naukari 365

SSC MTS Notification 2024-25 in hindi

SSC MTS Notification 2024: प्रत्येक वर्ष कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा मल्टी-टास्किंग स्टाफ (MTS) और हवलदार के पदों पर भर्ती का आयोजन किया जाता है। इस साल एसएससी ने SSC कैलेंडर 2024-25 में अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर एसएससी एमटीएस अधिसूचना 2024 के लिए 27 जून 2024 को जारी करेगा। एसएससी एमटीएस अधिसूचना जल्द ही जारी की जायेगी।
इस लेख में SSC MTS 2024 आवेदन तिथियां पात्रता मानदंड आयु सीमा और अन्य जानकारी का विस्तृत अध्ययन करेंगे।

SSC MTS Notification 2024 pDF

Ssc mts notification 2024 in hindi

SSC द्वारा आधिकारिक तौर पर SSC MTS नोटिफिकेशन जारी करने पर नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर pdf डाउनलोड कर सकते है।
SSC MTS Notification Download Click Here

SSC MTS Notification 2024 overview

एसएससी द्वारा SSC MTS 2024 के लिए 9000 से अधिक रिक्तियां जारी करने की सम्भावना है। SSC MTS के कुछ पहलुओं को समझने के लिए निम्नलिखित सारणी को देखें।

CommissionStaff Selection Commission (SSC)
Post NameMTS & Havaldar
SSC MTS 2024 RecruitmentTo be Announced
SSC MTS 2024 Vacancy9000 +
Qualification Required10th Pass
Age Limit18-25 Years For MTS
18-27 years For Havaldar
Application ModeOnline
Documents RequiredAadhaar Card,
Domicile,
Qualification Certificate,
Signature,
photograph
SSC Websitessc.gov.in
Join WhatsApp group click here
join Telegram groupclick here

SSC MTS Notification 2024 Post name

कर्मचारी चयन आयोग SSC MTS हवलदार (CBIC & CBN) और मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) के पद के लिए हर साल बड़ी संख्या में रिक्तियों की भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन किया जाता है।
SSC MTS में निम्नलिखित पदों पर भर्ती की जायेगी।

  • हवलदार havaldar
  • दफ्तरी daftary
  • चपरासी Peon
  • जूनियर गेस्टेटनर ऑपरेटर Junior Gestetner Operator
  • जमादार Jamadar
  • सफ़ाईवाला Safaiwala
  • चौकीदार Chowkidar
  • माली Mali

SSC MTS Notification 2024 Important Dates

कर्मचारी चयन आयोग जल्द ही SSC MTS अधिसूचना 2024 अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जानकारी प्रदान करेगा। निम्नलिखित सारणी में कुछ महत्वपूर्ण तारीखों को देखे।
जब नोटिफिकेशन प्राप्त होने पर हम निम्न सारणी में अपडेट कर देंगे।

SSC MTS Recruitment 2024 Apply online date

Online Registration Start27 June 2024
Last date Registration31- july -2024
Last date PaymentTo be Announced
SSC MTS Notification27 June 2024
Last date offline ChallanTo be Announced
Exam dateOct -Nov, 2024
Admit Card dateTo be Announced

SSC MTS 2024 Vacancy detail

SSC MTS 2024 Vacancy

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) रिक्त पदों के बारे में नोटिफिकेशन जारी करने के बाद ही खुलासा करेगा। पिछले साल MTS और हवलदार के कुल 9000+ पदों पर भर्ती का आयोजन किया था। इस वर्ष रिक्त पदों की संख्या में वृद्धि होने के सम्भावना है। रिक्त पदों की संख्या की घोषणा होने पर अपडेट करेंगे।

Name of the RegionSSC MTS & Havaldar Vacancy
NRTo Be Announced
ERTo Be Announced
MPRTo Be Announced
SRTo Be Announced
KKRTo Be Announced
NWRTo Be Announced
CRTo Be Announced
NERTo Be Announced
WRTo Be Announced
TotalTo Be Announced

SSC MTS notification 2024 Selection Process

What is the selection process for SSC MTS 2024?

Computer Based Exam Online
PET/PST (Only Havaldar post)
Documents Verification

SSC MTS notification 2024 Application Fees

पदों के आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की श्रेणी के अनुसार शुल्क का भुगतान करना होता है। हर श्रेणी का आवेदन शुल्क अलग अलग है। महिला उमीदवारो को छूट दी गयी है।

What is the fee for SSC MTS form?

categoryFees
GEN100
OBC100
EWS100
SCNA
STNA
PWDNA

SSC MTS 2024 Eligibility Criteria

SSC MTS 2024 में आवेदन करने से पहले कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा प्रस्तावित पदों के लिए एसएससी एमटीएस पात्रता मानदंड 2024 को पूरा करना आवश्यक है। उम्मीदवार एसएससी एमटीएस परीक्षा के लिए शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा आदि मानदडों को पूरा करना होता है।

Nationality:

SSC MTS eligibility criteria 2024

SSC MTS का पात्र होने के लिए, एक उम्मीदवार की राष्ट्रीयता निम्नलिखित होनी चाहिए।
A citizen of India
A subject of Nepal
A subject of Bhutan
1 जनवरी, 1962 से पहले एक तिब्बती शरणार्थी जो स्थायी निवास के इरादे से भारत आया था।
भारतीय मूल का व्यक्ति जो भारत में स्थायी निवास के इरादे से पाकिस्तान, श्रीलंका,
युगांडा, जाम्बिया, ज़ैरे, बर्मा, केन्या, मलावी, तंजानिया, इथियोपिया या वियतनाम से आया हो।

Age Limit:

SSC MTS age limit 2024

राजस्व विभाग के तहत एमटीएस और हवलदार (CBN) के पदों के लिए आयु सीमा 18 से 25 वर्ष तथा हवलदार (CBIC) और कुछ MTS की पोस्ट के पदों के लिए आयु सीमा 18 से 27 वर्ष है। आरक्षित श्रेणियों के उम्मीदवार ऊपरी आयु सीमा में छूट का लाभ उठा सकते है।

Age Relaxation:

Age Relaxation
Age Relaxation

आवेदकों को ऊपरी आयु सीमा में उनकी श्रेणियों के अनुसार कुछ छूट दी गयी है। निम्नलिखित सारणी में आयु सीमा में छूट का वर्णन है। आयु सीमा में अधिक जानकारी के लिए SSC MTS की अधिसूचना 2024 को देखे।

CategoryRelaxation
OBC3
SC/ST5
PwD (Unreserved)10
PwD (OBC)13
PwD (SC/ ST)15
Ex-Servicemen (ESM)03

Education Qualification:

What is the highest education qualification for SSC MTS?

उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त बोर्ड से माध्यमिक (10वीं पास) या समकक्ष परीक्षा पास होना चाहिए।
आवेदन की अंतिम तिथि से पहले उम्मीदवार पास नहीं होता तो वह आवेदन करने के लिए योग्य नहीं है।

Apply Online Click Here
Notification Click Here
Admit Card Click Here
Official Website Click Here

Read Also join Indian Army Sports Quota Vacancy 2024 In Hindi

Frequently Asked Questions (FAQ):

एमटीएस रिक्ति 2024 की अंतिम तिथि क्या है?
What is the last date for MTS vacancy 2024?

कर्मचारी चयन आयोग द्वारा जारी किये गए एसएससी कैलेंडर 2024 25 के अनुसार MTS के आवेदन की अंतिम तिथि 31 जुलाई है।

एमटीएस वेतन क्या है?
What is the MTS salary?

कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आधिकारिक घोषणा में एसएससी एमटीएस वेतन 2024 के बारे में वर्णन किया गया है। 7वें वेतन आयोग के अनुसार एसएससी एमटीएस पदों के लिए 18,000 से रु. 22,000 प्रति माह वेतन दिया जायेगा।

क्या एमटीएस महिलाओं के लिए अच्छा है?
Is MTS good for females?

कर्मचारी चयन आयोग महिलाओ के लिए अलग अलग विभागों में भर्ती का आयोजन करता है और अच्छी सैलरी के साथ सुविधाएँ भी देता है। एसएससी हर साल 10वीं पास, 12वीं पास और स्नातक पास करने वाले उम्मीदवारों के लिए ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन करता है।

क्या एमटीएस में टाइपिंग टेस्ट होता है?
Does MTS have typing test?

एसएससी एमटीएस 2024 परीक्षा पैटर्न के अनुसार, SSC MTS के किसी भी चरण में कोई टाइपिंग टेस्ट नहीं है।

एमटीएस नौकरी क्या है?
What is an MTS job?

एसएससी एमटीएस के पदों पर चयनित उम्मीदवारों को अपने विभाग के अंदर उच्च अधिकारियो की सहायता के लिए भर्ती किया जाता है इन विभगों में कई तरह के कार्य होते है जैसे कंप्यूटर पर सहायता करना, कूरियर डिलीवरी, डायरी, डिस्पैच आदि में सहायता करना, विभाग के भीतर फाइलें और अन्य कागजात ले जाना आदि।

See More:
SSC GD New Vacancy 2024-25: अभी जाने आवेदन प्रक्रिया, आयु सीमा, शैक्षणिक योग्यता और रिक्तियाँ
SSC GD Syllabus 2025: अभी देखे एसएससी जीडी सिलेबस और पात्रता
IBPS RRB Clerk 2024 Notification: जाने कब होंगे आवेदन और परीक्षा? जाने मह्त्वपूर्ण बिन्दुओ को

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top