naukari 365

UPSC CMS Exam 2025 Apply Online: Union Public Service Commission (UPSC) के द्वारा Combined Medical Services के रिक्त पदों को भरने के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है | जो उम्मीदवार UPSC में चयनित होना चाहते है वे अभी से तैयारी शुरू कर दे| 705 रिक्त पदों के लिए अंतिम तिथि 11 Mar. 2025 से पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते है|

इस लेख में हम UPSC CMS Vacancy 2025 से सम्बंधित आवेदन तिथि, योग्यता और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी के बारे में विस्तृत वर्णन करेंगे| उम्मीदवार को सलाह है की आवेदन करने से पहले आधिकारिक नोटिफिकेशन जरुर देखे|

UPSC CMS Exam 2025 Overview

UPSC CMS Notification 2025 से सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारी का संक्षिप्त वर्णन निम्नलिखित सारणी में किया गया है|

OrganizationUnion Public Service Commission (UPSC)
Exam NameCombined Medical Services (CMS)
Advt. No.8/2025-CMS
Apply ModeOnline
Exam ModeOnline
Help Line No.011-23385271/011- 23381125/ 011-23098543
Total Vacancy705 Posts
Selection ProcessPrelims Exam
Mains Exam
Medical Exam
Interview
Document Verification
WhatsApp GroupJoin
Telegram GroupJoin
Official WebsiteClick Here

See Also: Uttar Pradesh UPPSC Various Posts 2025 Apply Online, Important Dates

UPSC Combined Medical Services Exam 2025 Important dates

UPSC Combined Medical Services Notification 2025 में दी गई महत्वपूर्ण तिथियों का वर्णन निम्नलिखित सारणी में दिया गया है| Organization द्वारा किसी तरह का बदलाव करने पर हम निम्नलिखित सारणी में अपडेट कर देंगे|

Form Start Date19 Feb. 2025
Form Last Date11 Mar. 2025 18:00
Correction Last Date18 Mar. 2025
Admit CardBefore Exam
Written ExamAs Per Schedule
ResultAs Per schedule
InterviewTo Be Announced

UPSC Combined Medical Services Exam 2025 Eligibility

UPSC Combined Medical Services Recruitment 2025 में आवेदन करना के लिए उम्मीदवार को UPSC द्वारा निर्धारित पात्रता मानदंडो को पूरा करना होगा जो निम्नलिखित है|

UPSC Combined Medical Services Exam 2025 Education Qualification

For admission to the examination a candidate should have passed the written and practical parts of the final M.B.B.S. Examination.

नोट: ऐसा अभ्यर्थी जिसने अभी तक अनिवार्य रोटेटिंग इंटर्नशिप पूरी नहीं की है, वह परीक्षा में प्रवेश के लिए शैक्षणिक रूप से पात्र है, लेकिन चयन होने पर उसे अनिवार्य रोटेटिंग इंटर्नशिप पूरी करने के बाद ही नियुक्त किया जाएगा।

UPSC Combined Medical Services Exam 2025 Age Limit

UPSC Combined Medical Services Notification 2025 में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की अधिकतम आयु 32 वर्ष होनी चाहिए| आयु की गणना 01 Aug. 2025 को आधार मानकर की जाएगी | आरक्षित वर्ग को उपरी आयु सीमा में छुट दी गई है|

Maximum Age32 Years
Age Calculation1 Aug. 2025

UPSC Combined Medical Services Vacancy 2025 Application Fees

CategoryForm Fees
SC/ ST/ PWBDNil
FemaleNil
Other Candidate200/-
Payment ModeOnline

UPSC Combined Medical Services Notification 2025 Vacancy

Post NameVacancy
Category-I
Medical Officers Grade in General Duty Medical Officers Sub-cadre of Central Health Service226
Category-II
Assistant Divisional Medical Officer in the Railways450
General Duty Medical Officer in New Delhi Municipal Council9
General duty Medical Officer Gr-II in Municipal Corporation of Delhi20
Total705

UPSC Combined Medical Services Vacancy 2025 Salary

Medical Officers Grade in General Duty Medical Officers Sub-cadre of Central Health Service

भारतीय रेलवे स्वास्थ्य सेवा में सहायक मंडल चिकित्सा अधिकारी का पद वेतन मैट्रिक्स के लेवल 10 में ग्रुप ‘ए’ जूनियर स्केल (56100-177500/- रुपये) में है और इसमें समय-समय पर लागू नियमों/आदेशों के अनुसार नॉन-प्रैक्टिसिंग भत्ता दिया जाता है।

Medical Officers Grade in General Duty Medical Officers Sub-cadre of Central Health Service

सीएचएस के चिकित्सा अधिकारी को स्वीकार्य वेतनमान वेतन मैट्रिक्स के लेवल-10 (56,100 रुपये से 1,77,500 रुपये) और एनपीए सरकार द्वारा समय-समय पर जारी आदेशों के अनुसार है|

General Duty Medical Officer in the New Delhi Municipal Council

जीडीएमओ वेतन मैट्रिक्स लेवल-11 रु.67700-208700/- में वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी के रूप में पदोन्नति के लिए पात्र होंगे, वेतन मैट्रिक्स लेवल-12 रु.78800-209200/- में वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी से मुख्य चिकित्सा अधिकारी के रूप में पदोन्नति के लिए पात्र होंगे, तथा वेतन मैट्रिक्स लेवल-13 रु.118500-214100/- में मुख्य चिकित्सा अधिकारी से मुख्य चिकित्सा अधिकारी (गैर-कार्यात्मक चयन ग्रेड) के रूप में पदोन्नति के लिए पात्र होंगे, तथा वेतन मैट्रिक्स लेवल-14 रु.144200-218200/- में वरिष्ठ प्रशासनिक ग्रेड के पद पर पदोन्नति के लिए पात्र होंगे।

General Duty Medical Officer Gr.II in Municipal Corporation of Delhi

7वें वेतन आयोग के अंतर्गत वेतन मैट्रिक्स के स्तर 10 में प्रथम सेल के न्यूनतम 56,100/- रुपये पर वेतन (पीबी-3 में पूर्व-संशोधित वेतनमान के अनुरूप 15600-39100+जीपी 5400/- रुपये) प्लस एनपीए और नियमानुसार अन्य स्वीकार्य भत्ते।

Read Also: Latest Vacancy 2025 Notification Apply online new vacancy 2025

Apply OnlineClick Here
Download NotificationClick Here
WhatsApp GroupJoin
TelegramJoin
Official WebsitesClick Here
UPSC CMS Exam 2025 Apply Online

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *