्मीदवार RVUNL में चयनित होना चाहते है वे अभी से तैयारी शुरू कर दे| 216 रिक्त पदों के लिए अंतिम तिथि 20 Mar. 2025 से पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते है|

इस लेख में हम Rajasthan Vidyut Vitran Vacancy 2025 से सम्बंधित आवेदन तिथि, योग्यता और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी के बारे में विस्तृत वर्णन करेंगे| उम्मीदवार को सलाह है की आवेदन करने से पहले आधिकारिक नोटिफिकेशन जरुर देखे|

Rajasthan Vidyut Vitran Vacancy 2025 Overview

Rajasthan Vidyut Vitran Notification 2025 से सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारी का संक्षिप्त वर्णन निम्नलिखित सारणी में किया गया है|

OrganizationRajasthan Rajya Vidyut Utpadan Nigam Limited (RVUNL)
Exam NameTechnician III/ Operator III/ Plant Attendant III
Apply ModeOnline
Exam ModeOnline
Total Vacancy216 Posts
Selection ProcessPrelims Exam
Mains Exam
Document Verification
WhatsApp GroupJoin
Telegram GroupJoin
Official WebsiteClick Here

Read Also: Rajasthan Patwari Vacancy 2025 Apply Online, Eligibility, Important Dates

Rajasthan RVUNL Various Post Recruitment 2025 Important Dates

Rajasthan RVUNL Various Post Notification 2025 में दी गई महत्वपूर्ण तिथियों का वर्णन निम्नलिखित सारणी में दिया गया है| Organization द्वारा किसी तरह का बदलाव करने पर हम निम्नलिखित सारणी में अपडेट कर देंगे|

Form Start Date21 Feb. 2025
Form Last Date20 Mar. 2025 17:00
Admit CardBefore Exam
Written ExamAs Per Schedule
ResultAs Per schedule
InterviewTo Be Announced

Rajasthan RVUNL Various Post Recruitment 2025 Eligibility

अभ्यर्थियों के पास RBSE/ CBSE या किसी अन्य समकक्ष बोर्ड से माध्यमिक योग्यता के साथ-साथ ITI (NCVT/ SCVT)/ NAC या कंपनी के नाम के सामने उल्लिखित किसी भी “ट्रेड” में समकक्ष योग्यता दस्तावेजों के सत्यापन के लिए निर्धारित तिथि तक होनी चाहिए: –

RVUN Various Vacancy 2025 Education

Group-I Electrician/ Power Electrician/ Wireman

Group-II Electronics Mechanic/ Computer Operator & Programming Assistant (COPA)

Group-III Boiler Attendant/ Steam Turbine-cum-Auxiliary Plant Operator

Group-IV Welder (Gas & Electric)/ Fitter

JVVN Various Vacancy 2025 Education

Electrician/ Power Electrician/ Wireman/ Lineman/ SBA

देवनागरी लिपि में लिखी हिन्दी में कार्य करने का ज्ञान एवं राजस्थान की संस्कृति का ज्ञान

Rajasthan RVUNL Various Post Recruitment 2025 Age Limit

UPPSC Various Post Recruitment 2025 में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु 28 वर्ष होनी चाहिए| आयु की गणना 01 Jan. 2026 को आधार मानकर की जाएगी | आरक्षित वर्ग को उपरी आयु सीमा में छुट दी गई है|

हालाँकि, चूंकि पिछले वर्षों में विभिन्न विद्युत निगमों में अलग-अलग अवधि के लिए सीधी भर्तियाँ नहीं की गई हैं, इसलिए 01.01.2026 को ऊपरी आयु सीमा निम्नानुसार होगी:-
i) RVUN 31 वर्ष
ii) JVVN 30 वर्ष

Rajasthan RVUNL Various Post Notification 2025 Application Fees

CategoryForm Fees
GEN1000/-
OBC / EWS /SC / ST500/-
PH/ Saharia500/-
Payment modeOnline

See Also: Latest Vacancy 2025 Notification Apply online new vacancy 2025

Apply OnlineClick Here
Download NotificationClick Here
WhatsApp GroupJoin
TelegramJoin
Official WebsitesClick Here

Rajasthan RVUNL Various Post Notification 2025 Salary

नियुक्ति पर उम्मीदवारों को शुरू में दो साल की अवधि के लिए “प्रोबेशनर ट्रेनी” के रूप में नियुक्त किया जाएगा और प्रोबेशन ट्रेनिंग की अवधि के दौरान उन्हें 13,500/- रुपये प्रति माह का निश्चित पारिश्रमिक दिया जाएगा। प्रोबेशन ट्रेनिंग अवधि के सफल समापन पर, उन्हें पे मैट्रिक्स में लेवल-4 के न्यूनतम (प्रथम सेल) यानी 19,200/- रुपये प्रति माह पर तय किया जाएगा। भत्ते और अन्य लाभ प्रासंगिक नियमों के अनुसार दिए जाएंगे।

Rajasthan Vidyut Vitran Vacancy 2025 Apply Online

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top