naukari 365

Lastest Rajasthan Women Supervisor Syllabus 2025 & Exam Pattern

Rajasthan Women Supervisor Syllabus 2025: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर द्वारा महिला पर्यवेक्षक के लिए रिक्त पदों पर भर्ती का आयोजन जारी किया जाएगा। जो उम्मीदवार इस भर्ती में चयनित होना चाहते है उन्हें परीक्षा और इंटरव्यू प्रक्रिया से गुजरना होगा| पेपर में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए उम्मीदवार को सिलेबस के आधार पर तैयारी करनी होगी|

इस लेख में हम राजस्थान महिला पर्यवेक्षक भर्ती 2025 की परीक्षा का सिलेबस और एग्जाम पैटर्न के बारे में विस्तृत वर्णन करेंगे|

Rajasthan Women Supervisor Syllabus 2025 Overview

OrganizationRajasthan Staff Selection Board (RSSB)
Exam NameWomen Supervisor Syllabus
Post Date30 June 2025
Vacancy220+
Exam ModeOffline
CategoryFemale
Selection ProcessWritten Test
Interview
Telegram ChannelJoin
WhatsApp ChannelJoin

Read Also: Latest Rajasthan RSSB Computer Instructor Recruitment 2025 Check Eligibility

Rajasthan Women Supervisor Exam Pattern 2025

  • पेपर दो भागो खंड अ और खंड ब में बांटा गया है|
  • पेपर कुल 200 अंको का होगा|
  • पेपर को करने लिए 3 घंटे का समय दिया जायेगा|
  • गलत उत्तर के लिए कोई नाकारात्मक अंकन नहीं है|
खंड अ115
(क) भाषा ज्ञान, तर्क शक्ति एवं सामान्य ज्ञान
सामान्य हिन्दी25
सामान्य अंग्रेजी15
गणित एवं सामान्य तर्क शक्ति25
सामान्य ज्ञान30
(ख) प्रबन्धकीय गुण20
खंड ब85
(क) पोषण व स्वास्थ्य का ज्ञान तथा योजनाएं
पोषण10
जीवन की विभिन्न अवस्थाओं में पोषण का महत्व8
गर्भवती की देखभाल8
टीकाकरण8
स्वास्थ्य एवं पोषण के विभिन्न कार्यक्रम15
कुपोषण8
सामान्य बीमारियों की जानकारी8
(ख) शिशु की प्रारम्भिक देखभाल एवं शिक्षा
बाल विकास का परिचय10
शाला पूर्व शिक्षा परिचय10

RSSB Women Supervisor Syllabus 2025

  • सन्धि और संधि विच्छेद
  • पर्यायवाची शब्द
  • सामासिक पदों की रचना और समास-विग्रह
  • उपसर्ग एवं प्रत्यय
  • शब्द युग्म
  • विलोम शब्द
  • अनेकार्थक शब्द
  • मुहावरे और लोकोक्तियों
  • शब्द शुद्धि: अशुद्ध शब्दों का शुद्धीकरण और शब्दगत अशुद्धि का कारण
  • वाच्य शुद्धि: अशुद्ध वाक्यों का शुद्धीकरण और वाक्यगत अशुद्धि का कारण
  • किया: सकर्मक, अकर्मक और पूर्वकालिक कियाऐं
  • वाक्यांश के लिए एक सार्थक शब्द
  • वाच्य: कृर्तवाच्य, कर्मवाच्य और भाववाच्य प्रयोग
  • अंग्रेजी के पारिभाषिक (तकनीकी) शब्दों के समानार्थक हिन्दी शब्द

राजस्थान महिला पर्यवेक्षक पाठ्यक्रम 2025 सामान्य अंग्रेजी

  • Tenses/Sequence of Tenses
  • Synonyms
  • Voice
  • Narration
  • Degrees of Adjectives, Connectives and words wrongly used
  • Use of Articles and Determiners
  • Translation of Simple Sentences from Hindi to English and vice-versa
  • Correction of Sentences including Subject, Verb Agreement
  • Use of Prepositions
  • Glossary of official, Technical Terms (with their Hindi Versions),
  • Transformation of Sentences
  • Antonyms
  • One word substitution
  • Forming new words by using prefixes and suffixes

राजस्थान महिला पर्यवेक्षक पाठ्यक्रम 2025 गणित एवं सामान्य तर्क शक्ति

  • अनुपात एवं समानुपात Ratio and Proportion
  • प्रतिशत Percentage
  • लाभ एवं हानि Profit and Loss
  • बट्टा Discount
  • साधारण एवं चक्रवृद्धि ब्याज Simple and Compound Interest
  • कथन एवं मान्यताएं Statements and Assumptions
  • कथन एवं तर्क Statements and Arguments
  • कथन एवं निष्कर्ष Statements and Conclusions
  • दिशा बोध Direction Sense
  • आयु संबंधी शंकाएं Doubts related to age
  • बेमेल छांटना Sifting out the mismatches
  • कूटवाचन Decoding

राजस्थान महिला पर्यवेक्षक पाठ्यक्रम 2025 सामान्य ज्ञान

राजस्थान का इतिहास, संस्कृति और भूगोल के प्रति विशेष सन्दर्भ के साथ
दैनिक विज्ञान
विश्व, भारत तथा राजस्थान की समसामयिकी

राजस्थान महिला पर्यवेक्षक पाठ्यक्रम 2025 प्रबन्धकीय गुण

  • नेतृत्व विकास- नेतृत्व क्षमता, गुण एवं कौशल, आंतरिक गवर्नेस समन्वय, समूह कार्य, टीम वर्क
  • सम्प्रेषण की परिभाषा, प्रकृति, माध्यम एवं अवरोध
  • समय प्रबन्धन
  • समुदायिक संगठन एवं मोबिलाइजेशन समुदाय एवं सामुदायिक संगठन की समझ, सामुदायिक संगठन के सिद्धांत, सामुदायिक विकास एवं जन भागीदारी, सामुदायिक मोबिलाइजेशन।

(क) पोषण व स्वास्थ्य का ज्ञान तथा योजनाएं

पोषणसंतुलित आहार, मैको एवं माइको न्यूट्रिएण्टस (कैलोरी, प्रोट्रीन, विटामिन, सूक्ष्म खनिज तत्व जैसे-आयोडीन, विटामिन ए, आयरन, जिंक विटामिन्स तथा कैल्सियम) की कमी से होने वाली बीमारियां एवं उनकी रोकथाम।
जीवन की विभिन्न अवस्थाओं में पोषण का महत्वकिशोरावस्था, गर्भावस्था, धात्री माताएं, नवजात, शिशु, बाल्यावस्था, वयस्क
गर्भवती की देखभालगर्भावस्था में वजन की निगरानी, मातृ शिशु रक्षा, गर्भावस्था में खतरों से बचाव, गर्भावस्था में प्रसव पूर्व स्वास्थ्य जांच
टीकाकरणराष्ट्रीय टीकाकरण के अन्तर्गत लगने वाले टीके, टीकाकरण का महत्व, टीकाकरण न होने का दुष्प्रभाव
स्वास्थ्य एवं पोषण के विभिन्न कार्यक्रमएनआरएनएचएम एवं आईसीडीएस अन्तर्गत संचालित योजनाओं के साथ समेकित बाल विकास सेवाओं का परिचय, ऐतिहासिक पृष्ठभूमि एवं उद्देश्य, समेकित बाल विकास सेवाओं के अन्तर्गत प्रदत्त सेवाएं एवं संचालित योजनाएं
कुपोषणजन्म से पूर्व – कारण एवं संरक्षण के उपाय जन्म के बाद कारण एवं संरक्षण से रोकथाम के उपाय
सामान्य बीमारियों की जानकारीदस्त, उल्टी, आंखों एवं नाल का संक्रमण, खसरा, गलघोटू, टिटनेस, कालीखांसी, टीबी, निमोनिया

(ख) शिशु की प्रारम्भिक देखभाल एवं शिक्षा

बाल विकास का परिचयबुनियादी अवधारणाएं, वृद्धि एवं विकास को परिलक्षित करने वाले सिद्धांत, विकास के महत्वपूर्ण चरण, अनुवांशिकता और पर्यावरण का बाल विकास पर प्रभाव, प्रि-नेटल विकास, प्रथम तीन वर्ष में विकास, 3 से 6 वर्ष के मध्य विकास
शाला पूर्व शिक्षा परिचयशाला पूर्व शिक्षा अवधारणा एवं औचित्य, आयु अनुरूप सीखने की श्रेणियां और स्तर, बच्चे के सीखने की प्रक्रिया और मानसिक क्षमताएं, शारीरिक एवं गत्यात्मक विकास, संज्ञानात्मक विकास, भाषा विकास, सामाजिक एवं भावनात्मक विकास, सृजनात्मक एवं सौन्दर्य बोध का विकास

Rajasthan Women Supervisor Syllabus 2025 PDF

Apply OnlineClick Here
Telegram ChannelJoin
WhatsApp ChannelJoin
Official WebsiteRSSB
Rajasthan Women Supervisor Syllabus 2025

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top