naukari 365

SCI Law Clerk Vacancy 2025 Apply Online, Notification, Eligibility, Important Dates

SCI Law Clerk Vacancy 2025 Apply Online: SUPREME COURT OF INDIA के द्वारा Law Clerk-cum-Research Associates के रिक्त पदों को भरने के लिए भर्ती का आयोजन किया गया है| योग्य और इच्छुक उम्मीदवार SCI में जॉब पाना चाहते है वे अभी से तैयारी शुरू कर दे| ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 07 फरवरी 2025 निर्धारित है|

इस लेख में हम SCI Law Clerk Vacancy 2025 Apply Online से सम्बंधित आवेदन तिथि, योग्यता, सैलरी और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी का विस्तार से वर्णन करेंगे| उम्मीदवार को सलाह है की आवेदन करने से पहले आधिकारिक नोटिफिकेशन जरुर देखे|

SCI Law Clerk Vacancy 2025 Overview

SCI Law Clerk Vacancy 2025 Notification PDF से सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारी का संक्षिप्त वर्णन निम्नलिखित सारणी में दिया गया है|

OrganizationSupreme Court of India
Post NameLaw Clerk-cum-Research Associates
Job LocationDelhi
Total Vacancy90 +
Apply ModeOnline
Exam ModeOnline
Selection ProcessWritten Exam
Interview
Document Verification
WhatsApp GroupJoin
Telegram GroupJoin
Official WebsiteClick Here

Read More: Guntur DCCB Bank Clerk Vacancy 2025 Apply Online, Notification, Eligibility, Important Dates

SCI Law Clerk-cum-Research Associates Vacancy 2025 Important Dates

SCI Law Clerk Notification 2025 में दी गई महत्वपूर्ण तिथियों का वर्णन निम्नलिखित सारणी में दिया गया है| Organization द्वारा किसी तरह का बदलाव करने पर हम निम्नलिखित सारणी में अपडेट कर देंगे|

Form Start Date14 Jan. 2025
Form Last Date07 Feb. 2025
Exam Date09 March 2025
Admit CardBefore Exam
Answer Key10 March 2025
ResultTo Be Announced

SCI Law Clerk-cum-Research Associates Vacancy 2025 Eligibility

Supreme Court Law Clerk Notification 2025 Apply Online में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को SCI के द्वारा निर्धारित पात्रता मानदंडो को पूरा करना होगा जो निम्नलिखित है|

See Also: KVS Clerk Vacancy 2025 Notification, eligibility, important dates

Supreme Court Clerk Vacancy 2025 Education Qualification

अभ्यर्थी को विधि स्नातक होना चाहिए (विधि क्लर्क के रूप में कार्यभार ग्रहण करने से पहले) तथा उसके पास भारत में विधि द्वारा स्थापित किसी भी विद्यालय/ महाविद्यालय/ विश्वविद्यालय/ संस्थान से विधि में स्नातक की डिग्री (विधि में एकीकृत डिग्री पाठ्यक्रम सहित) होनी चाहिए तथा अधिवक्ता के रूप में नामांकन के लिए बार काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा मान्यता प्राप्त होनी चाहिए।

(ii) किसी भी स्ट्रीम में स्नातक करने के बाद पांच वर्षीय एकीकृत विधि पाठ्यक्रम के पांचवें वर्ष या तीन वर्षीय विधि पाठ्यक्रम के तीसरे वर्ष में अध्ययनरत अभ्यर्थी भी आवेदन करने के लिए पात्र होंगे, बशर्ते विधि क्लर्क-सह-शोध सहयोगी के रूप में कार्यभार ग्रहण करने से पहले विधि योग्यता प्राप्त करने का प्रमाण प्रस्तुत करना होगा।

(iii) अभ्यर्थी के पास अनुसंधान और विश्लेषणात्मक कौशल, लेखन क्षमता और कंप्यूटर का ज्ञान होना चाहिए, जिसमें विभिन्न खोज इंजनों/प्रक्रियाओं जैसे ई-एससीआर, मनुपात्रा, एससीसी ऑनलाइन, लेक्सिसनेक्सिस, वेस्टलॉ आदि से वांछित जानकारी प्राप्त करना शामिल है।

Supreme Court Clerk Vacancy 2025 Age Limit

Supreme Court Law Clerk Recruitment 2025 में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 20 वर्ष तथा अधिकतम आयु 32 वर्ष होनी चाहिए| आयु की गणना 07 फरवरी 2025 को आधार मानकर की जायेगी|

Minimum Age20 Years
Maximum Age32 Years
Age Calculation07 Feb. 2025

Supreme Court Law Clerk Recruitment 2025 Application Fees

Form Fees500/-
Payment ModeOnline

Supreme Court Law Clerk Recruitment 2025 Salary In Hand

चयनित उम्मीदवार को 80000/- रु प्रति माह दिए जाएंगे|

Read More: Latest Vacancy 2025 Notification Apply online new vacancy 2025

Apply OnlineClick Here
NotificationClick Here
Join WhatsApp GroupClick Here
Join Telegram GroupClick Here
Official WebsiteClick Here

Supreme Court Law Clerk Recruitment 2025 Exam Center

भाग I और भाग II एक ही दिन में दो सत्रों में भारत भर के तेईस (23) शहरों में आयोजित किए जाएंगे, अर्थात् अहमदाबाद, अंबाला, बेंगलुरु, भोपाल, भुवनेश्वर, चेन्नई, देहरादून, दिल्ली, गुवाहाटी, हैदराबाद, इम्फाल, जोधपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, पटना, पुणे, रायपुर, रांची, श्रीनगर, तिरुवनंतपुरम और विशाखापत्तनम। भाग I और II के संचालन के बीच उम्मीदवारों को एक ब्रेक प्रदान किया जाएगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top