naukari 365

SSC MTS Syllabus 2025 PDF In Hindi SSC MTS Exam Pattern 2025

SSC MTS Syllabus 2025 PDF In Hindi: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा बहुत ही जल्द SSC MTS 2025 का नोटिफिकेशन अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी करने की सम्भावना है। SSC कलेंडर के अनुसार SSC MTS की परीक्षा Sep. – Oct. 2025 तक आयोजित की जायेगी। उम्मीदवारों को SSC MTS का परीक्षा पैटर्न और पाठ्यक्रम के बारे में जाना बहुत महत्वपूर्ण है। उम्मीदवारों को परीक्षा की प्रभावी तैयारी करने के लिए अच्छी योजना बनानी होगी जिससे एग्जाम को पास करने में मदद मिले। हम इस लेख में परीक्षा पैटर्न और पाठ्यक्रम के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान करेंगे।

पिछली SSC MTS अधिसूचना से परीक्षा पैटर्न और पाठ्यक्रम नीचे उल्लिखित है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है की परीक्षा पैटर्न और पाठ्यक्रम की अधिक जानकारी के लिए आगामी अधिसूचना देखे। SSC द्वारा बहुत ही कम पाठ्यक्रम में बदलाव किया जाता है।

SSC MTS Syllabus 2025 PDF in Hindi

What is the MTS syllabus 2025?

जो उम्मीदवार SSC MTS 2025 के लिए आवेदन करेंगे, उन्हें SSC MTS 2025 सिलेबस, परीक्षा की तैयारी करने के लिए महत्वपूर्ण मदद करेगा। इस पाठ्यक्रम को मुख्य रूप से चार खंडो में बांटा गया है। संख्यात्मक योग्यता (Numerical Aptitude), तर्क क्षमता (Reasoning Ability), सामान्य जागरूकता (General Awareness) और अंग्रेजी भाषा (English Language) आदि।

SSC MTS Syllabus 2025 Overview

SSC MTS Syllabus 2025 निम्नलिखित सारणी में अवलोकन दिया गया है। यदि आप SSC MTS परीक्षा की तैयारी कर रहे हो तो आपको यह लेख अच्छी तरह से पढ़ना चाहिए और रणनीति बनाकर अच्छी तयारी कर सकते है।

Exam NameSSC MTS and Havaldar 2025 Exam
Exam ConductSSC
Exam LevelNational
VacanciesTo Be Notified
Last Date to Apply26 July 2025
Application Fee100 रूपये
Exam ModeComputer Based Online
Exam Duration90 minutes
Exam LanguageHindi, English and 13 regional languages
Exam EligibilityClass Xth pass
Age LimitLower Age limit – 18 years
Upper Age limit – 25 years,
Upper Age Limit – 27 years for Havaldar post
Selection ProcessCBE (Online)
PET/PST (Qualifying only)
Apply OnlineClick Here
Official Websitehttp://ssc.nic.in/
join Telegram groupclick here
Join WhatsApp group click here

Read Also: Latest SSC CGL Syllabus 2025 PDF in Hindi Tier 1, Tier 2 and tier 3 new exam pattern pdf download

SSC MTS 2025 Exam Pattern

SSC MTS परीक्षा 15 रीजनल भाषाओं में कंप्यूटर आधारित टेस्ट है। इस परीक्षा में दो सत्र शामिल है: सत्र I और सत्र II । किसी भी सत्र में विफलता होने पर अयोग्यता होगी। SSC MTS परीक्षा के सत्र I में नकारात्मक अंकन नहीं है जबकि सत्र II में प्रत्येक गलत उत्तर देने पर 1 अंक की कटौती की जायेगी। दृष्टिबाधित उम्मीदवारों को अधिक समय प्राप्त होता है।

No. of Questions90
Max. Marks270
Negative MarkingSession 1- No negative marking
Session 2- 1 mark
Total TimeSession 1 – 45 min.
Session 2 -45 min.

SSC MTS 2025 Exam Pattern Session 1

SSC MTS Syllabus in Hindi

SubjectNo. Of QuestionsMarks
Numerical and Mathematical Ability2060
Reasoning Ability and Problem-Solving2060
Total40120

SSC MTS 2025 Exam Pattern Session 2

SubjectNo. Of QuestionsMarks
General Awareness2060
English Language2060
Total40120

SSC MTS Syllabus 2025 for Paper-1

SSC ने पिछले साल से आयोजित SSC MTS 2025 परीक्षा का एक नया प्रारूप है। परीक्षा में अब कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBE) होगी और अब टियर-2 परीक्षा नहीं होगी। इसके अलावा आयोग ने SSC MTS पाठ्यक्रम में बदलाव किया है जिसे अब दो सत्रों में बांटा गया है।

Read Also: SSC ASO Vacancy 2025 Apply Online, Notification, Eligibility, Important Dates

SSC MTS Syllabus 2025 Paper 1

SSC MTS Syllabus 2025 for Numerical Aptitude

Integers and Whole Numbers पूर्णांक और पूर्ण संख्याएँ
Decimals and Fractions दशमलव और भिन्न
LCM and HCF एलसीएम और एचसीएफ
Fundamental Arithmetic Operations मौलिक अंकगणितीय संक्रियाएँ
Relationship between numbers संख्याओं के बीच संबंध
Percentage प्रतिशत
BODMAS बोडमास
Work and Time काम और समय
Ratio and Proportions अनुपात और अनुपात
Profit and Loss लाभ और हानि
Discount छूट
Direct and inverse Proportions प्रत्यक्ष और व्युत्क्रम अनुपात
Averages औसत
Simple Interest साधारण ब्याज
Interpretation of simple सरल की व्याख्या
Graphs and Data ग्राफ़ और डेटा
Area and Perimeter of Basic Geometric Figures
बुनियादी ज्यामितीय आकृतियों का क्षेत्रफल और परिधि
Distance and Time दूरी और समय
Lines and Angles रेखाएँ और कोण
Square and Square roots etc वर्ग और वर्गमूल आदि।

SSC MTS Syllabus 2025 for Reasoning Ability

Number & Alphabetical Series संख्या एवं वर्णमाला क्रम
Analogy समानता
Coding-Decoding कोडिंग-डिकोडिंग
Syllogism युक्तिवाक्य
Odd one Out असंगत छांटना
Ranking श्रेणी
Directions Sense दिशा बोध
Blood Relation खून का रिश्ता
Matrix आव्यूह
Paper Folding & Cutting कागज मोड़ना और काटना
Mirror Image दर्पण छवि
Embedded or Completing the Image
छवि को एम्बेड करना या पूरा करना
Counting Figure गिनती का चित्र
Words order according to the dictionary
शब्दकोष के अनुसार शब्दों का क्रम
Mathematical Calculations गणितीय गणना

SSC MTS Syllabus 2025 for English

Spot the error
Synonyms
Fill in the blanks
Spelling/detecting mis-spelt words
Antonyms
One word substitution
Idioms and Phrases
Comprehension Passage
Improvement of sentences

SSC MTS Syllabus 2025 for General Awareness

Indian Constitution भारतीय संविधान
History and Culture इतिहास और संस्कृति
Award-Winning Books पुरस्कार विजेता पुस्तकें
Economy and Polity अर्थव्यवस्था और राजनीति
Awards and Honors अर्थव्यवस्था और राजनीति
Important Financial अर्थव्यवस्था और राजनीति
Current Affairs, Science Inventions & Discoveries
समसामयिक मामले, विज्ञान आविष्कार और खोजें

Physical Standard Test for SSC Havaldar Posts

SSC MTS Notification 2025 में उल्लिखित CBIC और CBN में हवलदार पद के लिए PST के मानदंड नीचे दिए गए हैं।

What is the physical efficiency test in SSC MTS?

ParticularsMaleFemale
Height157.5 cm152 cm
Chest76 cm (unexpanded)
Minimum expansion: 5 cm
Weight48 Kg

ऊंचाई में छूट
गढ़वालियों, गोरखाओं, असमिया और अनुसूचित जनजातियों के सदस्यों को 5 सेमी की छूट
गढ़वालियों, गोरखाओं असमिया और अनुसूचित जनजातियों के सदस्यों को 2.5 सेमी की छूट
वजन में छूट
गढ़वाली, गोरखा, असमिया और अनुसूचित जनजाति के सदस्यों के मामले में 2 किलोग्राम की छूट

SSC MTS Syllabus 2025 PDF Download In Hindi

Apply OnlineClick Here
WhatsApp GroupJoin
Telegram GroupJoin
Official WebsiteClick Here

Frequently Asked Questions (FAQ):

एसएससी एमटीएस पाठ्यक्रम 2025 क्या है?
What is the SSC MTS syllabus 2025?

कर्मचारी चयन आयोग ने SSC MTS पाठ्यक्रम को चार मुख्य भागो में बांटा गया है: संख्यात्मक योग्यता, तर्क क्षमता, अंग्रेजी भाषा और सामान्य जागरूकता।

एसएससी एमटीएस 2025 की तैयारी कैसे करें?
How to prepare for SSC MTS 2025?

विषयो को प्राथमिकता अपनी क्षमता और वेटेज के आधार पर देनी चाहिए। पिछले साल के प्रश्न पत्रों को हल करने में समय देना चाहिए। ज्यादा से ज्यादा मॉक टेस्ट देने चाहिए। प्रश्नो को हल करने के बाद अच्छे से समझना चाहिए।

क्या एसएससी एमटीएस 2025 में टियर 2 है?
Is there tier 2 in SSC MTS 2025?

सभी उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि SSC ने 2022 में SSC MTS का परीक्षा पैटर्न बदल दिया था। आयोग ने 2022 के बाद टियर 2 परीक्षा को चयन प्रकिया से हटा दिया। अब केवल एक ही ऑनलाइन परीक्षा है।

2025 में एमटीएस का पेपर कब होगा?
When will MTS paper be held in 2025?

कर्मचारी चयन आयोग ने एसएससी कलेण्डर में SSC MTS परीक्षा की सुचना दी है जो Sep. Oct. 2025 में आयोजित करने की सम्भावना है। उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन के बाद परीक्षा के लिए लगभग एक महीने का समय दिया जाएगा।

एमटीएस के लिए कितनी हाइट चाहिए?
What is the height required for MTS?

एसएससी एमटीएस के फिजिकल के लिए जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों की न्यूनतम लम्बाई 157.5 सेमी तथा एससी/एसटी के उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम लम्बाई 152 सेमी होनी चाहिए। सभी कैटेगरी के पुरुष उम्मीदवारों के लिए सीना बिना फुलाए 77 सेमी होना चाहिए तथा कम से कम 5 सेमी सीना फूलना चाहिए।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top