1999 में पाकिस्तान के खिलाफ ODI में सिर्फ़ एक रन बनाकर आउट हो गए अगला मैच खेलने के लिए डेढ़ साल तक इंतज़ार करना पड़ा। 

सहवाग ने अपने पहले 11 वनडे में मध्य क्रम में खेला अपने 12वें मैच में ओपनिंग की थी।

 छह भारतीय खिलाड़ियों को दंडित किया इस बजह से सहवाग पर अंपायर को धमकाने की कोशिश पर एक टेस्ट का प्रतिबंध लगाया था।

सहवाग मुल्तान में भारत के पहले और एकमात्र तिहरे शतक बनाने वाले खिलाड़ी बने उन्हें 'मुल्तान का सुल्तान' के नाम से जाना जाता है।

छक्का लगाकर अपना विकेट जोखिम में डालकर अपना तिहरा और दोहरा शतक पूरा किया।

सहवाग क्रीज पर नकारात्मक विचारो को  दूर करने के लिए भजन  या गीत गाते है।

सहवाग ने 2004 ने पाकिस्तान के तेज गेंदबाज राणा नावेद-उल-हसन की दो वैध गेंदों पर 21 रन बनाए थे।

सहवाग एकमात्र ऐसे बल्लेबाज है जो 90 190 और 290 रनो पर आउट हुए है

सहवाग ने 2004 में आरती अहलावत से विवाह किया था इनके दो बेटे आर्यवीर और वेदांत है। 

सबसे तेज तिहरा शतक लगाने का रिकॉर्ड सहवाग के नाम पर  है।