SGPGI Lucknow Nursing Officer 2025: संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (एसजीपीजीआई) के द्वारा नर्सिंग अधिकारी, स्टेनोग्राफर, अस्पताल परिचारक ग्रेड-II और अन्य के रिक्त पदों को भरने के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है| जो उम्मीदवार इस भर्ती में चयनित होना चाहते है वे अंतिम तिथि से पहले ऑनलाइन आवेदन करे|
इस लेख में हम SGPGI Lucknow Nursing Officer Vacancy 2025 से सम्बंधित आवेदन तिथि, योग्यता और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी के बारे में विस्तृत वर्णन करेंगे | उम्मीदवार को सलाह है की आवेदन करने से पहले आधिकारिक नोटिफिकेशन जरुर देखे|
SGPGI Lucknow Nursing Officer 2025 Overview
Organization | Sanjay Gandhi Postgraduate Institute of Medical Sciences (SGPGI) |
Exam Name | Nursing Officer, Stenographer, Hospital Attendant Grade-II & Others |
Advt. No. | I /08/ 1-11/Rectt/2025-26 & I /08/12/Rectt/2025-26 |
Apply Mode | Online |
Vacancy | 1479 |
Selection Process | Written Exam Skill Test |
Join Telegram Group | Join |
WhatsApp Group | Join |
See More: BPSC Motor Vehicle Inspector (MVI) Vacancy 2025 Apply Online
SGPGI Nursing Officer Recruitment 2025 Dates
Notification | 13 July 2025 |
Form Start Date | 19 June 2025 |
Form Last Date | 18 July 2025 |
Written Exam | To Be Announced |
Admit Card | Before Exam |
Result | To Be Announced |
SGPGI Nursing Officer Notification 2025 Eligibility
एसजीपीजीआई लखनऊ नर्सिंग ऑफिसर 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए, विभाग द्वारा निर्धारित पात्रता मानदंडों को पूरा करना होगा जो इस प्रकार है|
SGPGI Recruitment 2025 Education
Nursing Officer
(i) भारतीय नर्सिंग काउंसिल द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से बीएससी (ऑनर्स) नर्सिंग/बीएससी नर्सिंग या भारतीय नर्सिंग काउंसिल द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान/बोर्ड या विश्वविद्यालय से बीएससी (पोस्ट सर्टिफिकेट)/पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग।
(ii) राज्य/भारत नर्सिंग काउंसिल में नर्स और मिडवाइफ के रूप में पंजीकृत या
(i) भारतीय नर्सिंग काउंसिल से जनरल नर्सिंग मिडवाइफरी में डिप्लोमा।
(ii) राज्य/भारतीय नर्सिंग काउंसिल में नर्स और मिडवाइफ के रूप में पंजीकृत
(iii) ऊपर II (i) में उल्लिखित शैक्षणिक योग्यता प्राप्त करने के बाद न्यूनतम 50 बिस्तरों वाले अस्पताल में दो वर्ष का अनुभव।
Junior Account Officer
अभ्यर्थी के पास अकाउंटेंसी के साथ बी.कॉम (55% और अधिक) तथा अकाउंट्स में 2 वर्ष का अनुभव और कंप्यूटर का ज्ञान होना चाहिए।
Technical Officer (CWS)
A. किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से डिग्री
i) इलेक्ट्रॉनिक्स या
ii) ग्लास टेक्नोलॉजी या
iii) मैकेनिकल इंजीनियरिंग
iv) या इंजीनियरिंग की कोई अन्य शाखा जो प्रासंगिक मानी जाए;
या
B. (क) किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से डिप्लोमा/प्रमाणपत्र (3 वर्ष से कम अवधि का नहीं)
i) रेडियो/टेलीविजन इंजीनियरिंग या इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग या इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग या
ii) ग्लास टेक्नोलॉजी या
iii) मैकेनिकल इंजीनियरिंग या
iv) इंजीनियरिंग की कोई अन्य शाखा जो प्रासंगिक मानी जाए; साथ ही
(ख) प्रयोगशाला उपकरणों के निर्माण, मरम्मत और रखरखाव में पांच वर्ष का अनुभव। (यह केवल डिप्लोमा धारकों के मामले में आवश्यक है)
Nuclear Medicine Technologist
जीवन विज्ञान और अन्य विज्ञान में B.Sc के साथ-साथ मेडिकल रेडिएशन और आइसोटोप टेक्नोलॉजी (DMRIT) में एक वर्षीय डिप्लोमा या AERB द्वारा अनुमोदित समकक्ष। वांछनीय: – पंजीकृत परमाणु चिकित्सा सुविधा (DMRIT) में एक वर्षीय पोस्ट डिप्लोमा।
Store Keeper
किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से डिग्री,
और
किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से सामग्री प्रबंधन में स्नातकोत्तर डिग्री/डिप्लोमा
कंप्यूटर का ज्ञान।
Medical Social Service Officer Gr-II
i) किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से सामाजिक कार्य में मास्टर डिग्री।
ii) स्वास्थ्य कल्याण एजेंसी के साथ काम करने का अनुभव, अधिमानतः चिकित्सा/सार्वजनिक स्वास्थ्य सेवा से संबंधित।
Senior Administrative Assistant
(i) स्नातक, नोटिंग एवं ड्राफ्टिंग का ज्ञान तथा कम्प्यूटर का ज्ञान।
(ii) अंग्रेजी में 30 शब्द प्रति मिनट या हिंदी में 25 शब्द प्रति मिनट की टाइपिंग गति।
(iii) अनुभव – सरकारी/लोक सेवा उपक्रम/स्वायत्त सरकारी संगठन/सरकारी संगठन में कार्यरत संविदा/आउटसोर्स कर्मचारियों सहित न्यूनतम एक वर्ष का अनुभव।
(iv) नियुक्ति के पश्चात अभ्यर्थियों को हिंदी और अंग्रेजी दोनों में द्विभाषी टाइपिंग सीखना अनिवार्य होगा, जिसमें हिंदी और अंग्रेजी में क्रमशः 25/30 शब्द प्रति मिनट की गति होनी चाहिए।
Stenographer
i) स्नातक।
ii) आशुलिपि गति – हिंदी या अंग्रेजी में 80 शब्द प्रति मिनट।
iii) टाइपिंग गति – हिंदी में 25 शब्द प्रति मिनट या अंग्रेजी में 30 शब्द प्रति मिनट, कंप्यूटर/डेस्कटॉप पर।
iv) कंप्यूटर अनुप्रयोगों में ज्ञान।
CSSD Asstt.
विज्ञान में 10+2 के साथ सीएसएसडी में डिप्लोमा, अन्यथा किसी बड़े शिक्षण अस्पताल में सीएसएसडी में 3 वर्ष का अनुभव।
Draftsman
i) किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड/विश्वविद्यालय से मैट्रिकुलेशन या समकक्ष और
ii) किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से आईटीआई या समकक्ष से सिविल ड्राफ्ट्समैनशिप में 2 साल का डिप्लोमा/ प्रमाणपत्र।
Hospital Attendant Gr-II
10वीं कक्षा उत्तीर्ण
वांछनीय: सिविल या सैन्य अस्पताल, या नर्सिंग होम या मेडिकल प्रैक्टिशनर के साथ काम करने का अनुभव।
OT Assistant
बी.एस.सी. (एनेस्थीसिया और ऑपरेशन थियेटर टेक्नोलॉजिस्ट)
किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से बी.एस.सी. (ओटी टेक्नोलॉजी/बी.एस.सी. (एनेस्थीसिया टेक्नोलॉजी)।
SGPGI Recruitment 2025 Age Limit
एसजीपीजीआई लखनऊ नर्सिंग ऑफिसर भर्ती 2025 में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए| आयु की गणना 1 जनवरी 2025 के अनुसार की जाएगी|
SGPGI Recruitment 2025 Application Fees
Category | Fees | GST | Total |
---|---|---|---|
UR | 1000/- | 180/- | 1180/- |
EWS/ OBC | 1000/- | 180/- | 1180/- |
SC/ ST | 600/- | 108/- | 708/- |
See Also: All Latest Vacancy 2025 Notification Apply online new vacancy 2025 Notification
SGPGI Recruitment Apply Online Form 2025
Apply Online | Click Here |
Download Notification | Download |
WhatsApp Channel | Join |
Telegram Channel | Join |
Official Websites | SGPGI |

Table of Contents

my name is Sandeep. I have done B.Sc.- B.Ed. I teach Math in Senior Secondary. Along with studies, I am interested in blogging on the field of government jobs. It has been 3 years since I have been blogging.
Only WhatsApp Chats: +918947997147