naukari 365

Uttarakhand TET Exam Date 2025 Apply Online, Notification, Eligibility, Important Dates

Uttarakhand TET Exam Date 2025 Apply Online:  Uttarakhand Board of School Education (UBSE) TET भर्ती के आयोजन की तैयारी कर चूका है| यह परीक्षा प्राथमिक शिक्षक और उच्च प्राथमिक शिक्षक के रिक्त पदों को भरने के लिए आयोजित की जायेगी। जो बेरोजगार इस भर्ती में नौकरी पाने के लिए लम्बे समय से तैयारी कर रहे है, उनके पास अब सुनहरा अवसर है। Level 1 कक्षा 1 से 5 तक तथा Level 2 कक्षा 6 से 8 तक के टीचर के लिए है|

इस लेख में हम Uttarakhand TET Exam Date 2025 Notification से सम्बन्धित आवेदन तिथियाँ, योग्यता और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी के बारे में विस्तृत वर्णन करेंगे| आवेदन करने से पहले उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन जरुर देखे|

Uttarakhand TET Exam Date 2025 Overview

Uttarakhand TET Exam Date 2025 Apply Online
Uttarakhand TET Exam Date 2025 Apply Online

Uttarakhand TET Bharti 2025 Notification से सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारी का संक्षिप्त वर्णन निम्नलिखित सारणी में किया गया है|

Exam NameUttarakhand Teacher Eligibility Test
Exam OrganizationUttarakhand Board of School Education (UBSE)
Exam PurposeTeacher Eligibility Test
Apply ModeOnline
Exam TypeLevel 1 and Level 2 Paper
Exam ModeOffline
Telegram GroupJoin
SyllabusDownload
WhatsApp GroupJoin
WebsiteClick Here

Read Also: Railway Teacher Vacancy 2025 Apply Online, Notification, Eligibility, Important Dates

Uttarakhand Teacher Eligibility Test 2025 Important Dates

UTET Notification 2025 में दी गई महत्वपूर्ण तिथियों का वर्णन निम्नलिखित सारणी में दिया गया है| Organization द्वारा किसी तरह का बदलाव करने पर हम निम्नलिखित सारणी में अपडेट कर देंगे|

UTET 2025 NotificationTo Be Announced
Registration start dateTo Be Announced
Form Last dateTo Be Announced
Online Correction DateTo Be Announced
Admit CardBefore Exam
Exam DateTo Be Announced
Answer Key To Be Announced
Result DateAS Per Schedule

Uttarakhand Teacher Eligibility Test Notification 2025 Qualification

UTET Bharti 2025 Apply Online करने के लिए उम्मीदवार को UBSE द्वारा निर्धारित पात्रता मानदंडो को पूरा करना होगा जो निम्नलिखित है|

Uttarakhand TET Exam 2025 Education Qualification

UTET 2025 Eligibility For Paper-I (Class 1 to 5)

(i) न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ उच्चतर माध्यमिक (या इसके समकक्ष) एवं प्रारम्भिक शिक्षा शास्त्र में द्विवर्षीय डिप्लोमा (B.T.C./ D.El.Ed.),
या
न्यूनतम 45 प्रतिशत अंकों के साथ उच्चतर माध्यमिक (या इसके समकक्ष) एवं प्रारम्भिक शिक्षा शास्त्र में द्विवर्षीय डिप्लोमा (B.T.C./ D.El.Ed.), जो राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद् (मान्यता, मानक और क्रियाविधि) विनियम 2002 के अनुसार प्राप्त किया गया हो।
या
न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ उच्चतर माध्यमिक (या इसके समकक्ष) एवं 4 वर्षीय प्रारम्भिक शिक्षा शास्त्र में स्नातक (B.El.Ed.)।
या

न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ उच्चतर माध्यमिक (या इसके समकक्ष) एवं शिक्षा शास्त्र (विशेष शिक्षा) (D.ED.) में द्विवर्षीय डिप्लोमा ।
अथवा
स्नातक (अथवा इसके समकक्ष) तथा प्रारम्भिक शिक्षा में द्विवर्षीय डिप्लोमा (B.T.C./ DELED.)।
(ii) राजकीय प्राथमिक विद्यालयों में मानदेय पर कार्यरत ऐसे शिक्षामित्र जिन्होंने राज्य सरकार की अनुमति के पश्चात् इन्दिरा गाँधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) से दो वर्षीय डी०एल०एड० प्रशिक्षण उत्तीर्ण कर लिया है।

UTET 2025 Eligibility For Paper-2 (Class 6 to 8)

स्नातक (अथवा इसके समकक्ष) और प्रारम्भिक शिक्षा में द्विवर्षीय डिप्लोमा (B.T.C./ D.El.Ed.) उत्तीर्ण।
अथवा
न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक (अथवा इसके समकक्ष) एवं शिक्षाशास्त्र में एक वर्षीय स्नातक B.ED./L.T./ शिक्षा शास्त्री (केवल संस्थागत) उत्तीर्ण।
अथवा
न्यूनतम 45 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक (अथवा इसके समकक्ष) एवं शिक्षाशास्त्र में एक वर्षीय स्नातक B.ED./ L.T./ शिक्षा शास्त्री (केवल संस्थागत) जो इस सम्बन्ध में समय-समय पर जारी किये गये राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद् (मान्यता, मानदण्ड तथा क्रियाविधि) विनियमों के अनुसार प्राप्त किया गया हो।
अथवा
न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ उच्चतर माध्यमिक (अथवा इसके समकक्ष) एवं 4 वर्षीय प्रारम्भिक शिक्षा शास्त्र में स्नातक (B.El.Ed.)।
अथवा

न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ उच्चतर माध्यमिक (अथवा इसके समकक्ष) एवं 4 वर्षीय B.A/B.Sc.Ed or B.A.Ed/ B.Sc.Ed. ।
अथवा
न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक (अथवा इसके समकक्ष) तथा भारतीय पुनर्वास परिषद् (RCI) द्वारा मान्यता प्राप्त B.ED. (विशेष शिक्षा) उत्तीर्ण।
अथवा
न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों सहित स्नातक या स्नातकोत्तर तथा B.ED. उत्तीर्ण, परंतु यह कि स्नातक स्तर पर अंकों की न्यूनतम प्रतिशत की शर्त उन पदधारियों के मामले में लागू नहीं होगी जिन्होने शिक्षा में स्नातक अथवा प्राथमिक शिक्षा में स्नातक अथवा समतुल्य पाठ्यक्रम में 29 जुलाई 2011 से पहले दाखिला ले लिया था।

See More: KVS New Vacancy 2025 Notification, [15000+ Posts] KVS PGT, TGT, PRT Requirement 2025

Uttarakhand TET Exam Notification 2025 Age Limit

Uttarakhand TET Exam 2025 Apply Online के लिए उम्मीद्वार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु निर्धारित नहीं है|

Uttarakhand UTET Exam Notification 2025 Application Fees

CategoryPaper 1Paper 2Both Paper
GEN/ EWS/ OBC600/-600/-1000/-
SC/ ST300/-300/-500/-

Opportunity for Teacher Eligibility Test:-

  • अध्यापक पात्रता परीक्षा में कोई भी अभ्यर्थी एक या एक से अधिक बार सम्मिलित हो सकता है। इसके अतिरिक्त अध्यापक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थी अपने अंक सुधारने हेतु भी इस अध्यापक पात्रता परीक्षा में सम्मिलित हो सकता है।
  • अध्यापक पात्रता परीक्षा प्रमाण पत्र की वैधता अवधि आजीवन होगी।
  • अध्यापक पात्रता परीक्षा प्रत्येक वर्ष आयोजित की जाती है।
Apply OnlineClick Here
NotificationDownload
SyllabusDownload
Join Telegram GroupClick Here
Join WhatsApp GroupClick Here
Official WebsiteClick Here

UKTET Previous Years Question Paper Download Free

YearUKTET 1UKTET 2
2019DownloadDownload
2020DownloadDownload
2021DownloadDownload
2022DownloadDownload
2023DownloadDownload

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top