naukari 365

Uttarakhand Anganwadi Worker Vacancy 2025 Apply Online, notification, Eligibility, Important Dates

Uttarakhand Anganwadi Worker Vacancy 2025: Department of Women Empowerment and Child Development (WECD) के द्वारा Anganwadi Worker / Assistant के रिक्त पदों को भरने के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है| योग्य और इच्छुक उम्मीदवार जो Anganwadi Worker / Assistant में जॉब पाना चाहते है, वे अभी से तैयारी शुरू कर दे| ऑनलाइन आवेदन करने तिथि 31 Jan. 2025 निर्धारित है|

इस लेख में हम Uttarakhand Anganwadi Worker Vacancy 2025 Apply Online से सम्बंधित आवेदन तिथि, योग्यता, सैलरी और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी का विस्तार से वर्णन करेंगे| उम्मीदवार को सलाह है की आवेदन करने से पहले आधिकारिक नोटिफिकेशन जरुर देखे|

Uttarakhand Anganwadi Worker Vacancy 2025 Overview

Uttarakhand Anganwadi Worker Bharti 2025 Notification PDF से सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारी का संक्षिप्त वर्णन निम्नलिखित सारणी में दिया गया है|

OrganizationDepartment of Women Empowerment and Child Development (WECD)
Post NameAnganwadi Worker / Assistant
Total Vacancy
Apply ForOnly Female
Apply ModeOnline
Job LocationUttarakhand
Help Line Number76681 51041 (10:00 am- 4:00 pm)
SelectionDocument & Merit Base
WhatsApp GroupJoin
Telegram GroupJoin
Official WebsiteClick Here

Read Also: Uttarakhand Forest Guard Vacancy 2025 Notification, Eligibility, Important Dates, Salary

Uttarakhand Anganwadi Worker Vacancy 2025 Important Dates

उत्तराखंड आंगनवाड़ी कार्यकर्ता भर्ती 2025 में दी गई महत्वपूर्ण तिथियों का वर्णन निम्नलिखित सारणी में दिया गया है| Organization द्वारा किसी तरह का बदलाव करने पर हम निम्नलिखित सारणी में अपडेट कर देंगे|

Form Start Date02 Jan. 2025
Form Last Date31 Jan. 2025 05:00 PM

Uttarakhand Anganwadi Worker Notification 2025 Qualification

उत्तराखंड आंगनवाड़ी कार्यकर्ता भर्ती 2025 Apply Online में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को WECD के द्वारा निर्धारित पात्रता मानदंडो को पूरा करना होगा जो निम्नलिखित है|

See Also: Uttarakhand Technician Vacancy 2025 Apply Online, Notification, Eligibility, Important Dates

Uttarakhand Anganwadi Notification 2025 Education Qualification

उत्तराखंड सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त बोर्ड/ परिषद/ संस्थान से कम से कम इंटरमीडिएट या कोई अन्य समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण।

आवेदक उसी राजस्व जिले का निवासी होना चाहिए जिसमें आंगनवाड़ी केंद्र स्थापित किया गया है।

Uttarakhand Anganwadi Notification 2025 Age Limit

आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 वर्ष तथा अधिकतम आयु 35 वर्ष होनी चाहिए| आरक्षित वर्ग को उपरी आयु सीमा में छुट दी गई है| अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखे|

Minimum Age21 Years
Maximum Age35 Years
Age Calculation01 July 2024

Uttarakhand Anganwadi Requirement 2025 Application Fees

उत्तराखंड आंगनवाड़ी कार्यकर्ता भर्ती 2025 में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को कोई शुल्क नहीं देना है|

See Also: Latest Vacancy 2025 Notification Apply online new vacancy 2025

Apply OnlineClick Here
NotificationClick Here
Join WhatsApp GroupClick Here
Join Telegram GroupClick Here
Official WebsiteClick Here
Uttarakhand Anganwadi Worker Vacancy 2025

वरीयता

आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के पद के लिए

  • कार्यरत सहायिका
  • पूर्व में अनुभवी किंतु वर्तमान में सेवारत न हो ऐसी आंगनवाड़ी कार्यकर्ती
  • पूर्व में अनुभवी किंतु वर्तमान में सेवारत न हो ऐसी आंगनवाड़ी सहायिका
  • विधवा
  • तलाकशुदा

आंगनवाड़ी सहायिका

  • पूर्व में अनुभवी किंतु वर्तमान में सेवारत न हो ऐसी आंगनवाड़ी सहायिका
  • विधवा
  • तलाकशुदा

चयन से संबंधित अभिलेख : अभ्यर्थियों द्वारा निम्न अभिलेख अपलोड किए जाएँगे –
1 हाईस्कूल की अंकतालिका
2 इंटरमीडिएट की अंक तालिका
3 उपजिलाधिकारी द्वारा जारी स्थायी निवास प्रमाण पत्र
4 परिवार रजिस्टर की प्रति
5 पद आरक्षित होने की स्थिति में सक्षम स्तर द्वारा जारी जाती प्रमाण पत्र
6 स्नातक एवं परास्नातक की अंकतालिका (यदि लागू हो)
7 वरीयता श्रेणी संबंधित प्रमाण पत्र (जो भी लागू हो)

  1. कार्यरत सहायिका- बाल विकास परियोजना अधिकारी द्वारा जारी न्यूनतम एक वर्ष संतोषजनक सेवा विषयक अनुभव प्रमाण पत्र
  2. पूर्व आंगनवाड़ी कार्मिक हेतु- बाल विकास परियोजना अधिकारी द्वारा जारी न्यूनतम एक वर्ष संतोषजनक सेवा विषयक अनुभव एवं किसी अनुशासनिक कार्यवाही/कदाचार आदि के आधार पर सेवा से हटाए न जाने का प्रमाण पत्र
  3. विधवा – पति का मृत्यु प्रमाण पत्र
  4. तलाकशुदा – मा० न्यायालय द्वारा जारी तलाक़ के आदेश की प्रमाणित छायाप्रति

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top