naukari 365

SSC GD Syllabus 2025 in hindi & SSC GD exam pattern 2025 PDF Downlaod

SSC GD Syllabus 2025: SSC GD कांस्टेबल भर्ती के लिए बहुत ही जल्द नोटिफिकेशन जारी करने की सम्भावना है। SSC GD constable भर्ती के लिए आयोग हर साल अधिसूचना जारी कर पात्रता, सिलेबस और अन्य विवरण के बारे में जानकारी प्रदान करता है। एसएससी जीडी परीक्षा पैटर्न और पाठ्यक्रम की घोषणा 27-Aug-2024 को जारी किये जाने वाले नोटिफिकेशन पीडीएफ में जारी की जायेगी|

अच्छी रणनीति के साथ साथ उम्मीदवारों को सिलेबस के बारे में जानकारी होना अंत्यंत महत्वपूर्ण है।
एसएससी का परीक्षा पैटर्न और पाठ्यक्रम कई सालो तक समान ही रहता है। इस लिए इस लेख में हम पिछले कई सालो के परीक्षा पाठ्यक्रम की समीक्षा कर आगामी परीक्षा में अच्छे अंको के साथ उत्तीर्ण करने में मदद करेंगे।

SSC GD Syllabus and Exam Pattern 2025

SSC GD Syllabus 2025
SSC GD Syllabus 2025

जिन उम्मीदवारों ने आवेदन कर दिया है और भर्ती प्रक्रिया में उपस्थित होने वाले है, उनके लिए परीक्षा पैटर्न और पाठ्यक्रम के साथ SSC GD 2025 के लिए अच्छी तैयारी के लिए योजना बनाई है। नीचे दी गयी तालिका में एसएससी जीडी भर्ती परीक्षा के बारे में महत्वपूर्ण बिंदु देखे।

Ssc gd constable selection process in hindi | SSC GD syllabus math in hindi | SSC GD syllabus hindi | SSC GD syllabus 2025 maths | SSC GD syllabus topic wise in hindi | SSC GD syllabus 2025 | SSC GD syllabus 2025 in hindi | SSC GD 2025 syllabus in hindi | SSC GD syllabus 2025 pdf download in hindi | SSC GD hindi syllabus 2025 | SSC GD new vacancy 2024-25 | SSC GD syllabus in hindi |

Read More: SSC MTS Syllabus 2025 PDF in Hindi for Tier 1 & Tier 2 SSC MTS Exam pattern

SSC GD Exam Pattern 2025

SSC GD Constable पेपर ऑनलाइन मोड़ पर आधारित है। इस पेपर में सभी प्रश्न बहुविकल्पीय-आधारित है। 80 प्रश्नो को करने के लिए कुल 60 मिनट का समय दिया जायेगा। सम्पूर्ण पेपर को 4 खंडों में बांटा गया है। कम्प्यूटर आधरित परीक्षा अंग्रेजी, हिंदी, मणिपुरी, मराठी, उड़िया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, कोंकणी, तमिल, असमिया, तेलुगु और उर्दू आदि क्षेत्रीय भाषाओ में आयोजित की जायेगी।

What is the mark of SSC GD exam?

SubjectNo. of QuestionsMaximum Marks
General Intelligence & Reasoning2040
Mathematics2040
General Knowledge & General Awareness2040
English/ Hindi2040
Total80160

See More: SSC CHSL Syllabus 2025 PDF Download in hindi for tier 1 and tier 2 exam

SSC GD Syllabus 2025 PDF Download

What are the subjects in SSC GD?

SSC GD 2025 syllabus in hindi pdf download | SSC GD syllabus 2025 in hindi pdf download | SSC GD2025 ka syllabus in hindi | SSC GD syllabus 2025 hindi | SSC GD syllabus | SSC GD hindi syllabus | SSC GD gs syllabus in hindi |

सीबीटी 1 के लिए SSC GD Syllabus में 4 विषय शामिल हैं जिनमें रीजनिंग, गणित, सामान्य ज्ञान और सामान्य जागरूकता, और अंग्रेजी/हिंदी शामिल है। इस परीक्षा में अधिकांश प्रश्न कक्षा 10वीं स्तर से पूछे जाएंगे। एसएससी कांस्टेबल परीक्षा की तैयारी शुरू करने से पहले उम्मीदवारों को सिलेबस से परिचित होना चाहिए ताकि आप किसी भी विषय से ना चुके।

Read More: New SSC CHSL Vacancy 2025 Notification PDF in hindi: application form, eligibility, exam date

SSC GD Syllabus topic wise

General Intelligence & Reasoning Syllabus

  • Arithmetic Number Series अंकगणितीय संख्या श्रृंखला
  • Similarities and Differences समानताएं और भेद
  • relationship concepts संबंध अवधारणाएँ
  • Arithmetical Reasoning अंकगणितीय तर्क
  • Spatial Visualization स्थानिक दृश्य
  • Spatial Orientation स्थानिक उन्मुखीकरण
  • Figures Classification आंकड़े वर्गीकरण
  • Non-verbal series अशाब्दिक शृंखला
  • analogies समरूपता
  • discrimination भेदभाव
  • Visual Memory दृश्य स्मृति
  • Coding and Decoding कोडिंग और डिकोडिंग
  • observation अवलोकन

General Knowledge & General Awareness Syllabus

  • Sports (खेल)
  • India & its neighbouring countries (भारत और उसके पड़ोसी देश)
  • Geography (भूगोल)
  • History (इतिहास)
  • Economic Scene (आर्थिक परिदृश्य)
  • General Polity (सामान्य राजनीति)
  • Culture (संस्कृति)
  • Indian Constitution (भारतीय संविधान)
  • Scientific Research (वैज्ञानिक अनुसंधान)

SSC GD constable Mathematics syllabus

  • Number Systems (संख्या प्रणाली)
  • Computation of Whole Numbers (पूर्ण संख्याओं की गणना)
  • Problems Related to Numbers (संख्याओं से संबंधित समस्याएँ)
  • Relationship between Numbers (संख्याओं के बीच संबंध)
  • Decimals and Fractions (दशमलव और भिन्न)
  • Percentages (प्रतिशत)
  • Ratio and Proportion (अनुपात और समानुपात)
  • Fundamental arithmetical operations (मूल अंकगणितीय संक्रियाएं)
  • Interest (ब्याज)
  • Averages (औसत)
  • Discount (छूट)
  • Mensuration (क्षेत्रमिति)
  • Profit and Loss (लाभ और हानि)
  • Ratio and Time (अनुपात और समय)
  • Time and Distance (समय और दूरी)
  • Time and Work (समय और कार्य)

SSC GD constable English Syllabus

  • Error Spotting
  • Synonyms/Homonyms & Antonyms
  • Fill in the Blanks
  • Idioms & Phrases
  • One Word Substitution
  • Spellings/Detecting Mis-spelt words
  • Active/Passive Voice of Verbs
  • Improvement of Sentences
  • Shuffling of Sentence parts
  • Conversion into Direct/Indirect narration
  • Shuffling of Sentences in a Passage
  • Cloze Passage

SSC GD constable Hindi Syllabus

  • संधि और संधि विच्छेद
  • प्रत्यय
  • उपसर्ग
  • सामासिक पदों की रचना और समास विग्रह
  • विपरीतार्थक (विलोम) शब्द
  • वाक्यांश के लिए एक सार्थक शब्द
  • संज्ञा शब्दों से विशेषण बनाना
  • मुहावरे और लोकोक्तियाँ
  • पर्यायवाची शब्द
  • शब्द-युग्म
  • क्रिया : सकर्मक, अकर्मक और पूर्वकालिक क्रियाएँ
  • अनेकार्थक शब्द
  • सरल, संयुक्त और मिश्र अंग्रेजी वाक्यों का हिंदी में रूपांतरण और हिंदी वाक्यों का अंग्रेजी में रूपांतरण
  • वाच्य : कर्तृवाच्य, कर्मवाच्य और भाववाच्य प्रयोग
  • वाक्य-शुद्धि : अशुद्ध वाक्यों का शुद्धिकरण और वाक्यगत अशुद्धि का कारण
  • अंग्रेजी के पारिभाषिक (तकनीकी) शब्दों के समानार्थक हिंदी शब्द
  • शब्द-शुद्धि अशुद्ध शब्दों का शुद्धिकरण, शब्दगत अशुद्धि का कारण
  • कार्यालयी पत्रों से संबंधित ज्ञान

SSC GD Constable PET Details

What is the physical test for SSC GD?

Note: पूर्व सैनिकों के उम्मीदवारों को PET/PST चरण में केवल छाती, ऊंचाई और वजन के माप के लिए उपस्थित होना होगा। पूर्व सैनिको के लिए PET आयोजित नहीं की जायेगी तथा मेडिकल परीक्षा में पास होना होगा।
गर्भावस्था महिलाओ को शारीरिक परीक्षण में अयोग्य माना जाएगा। गर्भवती महिलाओ को इस चरण में स्वीकार नहीं किया जाएगा।

SSC GD Constable PST Details

पीईटी में सफल होने के बाद शारीरिक मानक परीक्षण (PST) होगा, जिसमें उम्मीदवार की ऊंचाई, छाती के आकार और दृष्टि सहित शारीरिक मापदंडों के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। इस चरण में शॉर्टलिस्ट किये गए उम्मीदवार को मेडिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा।

Minimum Height Required for SSC GD Constable

What is the physical fitness for SSC GD?

Minimum Chest Required for SSC GD Constable

Ssc gd constable exam in hindi

विषयवार पाठ्यक्रम का विश्लेषण और समीक्षा करें।
पिछले 6 महीनों के करेंट अफेयर्स को याद करे।
एसएससी जीडी कांस्टेबल के पिछले सालों के पेपरो में पूछे गए प्रश्नों को व्यवस्थित करे ताकि प्रश्नो की कठिनाई का स्तर पता चल सके।
प्रत्येक भाग के प्रश्नो को पर्याप्त समय में हल करे तथा कठिन से कठिन प्रश्नो को हल करने का प्रयास करे।
कंप्यूटर आधारित परीक्षा होने के कारण उम्मीदवार को अधिक से अधिक ऑनलाइन मॉक टेस्ट दे ताकि गति और सटीकता में सुधार हो।

See More:
IBPS RRB Syllabus 2024: अभी देखें प्रीलिम्स, मेन्स परीक्षा पैटर्न और सिलेबस
RRB NTPC Syllabus 2024: CBT 1 And 2 Exam Pattern and Syllabus

ssc gd syllabus 2025 pdf download in hindi

Apply Online & NotificationClick Here
Join Telegram GroupClick Here
Join WhatsApp GroupClick Here
Official WebsiteClick Here

एसएससी जीडी के लिए न्यूनतम ऊंचाई क्या है?

शारीरिक मानक परीक्षण (PST) को पास करने के लिए पुरुष आवेदकों की ऊंचाई 170 सेमी तथा महिला उम्मीदवारों की ऊंचाई 157 सेमी होनी चाहिए।सरकार द्वारा निर्धारित आरक्षण के अनुसार छूट भी दी गयी है।

क्या एसएससी जीडी फिजिकल कठिन है?

नहीं एसएससी जीडी का फिजिकल ज्यादा कठिन नहीं है। एसएससी जीडी कांस्टेबल का फिजिकल अन्य परीक्षाओ के अनुसार आसान से माध्यम होता है। उम्मीदवारों को उचित रणनीति बनाकर ही तैयारी करे।

क्या लड़कियों के लिए एसएससी जीडी है?

हां जिन लड़कियों की आयु नोटिफिकेशन के अनुसार 18 से 23 वर्ष के बीच है तथा महिला उम्मीदवार की ऊंचाई 157 CM होनी चाहिए। लड़किया एसएससी जीडी के लिए आवेदन कर सकती है।

क्या एसएससी जीडी को पेंशन मिलती है?

एसएससी जीडी चयनित उम्मीदवारों को मकान किराया, महगांई भत्ता और परिवहन भत्ता दिया जाता है। इसके साथ साथ पेंशन योजना, मेडिकल सुविधा, और विभिन्न भत्ते मिलते है।


Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 thought on “SSC GD Syllabus 2025 in hindi & SSC GD exam pattern 2025 PDF Downlaod”

Scroll to Top